आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जुलाई 2019

दोस्तों यह सोशल मिडिया है ,,इसका उपयोग भी है और दुरूपयोग भी है

दोस्तों यह सोशल मिडिया है ,,इसका उपयोग भी है और दुरूपयोग भी है ,दुरूपयोग और उपयोग वाले तो यूँ ही मज़े ले रहे है ,लेकिन बेचारे ,बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाने की तरह से दूसरे लोगों के विडिओ ,ऑडियो ,,फोटू ,पोस्टें बिना दिमाग लगाए , बिना तस्दीक़ ,के बिना सोचे समझे उपयोग करने में मामू बन रहे है ,इसलिए सोशल मिडिया में शेयर करने से पहले ,किसी पोस्ट पर यक़ीन करने से पहले तस्दीक़ करना ज़रूरी है ,वरना आप और हम हंसी का पात्र बन सकते है ,बनते भी है ,,दोस्तों एक विधायक के नाम से एक पोस्ट एक साल से चल रही है ,जबकी जिसका वीडियो है वोह विधायक भी नहीं है ,लकिन उसका विधायक का नाम तक लिखकर वोह पोस्ट एक साल से चलती रही है ,बच्चा गुम गया है ,किडनी मुफ्त में मिल रही है ,किताब कॉपियां ,बच्चों की फ़ीस जमा कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर सम्पर्क करे ,वगेरा वगेरा ,,कुछ धार्मिक पोस्ट ,कुछ सामाजिक पोस्टें ,,अजीब सा माहौल ,है अभी कोटा में ,,टोंक में ऐसे मामलों में गुमराह सोशल मीडिया एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी भी हुई है ,मेरी पोस्ट लिखना न लिखना ज़रूरी नहीं ,लेकिन हालात ही ऐसे बने है के जब बुद्धिजीवी वर्ग एक वकील साथी ने ,एक धार्मिक स्थल की मीनारों पर कुछ लोगों को तिरंगा फहराते हुए एक विशिष्ठ समाज का बताकर कोटा की घटना बताते हुए विडिओ पोस्ट कर डाला ,तो कोटा स्तब्ध था ,बुद्धिजीवी वर्ग स्तब्ध था ,लेकिन पोस्ट करने वाले जनाब चोरी फिर सीनाज़ोरी वाली हालत पर थे ,वोह ऐसी पोस्ट करने पर कभी शर्मिंदा नहीं दिखे बल्कि इस गंदी ,बेहूदा ,,झूंठी पोस्ट करने के बाद भी समझाइश करने वालों से अड़े रहे ,,एक साहब ने मेरे ही ग्रुप में मज़हबी विवाद की पोस्ट डाल दी जब समझाइश कोई तो उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा पोस्ट ऊपर से आयी थी मेने बिना पढ़े पोस्ट डाल दी माफ़ी चाहता हूँ ,गुमशुदा की पोस्टें ,किडनी चार दान देने के लिए ,है नंबर सहित पोस्टें कई सालों से चल रही है ,,हाल ही में मोब्लिचिंग की पोस्टें ,विडिओ ,,एक पोस्ट तो विडिओ के साथ न जाने कहा के जानवर छात्र एक निहत्थे बच्चे को मर चुकने के बाद भी पीट रहे है पीट रहे है ,कल एक साथी ने कोटा लो कॉलेज की पोस्ट बनाकर डाल दी अफ़सोस हुआ ,एक मेरे छोटे भाई की तरह साथी ,जो पत्रकार भी है ,मौज मस्ती में अपने साथियों के साथ नक़ली प्लास्टिक के खिलोने से खेल रहे थे ,सावन की मौजमस्ती कर रहे थे ,तो एक मित्र ने इस विडिओ को पोस्ट किया ,,फिर यह विडिओ चलता गया ,चलता गया ,,कल फिर शाम को यह विडिओ दिल्ली से ,और जयपुर के गुरुपों से लौटकर आया जिसमे यह मेरे छोटे भाई मित्र को भाजपा का विधायक बना दिया गया और भाजपा के विधायक का देखो ,उत्पात ,देखो इनका नाच के नाम से यह विडिओ वायरल होता रहा है ,दोस्तों यह घटना कोई छोटी नहीं है ,ऐसी घटनाओं की अनगिनत लाइने सोशल मिडिया पर लगी है ,ऐसी चूक के साथ मुंबई ,पूना , दिल्ली के कुछ लोगों को कोटा पुलिस गिरफ्तार भी करके लायी थी ,मुक़दमे भी चल रहे है ,खुद कोटा की घटनाओं पर भी लोग गिरफ्तार हुए है ,,मुक़दमे चल रहे है ,,तो दोस्तों सोशल मीडिया सूचनाएं आदान प्रदान करने ,अपने विचार एक दूसरे तक पहुंचाने ,प्यार ,मोहब्बत बांटने ,,मनोरंजन का एक माध्यम ,है ,इसे नफरत फैलाने ,अफवाह फैलाने ,खुराफात करने का माध्ययम मत बनाओ ,यह काम तो तेज़ी से भारत का मीडिया ,मिडिया कर्मी ,कर ही रहे है ,सोशल मीडिया पर भी इनका क़ब्ज़ा है ,,किराए के लोगों को सोशल मिडिया के माध्यम से खरीद कर इस मनोरंजक इन्नोसेंट दिल की आवाज़ कहे जाने वाले मिडिया को खुराफाती बनाने वाला सियासी एक बढ़ा ग्रुप भी ,टिप्पणीकार बनाकर ,,पोस्टें लिखकर उनके शेयरहोल्डिंग करवाकर कर रहे है ,इनसे सावधान ऐसे लोगों को बेनक़ाब भी करें ,धार्मिक पोस्ट ,बेहूदा पोस्ट ,नफरत फैलाने वाली पोस्ट कोई भी हो ,विडिओ कोई भी हो ,भेजने वाले को समझाइश करे ,माने तो ठीक वरना पास के थाने में रिपॉर्ट करवाए ,,एडमिन से शिकायत करे अनावश्यक पोस्टें बिना तस्दीक़ ,.बिना तहक़ीक़ के हरगिज़ हरगिज़ शेयर न ,करे प्लीज़ गुस्सा न होइए ,लेकिन हमारा फ़र्ज़ ,देश और समाज को अफवाहों के दीमक ,नफरत के कोबराओं से इस देश को बचाना भी है ,जो हम सोशल मीडिया का सही उपयोग ,बेहतर निगरानी करके अच्छी तरह से कर सकते ,है अपना कर्तव्य ,अपना फ़र्ज़ निभा सकते है ,और इंशाअल्लाह मुझे उम्मीद है आप और हम सब मिलकर इस फ़र्ज़ को आज से ,अभी से ही निभाना शुरू करेंगे ,तो जनाब फ़र्ज़ निभाने का टाइम अप शुरू हुआ चलो ,अपना काम करें ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...