आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 फ़रवरी 2020

कोटा अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव आगामी 13 मार्च को होना है

कोटा अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव आगामी 13 मार्च को होना है ,,संभावित उम्मीदवारों ने अपनी जीत के लिए ,वकीलों के घर घर सम्पर्क करना शुरू कर दिया ,है जबकि निर्वाचन अधिकारी के रूप में महेश शर्मा एडवोकेट को ज़िम्मेदारी दी गयी है ,,, निष्पक्ष ,स्वतंत्र चुनाव के लिए आचार संहिता लागू रहेगी ,,वर्तमान में कोटा अभिभाषक परिषद में सदस्यों को लुभाने के लिए प्रत्याक्षियों के पास ,,महत्वपूर्ण मुद्दों में ,,कोटा न्यायालय परिसर के नए भवन में ,, वकीलों के लिए चेंबर व्यवस्था सरकारी स्तर पर ,, वकीलों के कार्यक्रमों बैठक आयोजन के लिए आधुनिक हॉल ,पुस्तकालय भवन सहित कई ज़रूरतों को पूरी करवाने की ज़िम्मेदारी लेने वाले लोग वोटर को रिझा सकेंगे ,जबकि कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ,ओम बिरला ने ,संसदीय सचिव ,विधायक रहते ,वकीलों के धरना स्थल पर लिखित में कोटा में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करवाने के लिए जो वायदे किये ,थे उसे अब इनके देश की सबसे बढ़ी पंचायत के अध्यक्ष बनने के बाद ,ओम बिरला साहिब से प्यार से ,तकरार से ,घेराव का ,,नारेबाजी कर जो भी ,हाईकोर्ट बेंच के लिए इनसे दिल्ली हुकूमत ,,,सुप्रीमकोर्ट राष्ट्रपति महोदय तक ,बैठके आयोजित कर ,प्राथमिकता के आधार पर कोटा में हायकोर्ट बेंच की मांग पूरी करवाने के प्रयासों में गंभीरता दिखाने वाला होगा ,यह भी एक चुनावी मुद्दा होगा ,,जबकि कोटा न्यायलय परिसर में व्यवस्थाओं में स्थानीय विधायक ,मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल साहब से भी अतिरिक्त बजट लेने के प्रयास करने वाले को प्रार्थमिकता मिल सकती है ,, अन्य मुद्दों में लाइब्रेरी का आधुनिकीकरण ,डिज़टलाइज़ेशन ,, एकेडमिक कार्यक्रमों की शुरुआत ,,प्रेक्टिसिंग और नॉन प्रेक्टिसिंग सदस्यों की व्यवस्थाएं ,वेलफेयर योजना ,, नए वकीलों के मानदेय भत्ते की व्यवस्था , वकीलों में अनुशासन ,,सद्भाव ,,,मनोरंजन,, खेलकूद ,कार्य्रक्रमों का सम्पादन व्यवस्थाएं भी मुद्दे रहेंगे ,,, कोटा अभिभाषक परिषद में अब तक ,अध्यक्ष पद के लिए मनोज गौतम ,बृजराज सिंह ,,उम्मीदवार है ,यह इसके पूर्व भी एक वर्ष पहले त्रिकोणात्मक मुक़ाबले में आमने सामने थे ,जब मनोजपुरी ,बृजराज सिंह से गिनती के वोटों से विजयी हुए थे ,,,अब फिर मनोज गौतम ,बृजराज सिंह के बीच मुक़ाबला होने की संभावना ,है जबकि महासचिव पद के लिए अमित शर्मा ,,गोपाल चतुर्वेदी ,,रामबाबू मालव ,कन्हैया लाल शाक्यवाल के बीच मुक़ाबला हो सकता है ,जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अमित पाठक ,,रवि विजय ,, विद्याशंकार गोस्वामी के बीच मुक़ाबला हो सकता है ,,,अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है ,, नामांकन कार्यक्रम घोषणा के बाद सभी पदों पर नए उम्मीदवारों की और घोषणा हो सकती है ,, अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष दीपक मित्तल ,,महासचिव योगेंद्र मिश्रा उर्फ़ किट्टू ,,उपाध्यक्ष हरीश शर्मा निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव बिना किसी विवाद के सम्पादित हो इसके लिए वोह सभी प्रयास ,,सभी तैयारियों में जुटे है ,,जबकि घर भर प्रचार के आलावा अदालत परिसर में भी रामा श्यामी का दौर तेज़ी पर है ,, गिले शिकवे शिकायते ,दूर करने के प्रयास हो रहे ,है ,, अलग अलग गुटों को मनाने के प्रयास तेज़ी पर है ,, स्टार प्रचारकों में मनोज पूरी , नवीन शर्मा , रघु गौतम , जितेंद्र पाठक , हनीफ खान अन्नू भाई , शाकिर खान , नरेश शर्मा , प्रमोद शर्मा , महेश गुप्ता , सैफुद्दीन अंसारी , वीरेंद्र सक्सेना , हेमन्त विजयवर्गीय ,,सहित कई अधिवक्ता साथी प्रमुख है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...