अल्लाह का शुक्र है ,राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमेन आबिद
कागज़ी के नेतृत्व ,निर्देशों पर कोटा सहित राजस्थान भर में ,, ,,,आपका
हिस्सा आपके दस्तरख्वान पर ,, के अभियान को कामयाबी के साथ पचास दिन पुरे
हो गए है ,,कोटा शहर के कर्फ्यूग्रस्त ,, गैर कर्फ्यूग्रस्त एरिये सहित
राजस्थान के ,अन्य दूसरे ज़िलों में घर में फंसे ,ज़रूरत मंदों की मदद ,
इफ्तियारी ,सहरी ,, नवरात्रा में ,फलाहारी की गंगा जमुनी तहज़ीब सहित खाने
के पैकेट , सब्ज़ियों के पैकेट ,, मास्क सेनेटाइज़ वितरण , घर घर सेनेटाइज़ेशन
,, सूखे राशन की वितरण व्यवस्था ,मददगार भामाशाहों की मदद से लगातार जारी
है ,,, आबिद कागज़ी ने राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग की पूरी टीम को इस कामयाबी
के लिए ऑन लाइन बैठक आयोजित कर भविष्य के लिए सुझाव भी लिए ,,आवश्यक
निर्देश भी दिए और खिदमत ऐ ख़ल्क़ की इस कामयाबी के लिए अल्लाह का शुक्रिया
,चार निफल शुक्राने की नमाज़ अदा करने के भी निर्देश दिए ,, आबिद कागज़ी ने
बताया के अल्लाह का करम , वाहे गुरु की कृपा ,, भगवान महावीर का आशीर्वाद
ही था ,जो राजस्थान भर के हर ज़िले में ,कोरोना संकट काल में जब कोई
एड्वाज़री तोड़ रहा है ,,कोई घर बैठकर अपनी जान बचाने के लिए दुआए कर रहा है
,ऐसे में अल्पसंख्यक विभाग का जांबाज़ कार्यकर्ता ,, अपनी जान की परवाह किये
बगैर ,परिवार वालों से अलग थलग होकर ,अल्पसंख्यक विभाग की रसोई में एक
बावर्ची बनकर ,,एक वितरक बनकर ,एक व्यवस्थापक बनकर , एक सेनेटाइजर ,, मास्क
वितरक बनकर ,, कोरोना योद्धा ,,के रूप में दिन रात ,भूखा प्यासा लगा है ,,
आबिद कागज़ी ने ऐसे कार्यकर्ताओं ,ऐसे अलग अलग ज़िलों के नेतृत्व की हौसला
अफ़ज़ाई करते हुए ,, कहा ,ऐसे अल्पसंख्यक विभाग के सभी जांबाज़ ,कोरोना
योद्धाओं का मेरा सलाम ,मेरा सेल्यूट है ,,, आबिद कागज़ी ने कहा ,, कोरोना
एक संकट है ,,लेकिन ऐसे वक़्त में ,,अल्पसंख्यक विभाग में कोरोना संकट मोचक
बनकर उभरा है ,, उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती
सोनिया गांधी शीर्ष नेतृत्व ,राहुल गांधी , प्रियंका गांधी ,, राजस्थान
प्रभारी अविनाश पांडेय ,, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम
,जावेद राजस्थान प्रभारी शमीम अल्वी ,, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत ,, उप मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ,, कोटा के दिग्गज
मंत्री शांति कुमार धारीवाल साहब की प्रेरणा उनके निर्देशों से ही यह सम्भव
हुआ है ,,, आबिद कागज़ी ने सभी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ,, सभी भामाशाह
दानवीरों का भी धन्यवाद अदा किया जो ,इस कोरोना संकट की घड़ी में राजस्थान
के हर ज़िले ,हर कस्बे में अल्पसंख्यक कोरोना वीरों को उन्होंने मदद दी ,और
हर ज़रूरतमंद के हिस्से का खाना उसके दस्तरख्वान पर हम लोग ,हमारी टीम
पहुंचाने में कामयाब रही,,, उन्होंने बताया के राजस्थान में पचास दिनों में
हर रोज़ सत्तर हज़ार खाने पैकेट ,,के अलावा इफ्तियारी ,सहरी किट ,राशन किट
वितरित किये जाते रहे है ,जो अब तक क़रीब पैंतीस लाख से भी ज़्यादा पैकेट
वितरण करने का रिकॉर्ड है ,अकेले कोटा में ढाई लाख खाने के पैकेट और
इफ्तियारी , सहरी किट वितरण का रिकॉर्ड है ,,, आबिद कागज़ी ने कहा ,,,मदद
का यह सिलसिला ,आप सभी लोगों की दुआओं से ,,आप लोगों की मदद से ,
इंशाअल्लाह , ईद तक जारी रखने का इरादा है ,,,अल्लाह से दुआ है ,,यह
सिलसिला तब तक जारी रहे ,अल्लाह मदद के असबाब पैदा करता रहे ,,, आबिद कागज़ी
ने इस मामले में कार्यकारी अध्यक्ष इमरान कुरैशी के कार्यों की भी सराहना
की ,सभी पूर्व पदाधिकारियों ,समाजसेवकों ,नयी टीम के जुड़े कोरोना वीरों को
उन्होंने एक बार फिर दिल से मुबारक़बाद देते हुए कहा ,, अल्लाह ,वाहे गुरु
,महावीर स्वामी खिदमत का यह काम हर किसी को नहीं देते ,खिदमत ऐ ख़ल्क़ का यह
काम तो सिर्फ ,वोह नसीब वाला ही कर सकता है ,जिसे अल्लाह तौफ़ीक़ देता है
,हिम्मत देता है ,,,, जो हमारे अल्पसंख्यक कोरोना वीरों की टीम को अल्लाह
ने हिम्मत ,और इज़्ज़त बख्शी है ,भामाशाह मददगारों के दिमाग में मदद का जज़्बा
पैदा किया है ,, आबिद कागज़ी ने कोटा में लगातार कंट्रोल रूम व्यवस्था
,,लोगों की पास बनाने की व्यवस्था से लेकर ,राशन सप्लाई ,, खाने के पैकेटों
का वितरण ,चिकित्सा सुविधाएं ,क़ानून व्यवस्था की समस्या सहित हर ज़रूरी
समस्या के प्रयास उनकी टीम के ज़रिये किये है ,यह सिलसिला लगातार जारी भी
रहेगा ,,,, आबिद कागज़ी ने ,, इफ्तार किट बांटने में और खाना बांटने में
मुख्य रूप से अल्पसंख्यक विभाग की टीम में मुख्य रूप से ,, एडवोकेट अख्तर
खान अकेला ,,साजिद जावेद सलीम खान, अब्दुल करीम खान, शाहबुद्दीन खान(बाबू),
अब्दुल अलीम खान,सलीम शेरी, हाजी उमरदिन रिजवी, इमरान खान, नाजिश खान
शेंकि, नासिर खान, जलील अंसारी, कामिल मोहम्मद, अलीम अड़डू, इरफान अंसारी,
जिया रहमान, अख्तर भाई, जाहिद कागज़ी,आरिफ खान,तौफीक खान जीशान खान, पिंटू
भाई एवं समस्त साथियो को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है ,,शुक्रिया अदा किया है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)