आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अप्रैल 2020

कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवक ,,हाजी नसरुद्दीन घोसी ने ,,ज़रूरतमंदों की मदद का नायब तरीक़ा तैयार किया है

कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवक ,,हाजी नसरुद्दीन घोसी ने ,,ज़रूरतमंदों की मदद का नायब तरीक़ा तैयार किया है ,ताकि सुपात्र ज़रूरतमंद के पास तत्काल आवश्यक मदद पहुंच सके ,,,,हाजी नसरुद्दीन घोसी ने वर्तमान संकट के हालातों लोकडाउन में ,,,अपने क्षेत्र घोसी मोहल्ला ,गुमानपुरा कोटा सीमांकन के पूर्व पुराना वार्ड 39 के आस पड़ोस के लोगों की तत्काल राहतसामग्री पहुंचाकर मदद का मन बनाया और सर्वे कराकर ,ज़रूरतमन्दों को 800 किराना किट ,, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी से , वितरित ,करवाए ,,,,घोसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हाजी उमर भाई ने बताया कि ,हाजी नसरुद्दीन ने मोहल्ले में सर्वसमाज को मदद के लिए ,जब उनसे कहा तो उन्होंने वार्ड की सातों भाग संख्याओं के कर्मठ समाजसेवक ,,चुनाव के वक़्त इंचार्ज बने लोगों की बैठक बुलाई जिसमे हिन्दू ,मुस्लिम सभी समाज के लोग शामिल थे ,,हाजी उमर भाइ ने बताया के सभी ने सातों भाग संख्या में ज़रूरतमंदों की सूचि तैयार की ,और जो लोग सरकारी स्तर पर चालू राशनकार्डों से राशन ले चुके है ,उनके नाम उस सूचि में से हटाए ,,,साथ ही खास ज़रूरतमंदों की सूचि में सभी सात भाग संख्याओं में क़रीब 800 ज़रूरत मंद परिवार शामिल किये गए ,,इसकी पुष्ठि ,राशन डीलर से भी करवाई गयी ,,हाजी उमर ने बताया की ,सभी चयनित परिवारों को घर घर कूपन बटवाकर ,कूपन के पीछे अलग अलग समय अंकित ,कर उन्हें कोरोना एडवाइज़री के अनुसार ,,डिस्टेंस गोले बनाकर बुलाया गया ,,जिन्हे आज अलग अलग समय में बुलाकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमेन ,आबिद कागज़ी ,, अख्तर खान अकेला ,,,अब्दुल अलीम खान ,,संबंधित पुलिस बीट इंचार्ज ,क्षेत्रीय मंदिर के पंडित महाराज ,स्थानीय समाजसेवक ,सेवानिवृत अधिकारीयों से यह किट वितरित करवाए ,,,बातचीत के दौरान पता चला के घोसी मोहल्ले ,गुमानपुरा कोटा के हाजी नसरुद्दीन घोसी समयानुसार ज़रूरतमंदों की दिल खोल कर मदद करते है ,,इसके पूर्व ,उन्होंने अपने निजी खर्च से ,बिना किसी आर्थिक मदद , चंदेबाज़ी के ,,स्टेडियम पर 37 ज़रूरत मंद जोड़ो का निशुल्क विवाह रचाया ,,इस कार्यक्रम में अकेले हाजी नसरुद्दीन ने तीस लाख रूपये से भी अधिक खर्च कर जब ,कामयाबी हांसिल की तो सभी गरीब जोड़ों ने ,,निकाह क़ुबूल के बाद ,,इनकी खुशहाली ,,दयानतदारी,,कामयाबी , के लिए अल्लाह के दरबार में दुआओं के लिए हाथ उठा दिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी ने हाजी नसरद्दीन ,के इस सेवा भाव के लिए उनकी पीठ थपथाई और मुबारकबाद दी ,,,एडवोकेट ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Image may contain: Abid Kagzi and Hazi Umardin Rizvi Ghosi, people sitting and beard

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...