सुनो जी ,,हंसना मत जी , आज संविधान दिवस है ,,जी ,सोचो जी ,,क्या ,मुफ्त
शिक्षा ,,मुफ्त चिकित्सा ,का अधिकार ,देश को मिल गया ,सोचो जी ,क्या
संविधान में सरकार के रेलवे स्टेशन ,एयरपोर्ट ,,, लालकिले बेचने का
प्रावधान है ,जी ,,सोचो जी ,क्या संविधान में अल्पमत के लोगों को सरकार
बनाने के लिए न्योता देने ,रातों रात सरकार की शपथ दिलाने का प्रावधान है
जी ,सोचो जी ,क्या देश में गरीबी खत्म हुई ,क्या देश में भिक्षावृत्ति एक
रोज़गार की तरह ,,एक मजबूरी की वजह जैसी भी हो ,देश में खत्म हुई ,क्या
अभी की सरकारी ,,क्या पहले की सरकारें ,,क्या देश के संविधान की रक्षा कर
पायीं ,उत्तराखंड में संविधान की हत्या हुई ,क्या हत्या करने के ज़िम्मेदार
को हटाया ,,कर्नाटक में संविधान की हत्या हुई ,या हत्या करने वाले
ज़िम्मेदार को हटाया ,, अब महाराष्ट्र का में क्या कहूं ,आप खुद ही जाने
,अदालतें सुप्रीमकोर्ट ,रातो रात इन्साफ के लिए खुलती ,है ,, लेकिन ज़िलों
में ,क़स्बों में अवकाशकालीन अदालतें जो दो तीन घंटे खुलती ,है क्या उन्हें
जिन मामलों में जमानतें ली जा सकती है ,जमानतें नहीं लेना चाहिए ,जिन
मामलों में निचली अदालत से ज़मानत नहीं हो सकती ,उस मामले में निचली अदालत
से उसी दिन ज़मानत अर्ज़ी खारिज होने पर ,सेशन अदालत में ,ज़मानत की अर्ज़ी लग
कर ,उपयुक्त ज़मानत होने योग्य मामले में व्यक्ति की ज़मानत नहीं होंना चाहिए
,क्यों ,बेफिज़ूल उसे एक दिन एक रात जेल रखा जाए ,इस पर चर्चा नहीं होना
चाहिए ,क्यों दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 437 जिसमे ज़मानातीय अपराधों में
ज़मानत का प्रावधान है ,उस मामले में अर्नेश कुमार की हिदायतों के अनुसार
पुलिस को निर्देश उसकी समीक्षा नहीं होना चाहिए ,संविधान में गिरफ्तार
व्यक्ति के अधिकार ,क़ानून में प्रावधान ,सुप्रीम कोर्ट के निर्देश इनकी
समीक्षा की जाकर दोषी लोगों को सज़ा नहीं मिलना चाहिए ,,बहुत कुछ ,है इन पर
चर्चा होना चाहिए ,,सिर्फ रस्म आदायगी अच्छी नहीं लगती वोह भी उन
संस्थाओं द्वारा ,उन लोगों द्वारा जिनके कंधे पर संविधान के संरक्षण
,संविधान की रक्षा का बोझ रहता हो ,, अख्तर खान अकेला अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)