आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 फ़रवरी 2018

,ज्ञान मेडिकल ,के ताले तोड़ कर चोर ,पंद्रह हज़ार नकदी और क़ीमती दवाये चुरा कर ले गए ,

कैथूनीपोल थाने की टीपन पुलिस चौकी से ,पचास गज़ दूर ,मुख्य पुलिस गश्त केंद्र श्रीपुरा पुराना मोटर स्टेण्ड पर एक मेडिकल दूकान ,ज्ञान मेडिकल ,के ताले तोड़ कर चोर ,पंद्रह हज़ार नकदी और क़ीमती दवाये चुरा कर ले गए ,,ज्ञान मेडिकल श्रीपुरा मोटर स्टेण्ड मुख्यमार्ग ,,विकास भवन के सामने स्थित है ,जो पुलिस चौकी से पचास गज़ दूरी पर होने के अलावा ,,आम आवाजाही का चौराहा होने से ,डॉग वाच के अधिकारी सहित ,,रात्रि क्षेत्रीय गश्ती दल का मुख्य केंद्र है ,लेकिन फिर भी चोरो का दुस्साहस देखिये ,,इस दुकान का मुख्य मार्ग पर होने पर भी ताला तोडा ,शटर उठाया ,,गल्ले में रखे रूपये चुराए ,दवाइयां चोरी की और शटर डाउन कर वापस चल दिए ,इस काम में चोरो को ,एक घंटे से अधिक समय लगा होगा ,लेकिन ताज्जुब है ,पुलिस गश्त या आम आवाजाही वाले व्यक्ति ने इस तरफ ध्यान भी नहीं दिया ,,ज्ञान मेडिकल के अशोक ने बताया के सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो ,,टूटे हुए ताले देखकर वोह ठिठके ,फिर सामान अस्त व्यस्त देखकर उन्होंने पुलिस को इसकी सुचना दी ,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश शुरू कर दी है ,,कोटा में गरीब दुपहिए वाहनों से लाखों रूपये का जुरमाना वसूल कर सरकारी खाते में टारगेट के नाम पर जमा करने वाली पुलिस हेलमेट चेकिंग से उबर नहीं रही है ,और इधर कोटा में सरे राह ,रोज़ मर्रा व्यापारियों से लूट उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चोरियां हो रही है ,,लेकिन सत्ता पक्ष के लोग खामोश बैठे है ,व्यापार महासंघ भी सत्ता पक्ष के दबाव में ,छोटे व्यापारियों के साथ हो रही इन घटनाओ को लेकर उन्हें इंसाफ दिलाने के प्रति गंभीर नहीं है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...