आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अप्रैल 2020

समाजसेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने एम बी एस चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड

समाजसेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने एम बी एस चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड , आई एल आई आउट डोर में मरीजो के लिये शुद्ध पानी के कैंपर उपलब्ध करवाए और डॉ सैनी की पहल पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने , *ई एस आई चिकित्सालय के बाहर आज चौथे दिन भी 700 आमजन को सोशल डिस्टेंसिनग का ध्यान रख निषुल्क भोजन उपलब्ध* करवाया एवम *खंड गांवड़ी में 100 पैकेट भोजन वितरण किया*
====================
1. एम बी एस चिकित्सालय के अधीक्षक श्रीमान डॉ नवीन सक्सेना की पहल पर समाज सेवी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने एम बी एस चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड व इन्फ्लूएंजा लाइक इन्फेक्शन ओ पी डी में मरीजो हेतु पिछले 2 दिन से शुद्ध पानी के कैंपर उपलब्ध करवाए गए पानी के कैंपर निरंतर उपलब्ध करवाए जाएंगे इस कार्य मे वैभव सैनी देख रहे है
2 ई एस आई चिकित्सालय के बाहर एवम गांवड़ी में डॉ. दुर्गाशंकर सैनी सामाजिक कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष आई एम ए की पहल पर आज चौथे दिन 700 जरूरत आमजन को भोजन को गर्म भोजन सोशल डिस्टेंसिनग हेतु गोले बनाकर वितरण किया इस प्रकार खंड गावंडी में घर घर जाकर 100 पैकेट का वितरण किया
इस पुण्य कार्य मे डॉ दुर्गा शंकर सैनी के सानिध्य में मुख्य हलवाई का कार्य नारायण गुर्जर ,अंशदान भवानी शंकर टांक , राजू धोबी फुर सिंह गुर्जर झाला जी,राकेश नागर जोरा सिंह जी शिवालाल वी के शर्मा बबलू ,राजू रोबिन भाई आदि के सहयोग से वितरण किया
इस वितरण कार्यक्रम में वैभव सैनी ने विज्ञान नगर व संजय समीर ने गावड़ी में घर घर वितरण सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख वितरण किया
डॉ. दुर्गा शंकर जी की पहल पर भोजन वितरण कार्यक्रम निरंतर सभी के विशेष सहयोग व अंशदान से निरंतर जारी रहेगा *पिछले 3 दिन में 25 00* से अधिक को गर्म भोजन उपलब्ध करवाया गया है
3 इसी प्रकार पिछले 5 दिन में दूरभाष पर सेकड़ो मरीजो का सलाह और *इमरजेंसी मरीजो* को अन्य प्राइवेट चिकित्सालयो में ई एस आई योजना के माध्यम से निषुल्क इलाज में सहयोग दिया
डॉ दुर्गा शंकर सैनी
समाजसेवी
प्रदेश उपाध्यक्ष आई एम ए
वैभव सैनी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...