आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अप्रैल 2020

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ,राजस्थान के सभी ज़िलों , क़स्बों में लोकडाउन बढ़ाई गयी समयावधि ,तक हर ज़रूरतमंदो के पास खाने के पैकेट पहुंचाने का काम जारी रखेगा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ,राजस्थान के सभी ज़िलों , क़स्बों में लोकडाउन बढ़ाई गयी समयावधि ,तक हर ज़रूरतमंदो के पास खाने के पैकेट पहुंचाने का काम जारी रखेगा ,,,,प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया ,,आबिद कागज़ी ने बताया के इस संबंध में राजस्थान की सभी अल्पसंख्यक खिदमत ऐ ख़ल्क़ में लगी कमेटियों ,ज़िम्मेदारों को निर्देश जारी किये है ,,आबिद कागज़ी ने राजस्थान में अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को लगातार किये जा रहे ,,ज़रूरतमन्दों को खाना पहुंचाने के कार्यक्रम की सफलता पर ,उन्हें बधाई भी दी ,,,कोर कमेटी की बैठक में आजा ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,साजिद जावेद ,,अलीम खान ,,अब्दुल करीम खान ,सलीम खान ,,बाबू खान , अख्तर भाइ ,, कामिल खान ,अब्दुल अलीम अड्डू ,, सलीम शेरी ,, जिया भाई ,, जलील भाई ,सहित किए ज़िम्मेदार मौजूद थे ,,,बैठक की अध्यक्षता करते हुए आबिद कागज़ी ने कहा के प्रधानमंत्री द्वारा अशोक गहलोत सहित कई मुख्यमंत्रियों की माँग पर कोरोना वाइरस से बचाव के लिए 3 मई तक राष्ट्रव्यापी लोकडाउन का ऐलान किया ,है ,, जिसे शतप्रतिशत लागू करने की हमारी अपनी ज़िम्मेदारी है ,क्योंकि यह सब हमारे अपने बचाव के लिए है ,आबिद कागज़ी ने ,कहा के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ,,शांति कुमार धारीवाल इस मामले में राजस्थान में पूरी नज़र रखे हुए है ,जबकि अशोक गहलोत का मॉडिफाइ लोकडाउन आम जनता के सार्वजनिक हित में है ,जिसमे मज़दूर ,किसान , रोज़मर्रा कमाने वाले ज़रूरतमंदों सहित सभी लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं है ,,,आबिद कागज़ी ने वर्तमान हालातों में योजनबद्ध तरीके से सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ उनकी गिरफ्तारी और सख्त कार्यवाही मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सराहना की ,उन्होंने कहा ,की अशोक गहलोत ऐसे पहले मुख्यमंत्री है ,,जिन्होंने कोरोना वाइरस को किसी भी धर्म ,मज़हब से जोड़ने की कढ़ी आलोचना की है ,,और इसे करके भी दिखाया है ,,आबिद कागज़ी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में सभी ने सर्वससम्मति से लोकडाउन अवधि 3 मई तक यथावत ,ज़रूरतमंदों के लिए मांग के अनुसार खाने के पैकेट बनाकर भिजवाने फैसला लिया ,बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ,जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है ,वहां अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व में ही सेवाभाव कार्यों में लगे ,कार्यकर्ता जिनके कर्फ्यू पास बनवाये गए है ,उनके माध्यम से ,,ज़रूरतमंदों को सर्वेक्षण के अनुसार खाने के पैकेट भिजवाए जाएंगे ,, आबिद कागज़ी ने बताया की आगामी 25 अप्रेल से पवित्र रमज़ान का महीना शुरू हो रहा ,है इसलिए रोज़े के वक़्त रोजदारों के लिए खाने के पैकेट के साथ साथ ,इफ्तियारी ,भी ज़रूरतमंदों को पहुंचाई जायेगी ,यह फैसला राजस्थान के सभी ज़िलों के लिए है ,, आबिद कागज़ी ने कहा ,लोकडाउन की पालना करे ,इलाज ,और जांच में ,कोरोना योद्धाओं ,का सहयोग करे ,,घर रहे ,,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे ,किसी को कोई भी ज़रूरत हो ,,या तकलीफ हो तो अपने नज़दीकी कार्यकर्ताओं से कहे अगर फिर भी परेशानी रहे तो ,अल्पसंख्यक विभाग के कंट्रोल रूम पर इसकी सुचना दे ,सभी की परेशानियों को नियमानुसार दूर करने की कोशिशें की जाएंगी ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Image may contain: 2 people, including Abid Kagzi, sunglasses and closeup

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...