सुप्रीमों को गाली देने वालों को गले लगाने वालों से ,मूल्यों की राजनीति
का क्या कहें कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा ,,राजस्थान में एक शख्स खुलकर
भाजपा उनके नेताओं को गालियां देते रहे ,आज वोह गठंबंधन में है ,,सी ऐ ऐ
में भाजपा ने लोकसभा ,राजयसभा में प्रस्ताव पारित किया ,बिहार में सरकार
बचाने के लिए ,,इसी पार्टी के विधायकों ने सी ऐ के खिलाफ प्रस्ताव करने में
समर्थन दे दिया ,,कश्मीर में मुफ़्ती महबूबा से आतंकवादी समर्थक होने के
बावजूद भी ,,गठबंधन सरकार का इश्क़ तो नैतिकता की पराकाष्ठा
है ,सभी जानते है , लेकिन दोस्तों ,,एक शख्स जो खुलेआम एक पार्टी के
समर्थित प्रधानमंत्री को ,,,अपने ट्वीट में आई एस आई एजेंट कहे
,,,,,,,,,,,,भद्दे भद्दे आरोप लगाए ,,, गांधी की बात करते करते है ,और
गांधी के हत्यारे को महिमामंडित करने वाले को यही तिरंगे की बात करने वाले
दुरंगे लोग ,अपनी ही पार्टी से सासंद बना देते है ,,बुज़ुर्गों का कितना
सम्मान है ,घर की महिला का कितना सम्मान है बताने की ज़रूरत नहीं ,,,लेकिन
पराकष्ठा जब होती है ,जब एक व्यक्ति जो दूसरी पार्टी में रहकर ,उनके राज्य
की विधानसभा में एक सदस्य के नाते ,,पार्टी के सुप्रीमों के खिलाफ ज़हर
उगलता है ,ऊलजलूल गंदे ,बेहूदा आरोप लगाता है ,सुप्रीमकोर्ट के हवाले से
शपथपत्र की भाषा पढ़ता है ,,मुझे तो कहने में भी शर्म आती है ,ऐसे अलफ़ाज़
,ऐसे विचार ,ऐसे गंदे बेहूदा ख्यालात रखकर ,मानमर्दन करता है ,,कीचड़
उछालता है ,वही शख्स ,आज इन लोगों का चहेता हो जाता है ,ऐसे शख्स की
नैतिकता की तो में बात करूंगा ही नहीं ,उन्हें तो टाँगा टोली कर अपनों से
ही गद्दारी मामले में बाहर उछाल कर फेंका गया ,,लेकिन अपनी ही पार्टी के एक
सुप्रीमो ,,सुपर सुप्रीमो के खिलाफ ज़हर उगलने वाले ,नफरत फैलाने वाले
,गंभीर मानमर्दन के आरोप लगाने वाले ,पूरी दुनिया को दिखाने के लिए ,,योजना
बनाकर अपने राज्य के हाउस में एक सदस्य के नाते प्रोटेक्शन कवच पहनकर
,बकवास करने वाले ऐसे शख्स को अगर तुम गले लगा लो ,ऐसे शख्स को ,कुर्सी के
लालच में तुम अपना बना लो तो फिर तुम्हारी नैतिकता का क्या कहना
,,तुम्हारे नैतिक पतन के हालात जब कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा ,,ऐसे गठजोड़
वाले है ,तो फिर देश को ,देश की जनता को तुमसे इसी भी तरह की उम्मीद करना
बेमानी ,बेकार है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)