कोटा एयरपोर्ट ,,कोटा के विकास को लेकर,, राजस्थान के स्वायत्तशासन मंत्री
,शान्तिकुमार धारीवाल ने ,, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कोटा की मदद के लिए
खरी खरी सुनाते हुए , वायदा वफ़ा करने के लिए कहा ,,शान्तिधारीवाल ने
अपने चिरपरिचित अंदाज़ में ,,तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा ओम जी अब
आदरणीय हो गए है ,हमारे लिए भी और सब के लिए भी ,उन्हें कोटा के लिए कुछ
नहीं ,बहुत कुछ करके दिखाना होगा ,,धारीवाल साहब ने कहा हमने शम्भूपुरा में
कोटा एयरपोर्ट के लिए ज़मीन देने के लिए मास्टर प्लान बनाकर
लिखा था ,कोई जवाब नहीं आया ,लेकिन इसी एयरपोर्ट को विस्तारित करने के
लिए आसपास के अतिक्रमण हटाने के लिए कहा ,,धारीवाल साहब ने कहा हमारे
कार्यकाल में द्वारका बस्ती ,आसपास की दूसरी बस्तियों के अतिक्रमण हमने
हटाए ,लेकिन एयरपोर्ट चालू होने की जगह ,झालावाड़ ले जाया गया ,,धारीवाल ने
ओम बिरला जी से कहा ,आप दिल्ली में बात करिये ,कोटा को एयरपोर्ट दिलवाने
के लिए कहिये ,,हम ज़मीन जितनी चाहे देने को तैयार है ,,ज़मीन देना राजस्थान
सरकार का और स्वीकृति देकर एयरपोर्ट चालू करने का काम आपकी केंद्र सरकार
का है ,धारीवाल ने कहा ,,ओम बिरला साहिब आप बहुत बढे पद पर हो ,लोग याद रखे
ऐसा काम करके दिखाओ ताके और ऊंचाइयों पर पहुंचो ,उन्होंने कहा स्मार्ट
सिटी के लिए बजट ,योजनाए नहीं है ,,हम कोटा के लिए बहुत कुछ करना चाहते है
,लेकिन अर्थ की कमी है ,,आप एयरपोर्ट की 350 एकड़ ज़मीन नगर विकास न्यास को
दिलवा दीजिये ,,पहले भी आपके कहने से बहुत काम किये ,आगे भी आप कोई
प्रोजेक्ट बताइये ,कोई विकास के काम बताइये पुरे करेंगे ,, धारीवाल साहब ने
कहा अभी ओम जी ने मुझ से वायदा किया है ,,के आप दिल्ली आ जाओ में संबंधित
मंत्री को बुला लूंगा ,,धारीवाल साहब ने कहा ,आप एयरपोर्ट नहीं ला पाए
,एयरपोर्ट के लिए आपने कुछ नहीं किए ,हमारे तो राष्ट्रिय अध्यक्ष भी कोटा
में एयरपोर्ट की कहकर गए है ,उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब को
भी चिट्ठी लिखी है ,लेकिन अब आप बहुत बढ़े पद पर है कोटा के विकास के लिए
,स्मार्ट सिटी के लिए आर्थिक मदद दिलवाइये ,धारीवाल साहब ने हितकारी समिति
के कल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा करते हुए समिति के पदाधिकारियों ,बाबूजी
श्रीकृष्ण बिरला साहिब को बधाई
,दी ,तरक़्क़ी करने की शुभकामनाये दी ,,अब देखते है ,ओम बिरला साहब कोटा के
एयरपोर्ट संचालन के ,लिए कोटा स्मार्ट सिटी बनाने ,,कोटा के सोंदर्यकरण
,विकास के लिए अधूरी पढ़ी योजनाओं को कब तक पूरी करवाने के लिए केंद्र से
आर्थिक मदद ,,केंद्र से स्वीकृति दिलवाते है ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा
राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)