राजस्थान
अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय अध्यक्ष ,,नदीम जावेद राष्ट्रिय स्तर पर
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले साबित हुए
है ,,राष्ट्रिय स्तर पर नदीम जावेद के तेज़ तर्रार नेतृत्व में ,अल्पसंख्यक
विभाग की राष्ट्रिय कार्यकारिणी ,,प्रदेश और जिला इकाइयां सक्रिय भागीदारी
निभाकर कांग्रेस की योजनाओं के क्रियान्वयन ,कांग्रेस नेतृत्व के
निर्देशों पर , धरने ,प्रदर्शन ,रैलियों में अव्वल साबित हो रहे है ,,देश
के किसी भी कोंग्रेस के धरने प्रदर्शन पर ,रैलियों में नदीम जावेद के
निर्देश पर हज़ारों हज़ार की संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता पहुंचकर
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी है , नदीम जावेद गाँधी परिवार के
वफादार प्रमुख साथियों में से है ,,ज़मीनी हक़ीक़त से जुड़े नदीम जावेद को
राजनीती विरासत में मिली है ,इनके वालिद कांग्रेस में महाराष्ट्र सरकार में
मंत्री थे ,जबकि यह खुद छात्र कांग्रेस ऍन एस यू आई के राष्ट्रिय अध्यक्ष
रहे है ,इनके अध्यक्ष कार्यकाल में छात्रों के आन्दोलनों के ज़रिये कांग्रेस
मज़बूत हुई ,युवा वर्ग कांग्रेस से जुड़ा ,जबकि छात्र छात्रों में सकारात्मक
शैक्षणिक माहौल भी बनाया गया ,, इनके नेतृत्व में कई राज्यों ,,कई
महाविद्यालयों , विश्वविधयलयों में ऍन एस यू आई का नेतृत्व जीता है ,,नो
जवान लीडरशिप कांग्रेस के पक्ष में इन्होने तैयार की ,बेहतर राजनितिक
प्रबंधन , बेहतर व्यवस्थाएं ,,निर्भीक ,नीडर नेतृत्व ,, बहुमुखी प्रतिभाओं
के धनी ,,भाई नदीम जावेद की भाषण शैली में तार्किक तथ्य होते है ,यही वजह
है के इनके भाषण से ,रैलियों और कांग्रेस की सभाओं में आम लोगों में
कांग्रेस के पक्ष में ब्रेन वाश होता है ,, कांग्रेस के प्रति समर्थन का
भाव पैदा होता है ,भाजपा प्रतिपक्ष द्वारा पैदा की गयी भ्रांतियां दूर होती
है ,,,,देश भर में क़ौमी एकता के आइकॉन बने भाई नदीम जावेद , की प्रतिभा
को देखते हुए ,, श्रीमती सोनिया गाँधी ने उन्हें जौनपुर उत्तरप्रदेश
विधानसभा से विधायक का टिकिट दिया यह जौनपुर से विधायक बने ,और विधानसभा
में अपने क्षेत्र की समस्याओं को ज़िम्मेदारी से उठाया ,,भाजपा की कुनीतियों
का पर्दाफाश किया ,, नदीम जावेद के अल्पसंख्यक राष्ट्रिय नेतृत्व में
सोनिया गांधी ,प्रियंका गांधी ,राहुल गांधी की रैलियों की व्यवस्थाएं रहती
है ,जिसे यह बखूबी निर्वहन कर अपनी वफ़ादारी का सुबूत साबित करते रहे है
,,नदीम जावेद सोनिया गाँधी ,प्रियंका गाँधी ,,राहुल गाँधी के पारिवारिक
सदस्य की तरह वफादार ,ज़िम्मदार ,जवाबदार साथी है , कांग्रेस के पक्ष में
नदीम जावेद के नेतृत्व में सैकड़ों रैलियां ,धरने प्रदर्शन ,गिरफ्तारी
आंदोलन हुए है ,,हाल ही में देश भर में कोरोना संकट है ,ऐसे में अल्पसंख्यक
बस्तियों सहित दलित ,गरीब बस्तियों में कई दिक़्क़ते है ,नदीम जावेद ने
राष्ट्रिय अध्यक्ष के नाते ,देश भर की प्रदेश इकाइयों को इस मामले में
सक्रिय सेवादार होने के निर्देश दिये ,अल्लाह का शुक्र है ,के नदीम जावेद
की एक आवाज़ पर देश भर की अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश इकाइयां सक्रिय हुई और
गली गली ,बस्तियां बस्तियाँ ,मोहल्ले मोहल्ले अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने
हज़ारों हज़ार खाने के पैकेट रोज़ ज़रूरतमंदों को चिन्हित कर भिजवाना शुरू
किये ,,सनेटाइज़र्स ,मास्क भिजवाए ,,ज़रूरत पढ़ने पर कपड़े ,चिकित्सा सुविधाये
,,पास व्यवस्थाओं में मददगार बने ,नदीम जावेद के नेतृत्व में जहां एक तरफ
लोकडाउन के वक़्त ,नवरात्रा में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने व्रत रखने वाले
हिन्दू भाइयों के लिए फलाहार की व्यवस्थाएं करवाई तो मुस्लिम समाज के रमज़ान
के लिए इफ्तियारी ,, सहरी के कीटों की व्यवस्था करवाया ,नदीम जावेद के
निर्देशों पर साठ दिन से लगातार खिदमत का काम जारी ,है ,एक सर्वेक्षण के
मुताबिक़ ,नदीम जावेद निर्देशों पर ,भारत के हर हिस्से में पचास लाख खाने
के पैकेट प्रतिदिन वितरित होते रहे है , जबकि हर राज्य में लाखों रूपये के
सूखे राशन के किट वितरित हुए है ,,करोड़ों करोड़ रूपये की अल्पसंख्यक
बस्तियों ,दलित बस्तियों ,गरीबों की बस्तियों हिन्दू समाज के ज़रूरतमन्द भाइ
बहनों की बस्तियों में , नदीम जावेद के नेतृत्व में प्रदेश इकाइयों के
अध्यक्ष ,जिला इकाइयों के अध्यक्ष अपने स्तर पर खुद के पास से ,रिश्तेदार ,
मिलने वालों के सहयोग से कर चुके है ,जो अपने आप में एक बहुत बढ़ी मदद का
विश्व रिकॉर्ड है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)