*नदीपार क्षेत्र में यूडीएच मंत्री श्री शांति धारिवाल के निर्देश पर बांटे गए 1400 भोजन के पैकेट !!*
*पूर्व नेताप्रतिपक्ष अनिल सुवालका का ऐतिहासिक कार्य आज अनवरत 50 वे दिन भी चालू है भोजनशाला !!*
कोटा आज दिनांक 14 मई 2020 गुरुवार नदी पार क्षेत्र में यूडीएच मंत्री श्री शांति धारीवाल एवं समाजसेवी अमित जी धारिवाल के निर्देश पर नदी पार क्षेत्र में विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में भोजन वितरण का कार्य आज लोक डाउन के बाद आज 50 वें दिन भी अनवरत जारी है नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका की अगुवाई में ऐतिहासिक रूप से पिछले 50 दिन से अनवरत भोजनशाला से लगभग 1300 पैकेट भोजन नाकाचुंगी चौराहे पर पुलिस चेकपोस्ट पर प्रतिदिन की भांति पुलिस कर्मियों को जरूरत मंद निराश्रित लोगो को बांटने के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे आज इस अवसर पर उपाध्यक्ष कपिल चतुर्वेदी,धर्मेंद्र सुवालका,गजेंद्र धाकड़,रमेश सेन,रामस्वरूप चाँदना,जितेंद्र मीणा,मनीष शर्मा,बजरंग लाल राठौर,प्रशांत हाड़ा टोनी,दीपक नागर,चंद्रशेखर सैनी,जीतू केवट,लटूर सैनी, लेखराज सैनी,सत्यनारायण खंडिया,दिनेश सुवालका,रूपेंद्र वशिष्ठ,मोहन मेघवाल,राज पंडित,दारा सिंह,मुरारी गौतम,मुकेश शर्मा,विजेंद्र सिंह,नरेंद्र सुवालका,मुकेश शर्मा,प्रशांत हाड़ा टोनी,दीपक केवट,गोलू शर्मा,लोकेश राठौर,सलीम कुरेशी,राज पंडित,दीपक धोबी,उमाशंकर सुमन,पवन सुवालका,कपिल सुवालका,कपिल रजवानीयां,महेंद्र वर्मा,आदि द्वारा लगातार भोजन वितरण में सहयोग किया जा रहा है ।।
*पूर्व नेताप्रतिपक्ष अनिल सुवालका का ऐतिहासिक कार्य आज अनवरत 50 वे दिन भी चालू है भोजनशाला !!*
कोटा आज दिनांक 14 मई 2020 गुरुवार नदी पार क्षेत्र में यूडीएच मंत्री श्री शांति धारीवाल एवं समाजसेवी अमित जी धारिवाल के निर्देश पर नदी पार क्षेत्र में विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में भोजन वितरण का कार्य आज लोक डाउन के बाद आज 50 वें दिन भी अनवरत जारी है नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका की अगुवाई में ऐतिहासिक रूप से पिछले 50 दिन से अनवरत भोजनशाला से लगभग 1300 पैकेट भोजन नाकाचुंगी चौराहे पर पुलिस चेकपोस्ट पर प्रतिदिन की भांति पुलिस कर्मियों को जरूरत मंद निराश्रित लोगो को बांटने के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे आज इस अवसर पर उपाध्यक्ष कपिल चतुर्वेदी,धर्मेंद्र सुवालका,गजेंद्र धाकड़,रमेश सेन,रामस्वरूप चाँदना,जितेंद्र मीणा,मनीष शर्मा,बजरंग लाल राठौर,प्रशांत हाड़ा टोनी,दीपक नागर,चंद्रशेखर सैनी,जीतू केवट,लटूर सैनी, लेखराज सैनी,सत्यनारायण खंडिया,दिनेश सुवालका,रूपेंद्र वशिष्ठ,मोहन मेघवाल,राज पंडित,दारा सिंह,मुरारी गौतम,मुकेश शर्मा,विजेंद्र सिंह,नरेंद्र सुवालका,मुकेश शर्मा,प्रशांत हाड़ा टोनी,दीपक केवट,गोलू शर्मा,लोकेश राठौर,सलीम कुरेशी,राज पंडित,दीपक धोबी,उमाशंकर सुमन,पवन सुवालका,कपिल सुवालका,कपिल रजवानीयां,महेंद्र वर्मा,आदि द्वारा लगातार भोजन वितरण में सहयोग किया जा रहा है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)