लोकडाउन
के चलते देश के हर तबके पर आर्थिक तंगी का असर पढा है ,ऐसे में कोटा में
अभिभाषक परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान ने महासचिव रामबाबू
मालव ,,कार्यकारिणी के सहयोग से ,,वकील साथियों के आर्थिक उत्थान ,सामूहिक
मदद की एक कार्ययोजना तैयार की ,है जिसके तहत ,अभिभाषकों के लिए ,,सहकारी
समिति का गठन किया जा रहा है ,जिसके माध्यम से ज़रूरतमंद वकील साथियों को
तात्कालिक मदद के प्रावधान रखे जा रहे है ,,, अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष
ब्रिजराज सिंह चौहान ने बताया के ,वर्तमान हालातों
में लोकडाउन खुलने के बाद भी काफी लम्बे समय तक ,अदालत में आवाजाही
,वकीलों के कामकाज पर सीधा असर रहेगा ऐसे ,, नए नौजवान वकील साथी ,कई अन्य
आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर वकील साथियों की भविष्य की कार्ययोजना के लिए को
ऑपरेटिव सोसायटी के तहत ,एक हज़ार रूपये प्रत्येक सदस्य शेयर के साथ दस
रूपये सदस्य्ता शुल्क लिया जा रहा है , अब तक तीन दर्जन से भी अधिक वकील
साथियों को सदस्य बनाया जा चूका ,है , यह क्रम लगातार जारी है ,,,,महासचिव
रामबाबू मालव ने बताया के ,अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में
कार्यकारिणी की मदद से ,, अदालत परिसर को ,कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए
लगातार सेनेटाइज़ करवाया जा रहा है ,लोकडाउन में फंसे वकील साथियों की भी
मदद हो रही है ,जबकि अस्पताल से संबंधित चिकित्सा सुविधाएं भी दिलाने के
प्रयास जारी है ,जबकि भविष्य में वकील साथियों को अपने ही रुपयों में से
,निर्धारित शर्तों पर तात्कालिक मदद मिले , उनका आर्थिक संबंल ,मिले ,
सदस्यों को मुनाफा भी मिले इसके लिए सहकारी क़ानून के प्रावधान के तहत को
ऑपरेटिव सोसायटी का गठन हो रहा है ,जिसमे इच्छुक वकील सदस्य होंगे ,और
भविष्य में सदस्यों को लाभांश के आलावा उनकी तात्कालिक ज़रूरतों के हिसाब से
सुविधाजनक ऋण सुविधा भी मिलेगी ,जबकि अतिरित्क आर्थिक सहायता सहित ,,कई
व्यस्थाएं भी की जा रही है ,,अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान
ने सदस्य वकील साथियों से आह्वान किया की वोह निर्धारित समयावधि में इस को
ऑपरेटिव सोसायटी के सदस्य दस रूपये सदस्य्ता शुल्क ,एक हज़ार रूपये का शेयर
जमाकर सदस्य्ता ग्रहण करें ,ताकि अधिकतम लोग इस योजना का लाभ उठा सके
,,,,अध्यक्ष बृजराज सिंह ने वर्तमान लोकडाउन आर्थिक तंगी के हालातों में
सभी वकील साथियों से एक दूसरे के मददगार बनने का भी आह्वान किया ,उन्होंने
उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही कार्यकारिणी महासचिव सहित सभी
पदाधिकारियों ,सदस्यों ,और वरिष्ठ लोगों को भी धन्यवाद देते हुए कहा के सभी
वकील साथी इस संकट की घडी में हर समस्या के समाधान को लेकर ,अपने वकील
साथियों के साथ है ,और आगे भी यह व्यवस्था ,चलती रहेगी ,,,,,,,,,,,,अख्तर
खान अकेला कोटा राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)