आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अप्रैल 2020

एक ईश्वर ,,जो समाजसेवा के लिए समर्पण भाव से गंभीर है ,,, वोह ईश्वर गंभीर

एक ईश्वर ,,जो समाजसेवा के लिए समर्पण भाव से गंभीर है ,,, वोह ईश्वर गंभीर ,,इस संकट की घडी में ,,ज़रूरतमंद ,भूखों के लिए ,, अपने साथियों ,धनेश अग्रवाल , जुरेश गुर्जर , कपिल शर्मा , आसिफ मिर्ज़ा , राकेश मखीजा , मजीद भाई वगेरा की टीम के साथ ,,लगातार सेवाभाव से जुटे है ,,तलवंडी स्थित ,पावणा रेस्टोरेंट पर ,रोज़मर्रा सैकड़ों ज़रूरत मंद ,भूखों को ,ऑन स्पॉट ,,गर्मागर्म खाना खिलाया जा रहा है ,,,,सुबह शाम दोनों वक़्त ,,आसपास के निजी अस्पताल के मरीज़ ,उनके तीमारदार ,,स्टाफ ,एम्बुलेंस कर्मचारी , रास्ते में आते जाते ,मज़दूर ,,आम राहगीर जो भी हो ,बिना किसी भेदभाव के ,,उन्हें सभी को बढे प्यार ,तहज़ीब ,अख़लाक़ के साथ ,पूर्व पार्षद सुरेश गुर्जर के पावणा रेस्टोरेंट के आदर भाव , अतिथि देव भवो ,, के सिद्धांत के तहत , गर्मागर्म खाना दोनों वक़्त मिल रहा है ,,,,जी हाँ में बात कर रहा हूँ ,,पूर्व पार्षद ईश्वर गंभीर की ,,जो विज्ञाननगर से पार्षद निर्वाधित हुए ,इस क्षेत्र में इनकी पहल पर ,घरों के बाहर नाम ,मकान नंबर अंकित किये गए ,जबकि वार्ड में सुरक्षा दृष्टि से कई स्थानों पर दरवाज़े भी लगाए गए ,,सोंदर्यकरण ,पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए इनके क्षेत्र में स्थानीय पार्कों का विशेष रूप से विस्तार हुआ ,सोंदर्यकरण हुआ ,पेड़ ,पौधे ,,मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए ,जो आज भी स्थानीय लोगों के लिए उपयोगी है ,ऑटोमोबबाइल व्यवसाय के चलते ,ईश्वर गंभीर कार शृंगार और अब होटल व्यवसाय में अग्रणी है ,,,,विज्ञाननगर क्षेत्र से इन्हे विशिष्ठ लगाव होने से ईश्वर गंभीर इस क्षेत्र के लोगों के दुःख दर्द के साथी बने रहते है ,, यही वजह है के पार्षद चुनाव हो ,,लोकसभा ,विधानसभा चुनाव हों ,,,इनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी , प्रत्याक्षी ,इस क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं ,उनकी व्यवस्थाओं को लेकर निश्चित रहते है ,,,ईश्वर गंभीर अपने क्षेत्र के ज़िम्मेदारों के साथ टीम लीडर के रूप में ,मिलजुल कर काम करते ,,है ,,सभी के सहयोग से ,इस क्षेत्र में विकट परिस्थतियों में कांग्रेस का जीत का आंकड़ा प्रतिपक्ष के मुक़ाबिल अव्वल रहता है ,,, ईश्वर गंभीर यूँ तो दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर ,,अलग अलग क्षेत्रों में सेवाभाव से जुटे ,है ,पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा के कार्यकाल में ईश्वर गंभीर इस क्षेत्र सहित ,लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के पुनर्सीमांकन के पूर्व की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ वफ़ादारी के साथ संभालते रहे है , ईश्वर गंभीर पूर्व पार्षद के साथ कांग्रेस संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी ज़िम्मेदारियाँ ,नेतृत्व भाव से ,कार्यकर्ताओं , वरिष्ठ नेताओं में समन्वय स्थापित कर निभाते रहे है ,,,,,सभी की मदद के लिए ,,हमेशा मदद को तत्पर रहने वाले ,,भाई ईश्वर गंभीर का विज्ञाननगर विस्तार , विज्ञाननगर सोंदर्यकरण ,व्यवसायिक ,प्रबंध , पुनर्वास कार्यक्रम में ऐतिहासिक भूमिका रही है ,,,ईश्वर गंभीर नगर निगम में हर समस्या पर आवाज़ उठाने वाले संघर्षशील अव्वल पार्षदों में से थे ,,गंभीर नगर निगम की राजस्व समिति के चेयरमेन भी रहे है ,,इनके राजस्व समिति के चेयरमेन कार्यकाल में ,,कोटा नगर निगम को विभिन्न स्त्रोतों से ,,करोड़ो करोड़ की आमदनी हुई ,है ,,राजस्व के जो स्त्रोत ईश्वर गंभीर ने तैयार किये थे ,,वोह आज भी नगरनिगम में बदस्तूर राजस्व वसूली के कार्यक्रमों में शामिल है ,,विज्ञाननगर ,कहने को विज्ञाननगर था ,लेकिन यहाँ बेतरतीब कच्ची ,बस्तियां गुमटिया , अवैध अतिक्रमण ,,इस विज्ञानगर की सुंदरता को ,व्यवस्था को कलंकित कर रहे थे ,,स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल के कार्यकाल में जब रविंद्र त्यागी ,नगर विकास न्यास चेयरमेन थे ,,,अतिक्रमणकारियों को व्यवस्थित बसाने ,उन्हें पुनर्वासित करने ,उनके रोज़गार को व्यस्थित कर एअक ऐतिहासिक बाज़ार निर्मित करने की ज़िम्मेदारी ईश्वर गंभीर पर थी ,,ईश्वर गंभीर ने यह ज़िम्मेदारी सभी वरिष्ठ लोगों से समन्वय स्थापित कर ,,निर्विवाद तरीके से निर्वहन की ,,सर्वे करवाया ,,,दुकानदारों थड़ी होल्डर्स को पुनर्वासित ,व्यवस्थित करवाकर ,विज्ञाननगर मुख्य चौराहे के बेतरतीब अतिक्रमण हठवा कर ,राजीव प्लाज़ा के नाम से एक व्यवसायिक बाज़ार ,,सब्जीमंडी पुनर्वासित करने की सफलतम कार्ययोजना तैयार करवाकर अमली जामा पहनाया ,,राजीव प्लाज़ा ,मार्कट में , पूर्व प्रधानमंत्री ,स्वर्गीय राजीव गाँधी की मूर्ति स्थापित करवाई ,स्वायतशासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल के व्यवस्थित पुनर्वास कार्यक्रम में ईश्वर गंभीर ने विज्ञाननगर क्षेत्र में बखूबी अपनी ज़िम्मेदारी ,तात्कालिक न्यास अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के साथ मिलकर निभाई ,,ईश्वर गंभीर के पुनर्वास व्यवस्था कार्यक्रम को आज भी लोग शाबाशी के रूप में याद करते है ,,पार्कों में सुबह की सेर हो ,या फिर शाम को बच्चों के मनोरजन के साथ किलकारियां हों ,,ईश्वर गंभीर के पार्क निर्माण प्रबंधन को स्थानीय नागरिक याद ज़रूर करते है ,,इस क्षेत्र में इन कार्यकाल में कई विकास कार्यों की पट्टिकाएं आज भी इनके विज्ञाननगर विस्तार ,सोंदर्यकरण कार्यक्रमों की गवाही देते है ,,,,ईश्वर गंभीर चुनाव लड़े या न लड़े ,चुनाव जीते ,या चुनाव हारे ,अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों ,,आम लोगों के साथ इनका सीधा जुड़ाव रहता है ,,यह हर दिल अज़ीज़ बनकर लोगों के दुःख सुख के साथी बनते है , कोटा नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्डों के पुनर्सीमांकन में इनकी सलाह को भी महत्ता दी गयी ,है ,, जबकि आगामी होने वाले नगरनिगम कोटा दक्षिण वार्ड पार्षदों के चुनाव में प्रत्याक्षियों के चयन ,और उनकी जीत के लिए गुरुमंत्र को लेकर ,,ईश्वर गंभीर ने गंभीरता से ,,शीर्ष नेतृत्व ,स्थानीय कार्यकर्तों से समन्वय स्थापित बनाया हुआ है ,,ईश्वर करे ,,गंभीरता से अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कांग्रेस की गांधीवादी विचारधारा के तहत अनुशासित तरीके से ,समर्पण भाव से कार्यव्यवस्था में जुटे इस ईश्वर की गंभीरता कामयाब हो , ,और ईश्वर गंभीर फिर से अपने इस क्षेत्र का नेतृत्व ,बने ताकि कई अधूरी पढ़ी कार्ययोजनाएं ,कई विकास कार्य जिनका विज़न स्वायत्तशासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने देखा है ,वोह इस क्षेत्र में सकारात्मक ,,गंभीर तरीके से पुरे हो सके ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...