आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 फ़रवरी 2018

वकीलों की सनद नवीनीकरण में वकीलों की अंकतालिकाओं के बगैर आवेदन वापस लौटाने

वकीलों की सनद नवीनीकरण में वकीलों की अंकतालिकाओं के बगैर आवेदन वापस लौटाने , एवम एक कौंसिलर द्वारा जमा कराये गए बिना अंकतालिका के आवेदन स्वीकार करने पर ,,कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोजपुरी ने बार कौंसिल के सचिव मलिक को खरी खोटी सुनाते हुए ,इस भेदभाव के मामले में उनकी शिकायत बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया में शिकायत करने की चेतावनी दी ,,अभिभाषक परिषद कोटा की तरफ से प्रतिनिधि गोपालशर्मा दो सो से भी अधिक रिनिवल आवेदन पुराने रिनिवल प्रमाणपत्र की फोटो प्रति के साथ बार कौंसिल शुल्क सहित आवेदन पत्र जमा कराने गए थे ,,तब सचिव ने सभी आवेदन पत्रों के साथ दसवीं ,,स्नातक ,,विधि स्नातक ,की अंकतालिकाएं लगाकर ही आवेदन जमा करने की शर्त बताई थी ,तब कोटा अभिभाषक परिषद अध्यक्ष मनोजपुरी ने सचिव मलिक से वार्ता कर पूर्व में रिनिवल प्रमाणपत्र सभी जांचो के बाद प्रमाणपत्र जारी होना बताते हुए आवेदन इसी आधार पर स्वीकार करने को कहा था ,लेकिन तब सचिव मलिक ने ,,बार कौंसिल द्वारा बनाये गए नियमों की मजबूरी बताकर आवेदन वापस लोटा दिए थे ,बाद में पता चला के एक बार कौंसिलर द्वारा कुछ वकीलों के रिनिवल आवेदन बिना अंकतालिकाओं के ही स्वीकार कर उन्हें आवेदन जमा की रसीद दे दी ,बस इसकी जानकारी मिलते ही ,,व्यवस्था में पक्षपात को लेकर मनोजपुरी ने सचिव मलिक को आड़े हाथो लेते हुए ,उन्हें इस भेदभाव पूर्ण निति के खिलाफ उनकी शिकायत बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया में करने की चेतावनी भी दे डाली ,,कोटा में बार कौंसिल द्वारा वकीलों के जबरीया नवीनीकरण मजबूरी के कारण अब नवीनीकरण के आवेदन का कार्य चल रहा है ,,क्योंकि नवीनीकरण नहीं होने के कारण कई वकील बार कौंसिल की वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं होने से परेशान है ,,ऐसे में एक प्रश्न यह भी है जिनका नवीनीकरण नहीं हो पाया ,है ,जिनकी लाइसेंस अवधि समाप्त हो गयी है ,क्या वोह अब वकील की तरह अदालत में पैरवी के हक़दार रहे है या नहीं ,,ऐसे वकीलों को परेशान करने वाले नियम बनाने वालों से वकील नाराज़ भी नज़र आ रहे है ,,अख्तर अली खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...