आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अक्तूबर 2018

राजस्थान वेलफेयर क़ानून में दिए जाने वाली सहायता राशि सहित कई सुविधाओं ,,खर्च मामलों में संशोधन का प्रस्ताव किया है

राजस्थान बार कौंसिल के सदस्य साथियों ,संबद्ध अभिभाषक परिषद के पदाधिकारियों ,,,राजस्थान बार कौंसिल ने ,,राजस्थान वेलफेयर क़ानून में दिए जाने वाली सहायता राशि सहित कई सुविधाओं ,,खर्च मामलों में संशोधन का प्रस्ताव किया है ,इस मामले में बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान ने एक समिति का गठन भी किया है ,,समिति के गठन के बाद ,,बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान ने ,,वेलफेयर व्यवस्थाएं ,,,सहायता राशि सहित सभी मामलों में क्या संशोधन किये जाएँ इसके लिए राजस्थान की सभी अभिभाषक परिषदों से सुझाव मांगे है ,,आदरणीय वकील साथियों ,,जिला ,,क़स्बे की अभिभाषक परिषद के पदाधिकारियों ,,फिर मत कहना ,हमे पता ही नहीं था ,जो हम चाहते थे वोह सुझाव शामिल नहीं हुए ,अब ज़िम्मेदारी आपकी है ,,सुझाव पंद्रह दिनों में यानी इक्कीस अक्टूबर तक हर हाल में पहुंचाना ,है ,,इसलिए आप अपने ज़िले ,,अपने क़स्बे में साधारण सभा बुलाकर कल्याणकारी योजनाओं के सर्वसम्मत प्रस्ताव ,,सुझाव ,तुरतं बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान को महत्वपूर्ण कल्याणकारी सुझावों ,क्षतिपूर्ति सहायता राशि के साथ पहुंचवाये ,,फिर मत कहना ,,हमे तो पता ही नहीं था ,पत्र भेज दिए है ,मिले न मिले ,,लेकिन बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान की वेबसाइट खोलकर देखले ,उसमे लेटेस्ट अपडेट में यह पत्र है ,,जिसमे सभी जिला अभिभाषक परिषदों से कल्याण क़ानून के संशोधन के लिए सुझाव मांगे है ,,राजस्थान बार कौंसिल के चेयरमेन के पद पर सुशील शर्मा के पदभार ग्रहण करते ही तत्काल कामकाज शुरू हुआ है ,इसमें पंजीयन ,पुराने कल्याणकारी व्यवस्थाओ की पत्रावलियां ,आवेदन का निस्तारण हुआ ,अब कल्याणकारी क़ानून में संशोधन के लिए प्रस्ताव जिला अभिभाषक परिषद से माँगना ,,एक सकारात्मक पहल है ,,इसके लिए भाई ,सुशील शर्मा ,सय्यद शाहिद हसन ,,भाई रंजीत जोशी ,,डॉक्टर महेश शर्मा की संयुक्त टीम को बधाई ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...