आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 दिसंबर 2019

किसी भी पार्टी , पार्टी के नेता , ज़मीन पर रहकर जब कार्यकर्ताओं से सीधे मिलते है

किसी भी पार्टी , पार्टी के नेता , ज़मीन पर रहकर जब कार्यकर्ताओं से सीधे मिलते है , तो फिर चुनाव में जीत कर सत्ता में आ जाते है , लेकिन यही नेता , सत्ता में मदमस्त होकर , कुर्सी मिलते ही , कार्यकर्ताओं से मिलते नही , सिर्फ दिखते है , वोह भी टी वी पर , या फिर कार्यक्रमों में सुरक्षा कर्मियों , किराए के बाउंसरों की सुरक्षा में , या चमचे , चापलूसों के साथ , तो फिर यही कुर्सी पर बैठ कर इतराने वाले लोग , चुनाव में ज़मीन पर गिरकर धूल चाटते है , शायद यही है , हार जीत का फार्मूला , इसलिए सुधरो , जीतो सिर्फ जीतो का फार्मूला अपनाओ , कार्यकर्ताओं को दिखो मत , सुरक्षा कर्मियों से धक्के मत दिलवाओ , अपमानित मत करवाओ , उनसे मिलो , उनके दुख दर्द जानो , सुझाव लो , इंशाअल्लाह जीत फिर जीत , लगातार जीत आपका इन्तिज़ार कर रही है , अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...