एक बदरुद्दीन खान बर्नी जो किसी पहचान के मोहताज नहीं ,इंसानियत के लिए
जंग ,,लोगों की खिदमत ,लोगों में साक्षरता का आह्वान इनका संकल्प है
,हिन्दू ,मुस्लिम ,सिक्ख ,, ईसाई ,भाई भाई ,,गंगा जमुनी ,संस्कृति की
तहज़ीब के रक्षक है ,उनकी ख़िदमतों को सलाम ,,जी हाँ ,दोस्तों देश विदेश में
यात्राओं के दौरान अनुभवों के आधार पर ,अल्पसंख्यक योजनाओं के बारे में देश
भर के ज़रूरतमंदो को बताना ,इस्लामिक कल्चर यथार्तवाद है ,राष्ट्रवाद है
,विकासवाद है ,इंसाफ है ,मानवता के मूल्यों का संरक्षक है ,इसका प्रचार
प्रसार ,,ज़रूरतमन्दों की मदद ,देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय देने
वाले बदरुद्दीन खान बर्नी वर्तमान हालातों में देश के कुछ मामलों के समाधान
के लिए ज़रूरत बन गए है ,,,बदरुद्दीन खान ,भारत में दिल्ली स्थित सबसे बढे
इदारे ,इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर के निर्वाचित महसचिव है ,,बदरुद्दीन
खान के कार्यकाल में ,कल्चर सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी सहित
,कार्यकारिणी की मदद से ,देश भर में कई कल्याणकारी कार्यक्रम हुए है ,जिससे
देश को ,देश के अल्पसंख्यकों खासकर अल्पसंख्यकों में बहुसंख्यक मुस्लिम
समाज को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है ,,अल्पसंख्यक समस्या ,समाधान पर
चलते फिरते ऍनसायक्लोपेडिया बने , भाई बदरुद्दीन खान ,सहज ,सरल है , अपने
अनुभवों को एक दूसरे विभागों में सहजता से बांटते है ,कई समाजसेवी संस्थाओं
से जुड़कर पीड़ित ,,शोषित ,ज़रूरतमंदों की मदद का एक ज़रिया भी बनते ,है
,,बिना किसी राजनीतिक सोच के सिर्फ सेवा भाव ,राष्ट्रवाद ,उनका प्रमुख
लक्ष्य है ,वोह कहते है ,देश के बीस प्रतिशत लोग जिन्हे अल्पसंख्यक कहा
जाता है ,उनका विकास ,उनकी ज़रूरते ,उनके समस्याएं ,उनका समाधान ,देश के
विकास और स्थिरता से सीधा जुड़ा हुआ है ,यह वर्ग अगर सुरक्षित होगा
,रोज़गारोंनमुखी योजनाओं से जुड़कर आर्थिक स्थिति में मज़बूत होगा ,तो देश के
विकास के आंकड़ों में आश्चर्यजनक सुधार होगा ,,,हिंदी है हम वतन है
हिंदुस्तान हमारा के नारे को बुलंद करने वाले भाई बदरूदीन खान ,,मृदुल
स्वभावी ,समस्याओं के समाधान के रिसर्च स्कॉलर है ,,वोह धर्म ,मज़हब के साथ
निजी ज़रूरतों के पहले वतन को अहमियत देते है ,,वोह कहते है ,देश है ,तो हम
है ,अगर देश में अराजकता का माहौल रहा ,देश की मूल संस्कृति ,,देश का मूल
भाव ख्याति ही छिनभिन हो गयी तो फिर देश मर जाएगा इसलिए इसकी हिफाज़त हर
हिन्दू मुस्लिम भाई की सर्वोच्च प्राथमिकता होना ही चाहिए ,,
भाई बदरुद्दीन खान ,अंजुमन कोर्ट जामिया मिलिया इस्लामिया के सक्रिय सदस्य हैए ,इंडियन इस्लामिक कल्रचर सेंटर दिल्ली के मानद सचिव , मणिपुर भवन दिल्ली के ऑफीसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ,गवर्नर मणिपुर के निजी सचिव ,,राजयसभा सचिवालय भारत सरकार में वरिष्ठ अधिकारी ,,पूर्व प्रभारी निदेशक हज मंत्रालय ,अल्पसंख्यक मंत्रालय ,मौलाना आज़ाद नेशनल एकेडमी स्किल्स एम ऐ ऍन ऐ एस में संस्थापक उपाध्यक्ष ,, पूर्व संस्थापक सदस्य बोर्ड और डाइरेक्टर एवं कार्यकारी निदेशक अल्पसंख्यक विभाग भारत सरकार ,,, ,पूर्व निजी सचिव केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री भारत सरकार ,, उपाध्यक्ष राज्य सभा के पूर्व सचिव ,सहित केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के जानकार है ,,बदरुद्दीन खान बर्नी अपने इन अनुभवों का लाभ देश भर की ज़रूरत मंद संस्थाओं द्वारा आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार ,कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में जब लोगों तक पहुंचाते है तो यक़ीनन जिस क्षेत्र में भी यह जाते है वहां के लोगों को कई सरकारी ,गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी के बाद उनका लाभ मिलने लगता है ,बदरुद्दीन खान युवाओ से कहते है ,,,हाथ पर हाथ धरे मत बैठो ,,उदास ,,निराश मत होऔ ,नाउम्मीदी कुफ्र है इसलिए उठो ,,मेहनत करो ,शिक्षित बनो ,देश तुम्हारा है इस देश की सभी योजनाओं का लाभ लो ,और देश को भी देश ने जो तुम्हे दिया है उसके लिए अपना क़र्ज़ राष्ट्रभक्ति ,समाजसेवा ,,ज़रूरतमंदों की मदद के साथ पूरा अदा करो ,, बदरुद्दीन कहते है ,सियासत ,,भेदभाव ,जातिवाद ,धर्म के चक्कर में पढ़कर अपनी पहचान मत खत्म करो ,तुम आगे बढ़ो ,आगे बढ़ो ,देश के ऊँचे ओहदे ,,देश के उद्योग ,देश का विकास ,देश की ज़रूरतें ,देश की सुरक्षांत्मक ज़रूरतें तुम्हारे इन्तिज़ार में है ,,,वोह कहते है ,, मज़हब नहीं सिखाता आपस में बेर रखना ,,सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ,इक़बाल शायर का नारा ज़रूर है ,लेकिन सभी जानते है ,वोह कुरानशरीफ की आयतों में से कुछ शायरी किया करते थे ,और सभी आलिम जानकार जानते है ,क़ुरान शरीफ में आयी आयतों के अर्थ में से ही यह संदेश इक़बाल ने पुरे विश्व को दिया है ,,,वोह कहते है , भूख ,,गरीबी ,,अशिक्षा ,बेरोज़गारी के खिलाफ हमे मिलकर लड़ना है ,बेटियों पर जो आफत इस बिगड़े माहौल में आ रही है ,,उसके खिलाफ हमे एक जुट होकर एक सकारात्मक माहौल तैयार करना है ,सियासत सिर्फ वोट लेना सिखाती है ,लेकिन एक अच्छी सीख ,एक समाजसेवा कार्य ,देश के लिए मर मिटना ,देश को हर संकट से आज़ाद कराने की जंग लड़ना सिखाती है ,हमे देश को हर संकट से मुक्त करने के लिए मिलजुलकर जंग लड़ना होगी ,इस देश को फिर से हमे सोने की चिड़िया ,विश्व में सबसे मज़बूत ,सबसे विकसित देश बनाने के लिए एकजुट होना ही होगा ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
भाई बदरुद्दीन खान ,अंजुमन कोर्ट जामिया मिलिया इस्लामिया के सक्रिय सदस्य हैए ,इंडियन इस्लामिक कल्रचर सेंटर दिल्ली के मानद सचिव , मणिपुर भवन दिल्ली के ऑफीसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ,गवर्नर मणिपुर के निजी सचिव ,,राजयसभा सचिवालय भारत सरकार में वरिष्ठ अधिकारी ,,पूर्व प्रभारी निदेशक हज मंत्रालय ,अल्पसंख्यक मंत्रालय ,मौलाना आज़ाद नेशनल एकेडमी स्किल्स एम ऐ ऍन ऐ एस में संस्थापक उपाध्यक्ष ,, पूर्व संस्थापक सदस्य बोर्ड और डाइरेक्टर एवं कार्यकारी निदेशक अल्पसंख्यक विभाग भारत सरकार ,,, ,पूर्व निजी सचिव केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री भारत सरकार ,, उपाध्यक्ष राज्य सभा के पूर्व सचिव ,सहित केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के जानकार है ,,बदरुद्दीन खान बर्नी अपने इन अनुभवों का लाभ देश भर की ज़रूरत मंद संस्थाओं द्वारा आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार ,कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में जब लोगों तक पहुंचाते है तो यक़ीनन जिस क्षेत्र में भी यह जाते है वहां के लोगों को कई सरकारी ,गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी के बाद उनका लाभ मिलने लगता है ,बदरुद्दीन खान युवाओ से कहते है ,,,हाथ पर हाथ धरे मत बैठो ,,उदास ,,निराश मत होऔ ,नाउम्मीदी कुफ्र है इसलिए उठो ,,मेहनत करो ,शिक्षित बनो ,देश तुम्हारा है इस देश की सभी योजनाओं का लाभ लो ,और देश को भी देश ने जो तुम्हे दिया है उसके लिए अपना क़र्ज़ राष्ट्रभक्ति ,समाजसेवा ,,ज़रूरतमंदों की मदद के साथ पूरा अदा करो ,, बदरुद्दीन कहते है ,सियासत ,,भेदभाव ,जातिवाद ,धर्म के चक्कर में पढ़कर अपनी पहचान मत खत्म करो ,तुम आगे बढ़ो ,आगे बढ़ो ,देश के ऊँचे ओहदे ,,देश के उद्योग ,देश का विकास ,देश की ज़रूरतें ,देश की सुरक्षांत्मक ज़रूरतें तुम्हारे इन्तिज़ार में है ,,,वोह कहते है ,, मज़हब नहीं सिखाता आपस में बेर रखना ,,सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ,इक़बाल शायर का नारा ज़रूर है ,लेकिन सभी जानते है ,वोह कुरानशरीफ की आयतों में से कुछ शायरी किया करते थे ,और सभी आलिम जानकार जानते है ,क़ुरान शरीफ में आयी आयतों के अर्थ में से ही यह संदेश इक़बाल ने पुरे विश्व को दिया है ,,,वोह कहते है , भूख ,,गरीबी ,,अशिक्षा ,बेरोज़गारी के खिलाफ हमे मिलकर लड़ना है ,बेटियों पर जो आफत इस बिगड़े माहौल में आ रही है ,,उसके खिलाफ हमे एक जुट होकर एक सकारात्मक माहौल तैयार करना है ,सियासत सिर्फ वोट लेना सिखाती है ,लेकिन एक अच्छी सीख ,एक समाजसेवा कार्य ,देश के लिए मर मिटना ,देश को हर संकट से आज़ाद कराने की जंग लड़ना सिखाती है ,हमे देश को हर संकट से मुक्त करने के लिए मिलजुलकर जंग लड़ना होगी ,इस देश को फिर से हमे सोने की चिड़िया ,विश्व में सबसे मज़बूत ,सबसे विकसित देश बनाने के लिए एकजुट होना ही होगा ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)