आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जुलाई 2018

यह मेरा भारत महान है

जनाब यह मेरा भारत महान है ,यहां ब्रितानी हुकूमत रही ,मुग़ल रहे ,आर्य ,रहे ,द्रविड़ ,कॉल ,मंगोल रहे ,लेकिन इस भारत का अस्तित्व कोई हिला भी नहीं सका ,मेरा यह भारत अंगद के पाँव की तरह टिका है ,,यहां आज़ाद भारत में भी ,लोकतनत्रिक प्रणाली से ,,,लम्बे लम्बे सुशासन के अंतराल के बाद ,थोड़े ब्रेक में अनचाहे विज्ञापनों की तरह कई सरकारें आयी ,लेकिन देश को चलाना कोन जानता है ,देश की जनता ,देश का लोकतंत्र ,,देश का विकास ,देश का किसान किसके शासन में महफूज़ है सभी जानते है ,इसलिए थरूर साहब आपको घबराकर ,उलटे सुलटे बयांन देने की ज़रूरत नहीं है ,कोई भी रहे कांग्रेस चट्टान बनकर इस देश के लोकतंत्र की रक्षा करेगी ,क्योंकि देश को यह आज़ादी ,,किसी ऐरे ,गेरे ने नहीं ,कांग्रेस ,,सरदार पटेल ,,गाँधी ,,नेहरू ,,आज़ाद ,,सुभाष ,चंद्रशेखर ,,मंगलपांडे सहित कई शहीदों ने दिलवाई है ,जिनकी ऊँगली का नाख़ून भी आज़ादी की लड़ाई में इन्होने नहीं कटवाया वोह टेम्परेरी गुमराह करके शासन में चाहे आ जाए लेकिन स्थाई सरकार ,,बार बार ,,कांग्रेस की सरकार ,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...