आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अप्रैल 2020

*स्मार्ट सेनिटाइजिंग टनल*💦

*स्मार्ट सेनिटाइजिंग टनल*💦
अल्हम्दुलिल्लाह आज घाट गेट कब्रिस्तान के लिए स्मार्ट सेनिटाइजिंग टनल मशीन जामे मस्जिद कमेटी जौहरी बाजार जयपुर की जानिब से कोविड -19 के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए जनाब खानु खान बुध वाली (चेयरमैन वक्फ बोर्ड राजस्थान) की मौजूदगी में कब्रिस्तान के मुख्य दरवाज़े पर स्मार्ट सेनिटाइजिंग टनल लगवाया गया
इस मौके पर जनाब नईमुद्दीन कुरेशी सदर जामे मस्जिद ने कहा कि हमे कैरोना महामारी से डट कर मुकाबला who व मेडिकल और सरकार की राय को ध्यान में रखते हुए करना होगा इसके लिये हम सब मिलकर हर मुमकिन कोशिश करते रहेंगे
सदर नईमुद्दीन ने टनल के बारे में बताते हुए उसके इस्तिमाल के तरीके भी उपस्थित लोगो
को बताये
० टनल के सामने आते ही स्प्रे अपने आप शुरू हो जायेगा
० टनल में 7 से 10 सैकेण्ड बिताएं आँख व मुँह बन्द रखे
हाथो को ऊपर उठा कर टनल में एक ही जगह एक बार घूमे इससे दवाई पूरे कपड़ो व शरीर पर लग जायेगी
० इस टनल में 0, 05%केन्स्ट्रेशन का सोडियम हाई पाक्सोलॉराइट का इस्तिमाल किया गया है
० अगर अस्थमा व चर्म रोग है तो टनल का इस्तिमाल न करे
उपस्थित लोगों में मस्जिद कमेटी के मेम्बरान जनाब सुब्हान एडवोकेट ,वली उर रहमान जावेद पठान ज़हीर उल्ला साहब ,रियाजुद्दीन व अन्य तस्लीम बानो ,नदीम क़ुरैशी नम्मान भाई शामिल थे
आखिर में इस दुआ के साथ कि अल्लाह ताला पूरी दुनिया के तमाम इंसानो की इस बीमारी से हिफाज़त फ़रमाये औऱ जो इस बीमारी का शिकार हो चुके है अल्लाह उन्हें सेहत अता फ़रमाये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...