तुम्ही ने कहा था
प्यार में मेरे ,
तुम्हे आंसू सिर्फ आंसू
मिले है ,,
शायद सच कहा हो
शायद गुस्से में कहा हो ,
चलो तुम्ही बता दो
फ़र्क़ आंसुओं का आंसुओं से
वोह जो तुम कहते हो
मेरे प्यार मेरे साथ
जो तुम्हारे आंसू थे
वोह जो आंसूं
तुम्हारी आँखों में
यूँ ही मुझे छोड़ कर
जाने की ख़ुशी में
जो ख़ुशी के आंसू थे
जी हाँ
दिल पर हाथ रखो
अपनी धड़कनों से पूंछों
अपनी रुह से पूंछो
सुकून मेरे साथ के आंसुओं में था
या फिर
मुझे छोड़कर
जाने की ख़ुशी के आंसुओं में
सुकून था ,,
बताओगे ,
बताना तो होगा ज़रूर
फ़र्क़ इन आंसुओं का आंसुओं से
वोह ख़ुशी के आंसू बेहतर थे
या फिर
मेरे साथ ,मेरे पास
रहते वक़्त के
बक़ौल तुम्हारे
जिन्हे तुम दर्द के आंसू कहते हो
उनमे दर्द था
या फिर प्यार ,
तुम्ही बताओं
तुम्ही ने कहा है ,
आंसुओं का आंसुओं फ़र्क़
तुम्ही बताओ ,,,अख्तर
प्यार में मेरे ,
तुम्हे आंसू सिर्फ आंसू
मिले है ,,
शायद सच कहा हो
शायद गुस्से में कहा हो ,
चलो तुम्ही बता दो
फ़र्क़ आंसुओं का आंसुओं से
वोह जो तुम कहते हो
मेरे प्यार मेरे साथ
जो तुम्हारे आंसू थे
वोह जो आंसूं
तुम्हारी आँखों में
यूँ ही मुझे छोड़ कर
जाने की ख़ुशी में
जो ख़ुशी के आंसू थे
जी हाँ
दिल पर हाथ रखो
अपनी धड़कनों से पूंछों
अपनी रुह से पूंछो
सुकून मेरे साथ के आंसुओं में था
या फिर
मुझे छोड़कर
जाने की ख़ुशी के आंसुओं में
सुकून था ,,
बताओगे ,
बताना तो होगा ज़रूर
फ़र्क़ इन आंसुओं का आंसुओं से
वोह ख़ुशी के आंसू बेहतर थे
या फिर
मेरे साथ ,मेरे पास
रहते वक़्त के
बक़ौल तुम्हारे
जिन्हे तुम दर्द के आंसू कहते हो
उनमे दर्द था
या फिर प्यार ,
तुम्ही बताओं
तुम्ही ने कहा है ,
आंसुओं का आंसुओं फ़र्क़
तुम्ही बताओ ,,,अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)