आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अगस्त 2018

अंग्रेज़ों की कलकत्ता की लुटेरी कम्पनी के ई डी एल द्वारा अब अगर एक भी स्मार्ट मीटर लगाया तो बर्दाश्त नहीं होगा

कथित सो कोल्ड चयनित स्मार्ट सिटी में ,,अंग्रेज़ों की कलकत्ता की लुटेरी कम्पनी के ई डी एल द्वारा अब अगर एक भी स्मार्ट मीटर लगाया तो बर्दाश्त नहीं होगा ,,के ई डी एल भगाओ ,कोटा को लूट से बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस के महासचिव हिम्मत सिंह के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर कम्पनी के बाहर ओवर स्मार्ट अधिकारियो के खिलाफ आज ,खून से सना प्रदर्शन हुआ ,,,हिम्मत सिंह के नेतृत्व में आज हिम्मत सिंह ने अपने हाथ काटकर खून से थाली भरी ,फिर नारे लिखे और खून भरे हाथों से ,गुमानपुरा स्थित ,कांग्रेस कार्यालय के सामने के ई डी एल कम्पनी के बाहर खून के छींटो से यह खतरनाक प्रदर्शन किया ,,,,हिम्मत सिंह की हिम्मत क़ाबिल ऐ तारीफ़ है ,जो उन्होंने टुकड़ों में चल रहे इस आंदोलन को एक जुट करने के लिए ,,नो अगस्त को अंग्रेज़ों भारत छोडो ,,के नारे के साथ ,,स्मार्ट मीटर ,,के ई डी एल ,,लुटेरी कम्पनी कोटा छोडो का नारा बुलंद होगा ,,अगर कम्पनी कोटा से नहीं गयी ,तो इसके विरोध में दस अगस्त को कोटा बंद का आह्वान किया गया है ,,सभी जानते है हिम्मत सिंह द्वारा हिम्मत दिखाने के पहले ,,कांग्रेस ,प्रतिपक्ष के दूसरे संगठन ,,सभी पार्टियां स्मार्ट मीटर का विरोध कर चुकी ,है बिजली के बढे बिलों को लेकर रोज़ आंदोलन हो रहे है ,,भाजपा के लोग ,,विधायक ,,सांसद ,,पार्टी के पदाधिकारी ,,कांग्रेस के अध्यक्ष ,,पदाधिकारी ,,पार्षद ,,जनप्रतिनिधि ,,व्यापरिक प्रतिष्ठान के संगठन ,व्यापार संघ ,कोचिंग संघ सहित सभी लोग तो इस स्मार्ट मीटर लूट सिस्टम के खिलाफ है ,लेकिन आम गरीब आदमी का सवाल है जब सत्ता ,,प्रतिपक्ष सभी लोग इस स्मार्ट मीटर लूट सिस्टम के खिलाफ है तो फिर यह कम्पनी कोटा में लगाकर डंके की चोट पर लूट में कैसे जुटी है ,गरीब जनता को तो यह भी आरोप है के ,,आंदोलन के नाम पर सिर्फ कम्पनी के साथ सुनारी लड़ाई ,है ,गरीबों को गुमराह किया जा रहा ,है इसीलिए यह कम्पनी आज भी कोटा पर क़ाबिज़ ,होकर ,गरीबों का खून चूस रही है ,हिम्मत सिंह ने ,,दस अगस्त को कोटा बंद का जो आह्वान किया है उसे कुचलने ,,के लिए कम्पनी के दलाल बिखरे पढ़े है ,,प्रयासों में जुटे है के कोटा बंद न हो ,,अब सवाल है सभी ने अपनी कोशिशे कर ली ,,दिखावा मात्र के प्रदर्शन कर लिए ,अख़बार बाज़ी कर ली ,लेकिन कम्पनी की लूट जहाँ थी वहीँ नहीं है ,उससे भी बढ़ रही है ,,अब अगर भाजपा के लोग ,विधायक ,सांसद ,,ईमानदारी से स्मार्ट मीटर से कोटा को मुक्त करना चाहते है ,,महारानी उनकी सुनती नहीं तो इन्हे भी कोटा बंद को समर्थन देना चाहिए ,,,खुद कांग्रेस ,,अग्रिम संगठन ,,व्यापरिक संगठन खुल कर इसके समर्थन में आएं ,,कोटा बंद को समर्थन दे ,, वर्ना अंडर द टेबल ,,समझौते की तरह ,,कम्पनी के खिलाफ दिखावटी प्रदर्शन ,,हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और ,,की तरह ,, जनता के लिए दिखावटी घड़ियाली आंसू बहाने की पोल खुल जायेगी ,इसलिए कहते है ,,अगर ईमादारी से कोटा को स्मार्ट मीटर मुक्त करना है ,,लुटेरी कम्पनी को भगाना है ,,तो हिम्मत सिंह की हिम्मत ,बढ़ाओ ,,दस अगस्त का कोटा बंद आह्वान शांतिपूर्ण सफल करके दिखाओ ,,वरना ,जनता जो दिखावटी ,प्रदर्शन ,,दिखावटी ,विरोध ,और आंतरिक समझौते मामले में कम्पनी से सांठ गांठ के जो इलज़ाम लगे है वोह भाजपा के नेताओं की चुप्पी को लेकर जो व्यापारिक रिश्तो के इलज़ाम उनपर है उन्ही इल्ज़ामों की तरह सभी पर लगे ऐसे इलज़ाम जनता के दरबार में सही साबित होंगे ,इसलिए कहते है जनता की भावना समझो ,,स्मार्ट मीटर से कोटा मुक्त कराओ ,,के ई डी एल कम्पनी को भगाओ ,, ,सियासत ,व्यापरिक रिश्तो से ऊपर उठकर ,,कोटा बंद को समर्थन दो शांतिपूर्ण तरीके से कोटा बंद करवाओ ,हिम्मत सिंह की हिम्मत बढ़ाओ ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...