*महफ़िल ए गौसिया* लोको कॉलोनी,कोटा मैं मनाई गई
ग्यारह रबी उस्सानी मुताबिक 9 दिसम्बर सुबह 11 बजे महफ़िल ए गौसिया मनाई गई महफ़िल की सरपरस्ती हज़रत अल्हाज सय्यद मेहफ़ूज़ रहमान इमाम जामा मस्जिद ने की मुफ्ती कोनेन शेख उल हदीस दारूल उलूम अता ए रसूल ने गोसे आज़म की अज़मत पर तकरीर की मौलाना फज़ले हक़ ने दुआ की मौलाना सईद मुख्तार ने शज़रा पढ़ा सय्यद वली हैदर जमील क़ादरी ने नात मनकबत पेश की ।
महफ़िल ए पाक मैं सब के लिये दुआएं की गई । - मुफ़्ती मुबारक हुसैन
ग्यारह रबी उस्सानी मुताबिक 9 दिसम्बर सुबह 11 बजे महफ़िल ए गौसिया मनाई गई महफ़िल की सरपरस्ती हज़रत अल्हाज सय्यद मेहफ़ूज़ रहमान इमाम जामा मस्जिद ने की मुफ्ती कोनेन शेख उल हदीस दारूल उलूम अता ए रसूल ने गोसे आज़म की अज़मत पर तकरीर की मौलाना फज़ले हक़ ने दुआ की मौलाना सईद मुख्तार ने शज़रा पढ़ा सय्यद वली हैदर जमील क़ादरी ने नात मनकबत पेश की ।
महफ़िल ए पाक मैं सब के लिये दुआएं की गई । - मुफ़्ती मुबारक हुसैन

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)