आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 नवंबर 2019

एक बशीर ,,जो कांग्रेस परिवार के लिए दमखम से ,,जान की बाज़ी लगाकर

एक बशीर ,,जो कांग्रेस परिवार के लिए दमखम से ,,जान की बाज़ी लगाकर,, चुनाव के वक़्त और चुनाव के बाद भी,, लगातार सक्रिय रहकर ,,जागरूक रहने वाले समर्पित कार्यकर्ता थे ,,वोह बशीर,, अब स्वर्गीय बशीर हो गए ,, 23 मार्च 2018 को,, अचानक जवानी में ही, ब्रेन स्ट्रोक होने से,, उनकी आकस्मिक मोत हो गयी ,,केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने, अपने इस कार्यकर्ता की चिकित्सा मदद के लिए ,, अपने कार्यकर्ताओं की टीम भी लगाई ,चिकित्सकों को हर तरह से प्रयास के निर्देश दिए ,लेकिन अल्लाह को कुछ और ही मंज़ूर था ,यह बशीर ,कांग्रेस परिवार के रूह ऐ रवां ,,कहे जाने वाले बशीर ,,जवानी में ही जन्नतुल फिरदोज़ के ,,,आला मुक़ाम के हिस्सेदार बन गए ,,उनके पीछे उनकी पत्नी,, जवान बेटिये और बेटा ,,आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे ,केबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के प्रयासों से,, यद्धपि,,बेटे मोहम्म्मद तनवीर को ,,निजी ठेकेदारी में ,,पेट पालने की ज़िम्मेदारी के हिसाब से, काम तो दिलवाया है ,लेकिन स्वर्गीय बशीर की जवान बेटी,, अब शादी के लायक हो गयी ,बिटिया ,,सुश्री नीलू उर्फ़ नीलोफर का निकाह,, आगामी 24 नवम्बर 2019 को,, रंगरेज़ सामूहिक विवाह सम्मेलन में होना तय हुआ है ,माशाअल्लाह रिश्ता अच्छा है ,दुआ कीजिये,,, अल्लाह मुबारक करे ,,खुशिया दे ,,ग़मों के पहाड़ के बाद,,इस ख़ुशी के मौके पर अब ,कांग्रेस परिवार की इस बिटिया की शादी की ज़िम्मेदारी है ,कांग्रेस परिवार में जो भी स्वर्गीय बशीर से,, मोहब्बत रखते थे ,उनका फ़र्ज़ भी है ,के वोह इस मुबारक मौके पर , बिटिया को प्यार भी दे ,,आशीर्वाद भी दें ,दुआएं भी दे और जो भी खुशियां बाँटने के लिए ,, उपहार मदद हो,, उससे भी नवाज़े ,,,ताके इस बिटिया को भी लगे ,,उसके स्वर्गीय वालिद बशीर थे तो सामान्य शख्सियत वाले ,लेकिन अपने पीछे वोह ,बच्चो और परिवार के लिए,, दुआओं के ख़ज़ाने के साथ,, एक मददगार खुशियों का खज़ाना छोड़ गए है ,, बिटिया की ख़ुशनूदगी के लिए,, एक बार फिर अल्लाह से दुआ है ,,के ,अल्लाह उसकी ,उसके परिवार की झोली खुशियों से ,उपहारों ,तोहफों से मालामाल कर दे ,,वालिद के स्वर्गवास के बाद, जो आँख के आंसू नहीं टूटे है, वोह इस मौके पर खुशियों का खज़ाना बनकर ,, खुशियों के आंसू बनकर, ख़ुशनूदगी विदाई रुखसती समारोह के साथ निकले ,,आमीन ,,सुम्मा आमीन , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थानmohd tanveer number 7823883646

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...