अल्लाह का शुक्र है ,,माशाअल्लाह ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,अल्पसंख्यक विभाग
 के चेयरमेन आबिद कागज़ी के नेतृत्व में अल्लाह के करम से ,,,कोरोना महामारी
 से ग्रसित ,पीड़ित ,परेशान लोगों की मदद का एक माह पूरा हो गया ,,आबिद 
कागज़ी ने पूरी लगन , महनत , निष्पक्ष ,निर्विवाद तरीके से ,,सभी वर्ग ,सभी 
धर्मों के ज़रूरतमन्द लोगों की मदद के इस कामयाब सिलसिला के लिए कोटा सहित 
राजस्थान के सभी व्यवस्थापकों ,,कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद दी है 
,,,अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर ,कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों के
 प्रयासों से ,राजस्थान भर के अलग अलग ज़िलों ,क़स्बों में ,इस एक माह ,के 
तीस दिनों में क़रीब पच्चीस लाख खाने के पैकेट और हज़ारो की संख्या में राशन 
सामग्री के किट वितरित किये जा चुके ,है जो अकेले कोटा शहर में ,,डेढ़ लाख 
से अधिक खाने के पैकेट ,वोह हज़ारों किराना सामग्री किट , हरी सब्ज़ियों के 
पैकेट हुए है ,,आबिद कागज़ी ने कहा यह सिलसिला ,,लगातार जारी रखते हुए , टीम
 के सभी साथियों की मदद से रमज़ान माह में और चुनौतीपूर्ण हो गया है ,इसके 
लिए खाने के पैकेट के साथ ,साथ,, रोज़ेदारों के लिए  इफ्तियार की सामग्री , 
 खजूर ,निम्बू शिकंजी ,पकोड़ी ,फ्रूट ,खजूर ,,सहरी की सामग्री भी अब वितरित 
करना शुरू कर दी गयी है ,,आबिद कागज़ी उनकी टीम ने अल्लाह से दुआ की है के 
अल्लाह ,इस बिमारी से सभी को महफूज़ रखना और जल्द से जल्द इस बीमारी से रुके
 रास्ते  खोलना ,लोगों को साहत्याब करना ,,सभी लोगों की परेशानियां दूर 
करना ,,,आबिद कागज़ी ने कहा , कोटा सहित राजस्थान भर में सभी ज़िलों ,क़स्बों 
में जब तक अल्लाह की तरह की यह परेशानी है ,सभी धर्म ,वर्ग के लोगों के लिए
 ,,बिना किसी भेदभाव के मदद का यह सिलसिला इंशाअल्लाह जारी रहेगा ,,अल्लाह 
सभी को इस मामले में कामयाबी की तौफ़ीक़ अता फरमाए ,और जल्द से जल्द इस 
परेशानी से सभी को महफूज़ करे ,,आबिद कागज़ी ने ,मदद के सिलसिले की इस 
कामयाबी के लिए सभी मददगारों ,,राजस्थान के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं 
,,खासकर कोटा की टीम में ,ऐडवोकेट अख्तर खान अकेला ,साजिद जावेद,, पूर्व 
पार्षद सलीम खान, अब्दुल करीम खान, शाहबुद्दीन खान(बाबू), अलीम खान, सलीम 
शेरी, नाजिश खान शेंकि, नासिर खान, जलील अंसारी, कामिल मोहम्मद, अलीम अड़डू,
 इरफान अंसारी, जिया रहमान, अख्तर भाई, पिंटू भाई एवं समस्त टीम को 
मुबारकबाद दी है ,, उनकी हौसला अफ़ज़ाई की है ,,आबिद कागज़ी ने इस मामले में 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलेट 
,,कोटा के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,,राष्ट्रिय अध्यक्ष  
श्रीमती  सोनिया गांधी ,,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय अध्यक्ष ,नदीम 
जावेद ,,प्रभारी शमीम अल्वी ,,कार्यकारी अध्यक्ष इमरान  कुरैशी ,कोटा शहर 
क़ाज़ी अनवार अहमद सहित सभी लोगों के मारगदर्शन के लिए भी धन्यवाद दिया है ,,
 ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)