आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 नवंबर 2019

शुक्रिया,, आदरणीय कलेक्टर धौलपुर , भाई राकेश जायसवाल सर

शुक्रिया,, आदरणीय कलेक्टर धौलपुर , भाई राकेश जायसवाल सर , कोटा प्रवास के दौरान , मुलाक़ात फिर सेल्फी की मस्ती , खुशी इस बात की , के बेस्ट परफॉर्मर , बेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर , कोटा के कार्यवाहक कलेक्टर रहे , राकेश जायसवाल साहब के सानिध्य में अनुभवों का लाभ मिला,, कोटा कलेक्टर की ज़िम्मेदारी के वक़्त , कई आंदोलन , धरने , प्रदर्शन , एक लाख लोगों की मिलेट्री भर्ती की परीक्षा , जुलूस , चुनोतिपूर्ण कार्य थे , लेकिन वाह राकेश जयसवाल साहिब हंसते मुस्कुराते , बिना किसी तनाव के टीम भाव से सब काम निपटा लिए , राजस्थान प्रशासनिक सेवा के टॉपर राकेश जायसवाल , कोटा सहित राजस्थान के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कामयाब रहे है , वर्तमान में राकेश जायसवाल , धौलपुर कलेक्टर की हैसियत से , आम जनता की समस्याओं के संकट मोचक बने है , मज़ेदार बात यह है , राकेश जायसवाल ने धौलपुर में प्रारंभिक शिक्षा ली और अब इसी धौलपुर में कलेक्टर है , प्रशासनिक क्षमता इनके खून में है , इनके वालिद भी कुशल प्रशासनिक अधिकारी से सेवानीवर्त्त हुए , धौलपुर वासियों को ऐसे बहतरीन प्रशासक कलेक्टर मिलने पर बधाई , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...