आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मार्च 2020

दोस्तों एक गुप्तचर ब्रेकिंग न्यूज़ ,होली के रंगों में रंगोली के साथ मदमस्त मुखबीरी ब्रेकिंग न्यूज़ ,,लेकिन टॉप सीक्रेट ,किसी को बताना नहीं

दोस्तों एक गुप्तचर ब्रेकिंग न्यूज़ ,होली के रंगों में रंगोली के साथ मदमस्त मुखबीरी ब्रेकिंग न्यूज़ ,,लेकिन टॉप सीक्रेट ,किसी को बताना नहीं ,,,कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव को लेकर आयी है यह ,होलिका संवाददाता की गुप्त रिपोर्ट ,,,,रंग बिरंगे मुखबीर ने अभिभाषक परिषद के आगामी चुनाव 13 मार्च की प्रक्रिया और वोटों की गिनती के बाद परिणामों को लेकर ,एक सीक्रेट खबर ,,एक ब्रेकिंग खुलासा किया है ,,जो किसी को बताने का नहीं ,,खबर है के ,इस दिन चुनाव तो शांतिपूर्ण होंगे ,,लेकिन जीतेगा कोन इस सीक्रेट का भांडाफोड़ पहले ही हो गया है ,,,,,बात किसी को बताने की नहीं ,लेकिन होलिका रंगबिरंगे मुखबीर ने ,,अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर खुलासा किया ,के चुनाव के दिन ,दो लड्डू के साथ ,,,शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान तो होगा , लेकिन जब वोटों की गिनती उसी दिन होगी ,तो फिर , नैतिकता ,विधिनियम प्रणाली के तहत वही सोची समझी प्रक्रिया ,,पदाधिकारियों को जिताने के लिए अमल में लायी जाने की तय्यारी है ,, मुखबीर ने बताया के इस दिन ,वोटों की गिनती होगी ,कार्यकारिणी में नो लोगों का निर्वाचन होगा ,जिसमे जो सर्वाधिक वोट लेकर आएगा उसे ही ,,नंबर वन पर और जो आखरी नवें नंबर तक वोट लाएगा उस संख्या तक कूल नो कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाचित घोषित करने की ,चुनाव अधिकारी ने ठान ली है ,,इतना ही नहीं ,मुखबीर ने आंतरिक खबरों का गुप्तचर के हवाले से खबर का खुलासा करते हुए कहा ,के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष ,महासचिव ,,संयुक्त सचिव ,अर्थ सचिव ,पुस्तकालय सचिव में भी निर्वाचन अधिकारी ने अभी से ही ठान ली है ,ईमानदारी से वोट गिनने पर जिसके सर्वाधिक वोट आएंगे ,उसे ही इस पद पर वोह निर्वाचित घोषित करेंगे ,, मुखबीर ने इस मामले में गुप्तचर जानकारी देते हुए कहा के यह खुलासा अभी किसी को नहीं करना है ,जो उसने बताया है ,,13 तारीख को उसके अनुरूप ही परिणाम आएंगे ,मुखबीर का यह भी कहना है ,,अभी अगर किसी को यह परिणामों की जानकारी दी तो उसकी जान को खतरा हो सकता है ,इसलिए प्लीज़ आप अपने हो ,मेरे हो ,,मुखबीर की यह गुप्तचरी खबर में सिर्फ आपको ,सिर्फ आपको इसलिए दे रहा हूँ के प्लीज़ ,,कोटा अभिभाषक परिषद के 13 मार्च को होने वाले चुनाव और पूर्व में ही घोषित इस तरह के परिणामों की जानकारी किसी से शेयर न करे ,सिर्फ अपने तक ही रखे ,,,सभी सर्वाधिक वोट लाकर जीतने वालों को अग्रिम बधाई ,,,,,शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी ,सहयोगी निर्वाचन अधिकारीयों को भी अग्रिम बधाई ,वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों को भी निष्पक्ष चुनाव में निष्पक्षता रखने पर बधाई ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...