आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 नवंबर 2019

साल भर चलेंगे गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश वर्ष के कार्यक्रम

साल भर चलेंगे गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश वर्ष के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कोटा के जग्गी को बनाया सदस्य
कोटा  नवंबर। गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश वर्ष के कार्यक्रम वर्ष पर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी अध्यक्षता में 25 सदस्य समिति गठित की है। कोटा सिख वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी को भी इस समिति में शामिल किया गया।
जग्गी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर वर्ष भर विशेष आयोजन करने का का निर्णय लिया है। इन आयोजनों को भव्य रुप दिया जा सके इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वयं की अध्यक्षता 25 सदस्य विशेषज्ञ समिति गठित की है। इस समिति में उन्हें भी विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया गया।
जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 550वें प्रकाश पर्व को वर्ष भर आयोजित करने का निर्णय कर ऐतिहासिक पहल की है। निःशुल्क बसों से संगत को सुल्तानपुर लोधी के दर्शन करवाने के बाद अब वर्ष भर कई भव्य आयोजन होंगे। इस श्रृंखला में कोटा में भी कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुरुपर्व को यादगार बनाया जाएगा। संगत आने वाले कई वर्षों तक इसके उदहारण देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...