आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मई 2020

आओ हम भी ऐसी यादगार नायाब ईद मनाये ,हमारी ईद की खुशियों में गरीब भी हो , ज़रूरत मंद भी हो शामिल ,आओ हम मिलकर ऐसी ईद मनाये ,,,

आओ हम भी ऐसी यादगार नायाब ईद मनाये ,हमारी ईद की खुशियों में गरीब भी हो , ज़रूरत मंद भी हो शामिल ,आओ हम मिलकर ऐसी ईद मनाये ,,,, जी हाँ दोस्तों यह नारा दिया है ,,राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमेन आबिद कागज़ी ने ,,कागज़ी ने राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ,पूर्व पदाधिकारियों ,,आम लोगों से आह्वान किया है के खुशियां तो हमारे पास बहुत है , लेकिन इन खुशियों को बांटने से यह खुशियां हमारे लिये बढ़ती भी बहुत है ,, आबिद कागज़ी ने सभी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को ,,अपने अपने क्षेत्रों में ,कोरोना संक्रमण के दोरान खासकर रमज़ानों में इफ्तियार ,सहरी में अपने भाइयों को शामिल कर जो जज़्बा दिखाया है ,उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों ,मददगारों को मेरा सेल्यूट मेरा सलाम है , आबिद कागज़ी ने कहा ,आप अपने अपने क्षेत्रों में , अलग अलग बस्तियों में अपने ऐसे भाई ,ऐसी बहनों को तलाशे और सोमवार 25 जुलाई को इंशाअल्लाह ईद की खुशियां तय है ,ऐसे में इन खुशियों को इन लोगों के साथ ,,आज अरफ़े के शाम ,, ईदी के किट के साथ ,,ईद की खुशियां बांटे ,,,आबिद कागज़ी ने कहा यक़ीन इफ्तियारी , सहरी के किट ऐसे भाई ,बहनों के पास पहुँचाने का सवाब ,ख़ुशी का अहसास अलग ही था , लेकिन अब हमारी ऐसे सभी लोगों को ईद की खुशियों में शामिल करने की चुनौती की आज़माइश की बारी है ,आबिद कागज़ी ने अपनी टीम को निर्देश देते हुए कहा ,,वक़्त निकल जाएगा , मदद का यह सिलसिला ,अपनों के साथ ईद की खुशियां बाँटने का यह जश्न , यह अहसास यादगार बन जाएगा , आबिद कागज़ी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा ,माशा अल्लाह यह खिदमत ऐ ख़ल्क़ का जज़्बा ही है जो राजस्थान भर में हर रोज़ 70 से 80 हज़ार खाने के पैकेट ज़रूरतमंदों तक पहुंचाए जाते रहे ,,राशन किट पहुंचवाये ,हरी सब्ज़ियां , ज़रूरत के सामान ,सहरी ,इफ्तियारी किट पहुंचवाये ,अब , ईद के किट की बारी है ,इंशाअल्लाह यह जज़्बा ऐ खिदम ऐ ख़ल्क़ क़ायम रहे ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...