दोस्तो*
*अस्सलामुअलयकुम*
*अल फ़लाह अकेडमिक अवार्ड 2019 इंशाअल्लाह 22 दिसम्बर को कोटा मेडिकल कॉलेज ओडिटोरिम में दोपहर 2 बजे मुनअक़िद किया जावेगा जिसके लिए आवेदन करने फार्म भरने की आखरी तारीख 12 दिसम्बर रखी गई है , साल 2019 ने जीन स्टूडेंट्स ने 10th , 12th RBSE/CBSE बोर्ड इम्तेहान में 80% से ज्यादा नम्बर हासिल किए है, ओर जिनक NEET, ZEEE , IIT, CA, RJS, RS, IAS, IPS, आदि कॉम्पिटिशन में दाखला हुआ हो , ओर जिन्होंने बे साल 2019 में हाफ़िज़ ए क़ुरान की या आलिम की सनद हासिल की हो और राज्य स्तर या नेशनल स्तर पर खेल, NCC , स्काउट, या कोई स्पेशल काम किया हो, ओर वह संस्थाय जिन्होंने ने सामाजिक सरोकरिता के कार्य किय हो वह सभी (कोटा बूंदी बारां झालावाड़,) के स्टूडेंट आवेदन कर सकते है याद रखे आवेदन 12 दिसम्बर के बाद जमा नही होंगे, आवेदन के लिए सेन्टर बनाय गए जिनकी जानकारी आप हेल्प लाइन नंबर 9214080807(किफायत शेख) से ले सकते है*
*अस्सलामुअलयकुम*
*अल फ़लाह अकेडमिक अवार्ड 2019 इंशाअल्लाह 22 दिसम्बर को कोटा मेडिकल कॉलेज ओडिटोरिम में दोपहर 2 बजे मुनअक़िद किया जावेगा जिसके लिए आवेदन करने फार्म भरने की आखरी तारीख 12 दिसम्बर रखी गई है , साल 2019 ने जीन स्टूडेंट्स ने 10th , 12th RBSE/CBSE बोर्ड इम्तेहान में 80% से ज्यादा नम्बर हासिल किए है, ओर जिनक NEET, ZEEE , IIT, CA, RJS, RS, IAS, IPS, आदि कॉम्पिटिशन में दाखला हुआ हो , ओर जिन्होंने बे साल 2019 में हाफ़िज़ ए क़ुरान की या आलिम की सनद हासिल की हो और राज्य स्तर या नेशनल स्तर पर खेल, NCC , स्काउट, या कोई स्पेशल काम किया हो, ओर वह संस्थाय जिन्होंने ने सामाजिक सरोकरिता के कार्य किय हो वह सभी (कोटा बूंदी बारां झालावाड़,) के स्टूडेंट आवेदन कर सकते है याद रखे आवेदन 12 दिसम्बर के बाद जमा नही होंगे, आवेदन के लिए सेन्टर बनाय गए जिनकी जानकारी आप हेल्प लाइन नंबर 9214080807(किफायत शेख) से ले सकते है*
*लिहाजा आप तमाम हज़रात से गुजारिश है कि इस मेसेज को आप के सभी कांटेक्ट ओर
ग्रुप पर शेयर करे ताकि यह इतला कोटा सम्भाग में सभी जगह पहुच सके*
रेगार्डस
*अल फ़लाह ट्रस्ट टीम*
*जजाकअल्लाह खैरा*
*मो रफ़ीक़ बेयलिम*
*9829267867*
रेगार्डस
*अल फ़लाह ट्रस्ट टीम*
*जजाकअल्लाह खैरा*
*मो रफ़ीक़ बेयलिम*
*9829267867*

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)