आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अप्रैल 2020

15 दिन दो ही टास्क,,,सोशल डिस्टेनसिंग और मुंह पर मास्क

विनम्र-आग्रह*
15 दिन दो ही टास्क,,,सोशल डिस्टेनसिंग और मुंह पर मास्क।
आदरणीय स्वजन!
हम सभी कोटा वासी भी समूची दुनिया में हाहाकार मचा रहे कोविड 19(कोरोना) के विरुद्ध संघर्ष कर रहे है। अपने व्यापार एवं अन्य सभी कार्यो को स्थगित करके लोक डाउन का पिछले 1 पखवाड़े से पालन कर रहे है।
वर्तमान में शहर के एक बहुत बड़े तबके को अपनी जीवन चर्या एवं रोजी रोटी के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है, चाहे वो सब्जी वाले हो, दूध वाले हो, ब्रेड वाले हो, वॉचमेन हो, सफाई कर्मी , किसान हो, पुलिस और होम गार्ड के जवान सहित आम जन हो सभी के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। जहाँ एक ओर सीमित उपलब्धता के चलते बाजार में मास्क की भारी कमी हो रही है, वहीं कई गुना कीमत में खरीदने को विवश होना पड़ रहा है।
आप सभी को विदित होगा कि घर में रखे एक नए शर्ट पीस से कई लोगो के लिए मास्क तैयार किये जा सकते है।
हम सभी के घरो में लेन देन में प्रयुक्त किये जाने वाले ऐसे शर्ट पीस रखे होते है, यही शर्ट पीस कई लोगो की जान बचा सकते है और हम सभी घर से ही कोरोना के विरूध्द जंग में अपना योगदान दे सकते है।
तो आइये आज से ही शुरुआत करे।
आप तीन तरह से सहयोग कर सकते है।
*1 मास्क बना कर दे सकते है(यदि आपके पास कपड़ा और सिलने की सुविधा हो तो)*
*2 मास्क बनाने के लिए कपड़ा दान करके।*
*3 मास्क बनाने के लिए श्रमदान करके।*
तो फिर देर किस बात की है,, सभी जुट जाते है और सुनिश्चित करते है कि कोई भी शहरवासी बिना मास्क के नही घूमे।
मास्क के लिए कपड़ा दान करने के लिए आप निम्न मोबाइल पर कॉल कर दीजिये, हमारे कार्यकर्ता उसे आपके घर से एकत्र कर लेंगे।
मास्क बनाने के लिए शहर के समाजसेवी संस्थानों के सहयोग से एक कार्यशाला पर उन कपड़ों से मास्क बना कर, मानदंडो के अनुरूप सेनिटाइज करके उनका वितरण किया जाएगा।
मेरा आप सभी लोगो से विशेषरूप से माताओ-बहनो-भाभियों का आशीर्वाद रूपी योगदान अवश्य मिलेगा ताकि संकट की घड़ी में हर घर सुरक्षित रहे, हर चेहरे को सुरक्षा मास्क उपलब्ध हो सके।
इन्ही अपेक्षाओ के साथ,,,,
*आपकी*
*राखी गौतम*
*9928796688*

हिमांशु राऊत 8107770505
कपिल सेन9672776341
स्वप्निल शर्मा 9529909009
विशाल मेवाड़ 8387961639
विजय कृपलानी 9829038561

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...