कोटा के विशेषज्ञ,, इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर ,,जावेद खान ने ,,फेंकू
ट्रेसिंग बल्ब ,,,बनाया है ,,,,जावेद खान ने ,,इलेक्ट्रिक कार्य करते वक़्त
,,कुछ तारों को ,,ट्रांसमीटरों में लगाते वक़्त ,,महसूस किया ,,कोई भी गलत
बात बोलने ,,झूंठ बोलने ,,या फेंकने वाली बात कहने से ,,बल्ब ,,में हरकत
होती है ,,उन्होंने मोडिफाइड कर ,,इस बल्ब को ,,,कुछ बिजली उपकरणों के साथ
जोड़कर ,,तैयार किया ,,जिस कमरे में यह बल्ब ,संबंधित उपकरणों के साथ लगा
होगा ,,अगर वहां ,,फेंका फांकी की गयी तो यह बल्ब अपने आप लिप
झिप करने लगेगा ,,इस मशीन में एक माइक भी लगाया गया है जो ,,सेंसर से जुड़ा
होने से ,हर बात सुनकर ,,बल्ब को ,,सच और झूंठ समझने का ऑर्डर देता है
,,जावेद खान ने इस मशीन का डेमो किया ,,अभी उन्होंने ,,झूंठ ,,,फेंक पकड़ने
वाले इस बल्ब का नामकरण नहीं किया है ,वोह चाहते है विश्व के सबसे बढे
फेंकू के नाम से ही इस ,,फेंकू ट्रेसिंग बल्ब ,,का नाम रखेंगे ,,जावेद खान
,,अभी इस बल्ब को ,,लेकर और मोडिफाई कार्य करने में जुटे है ,,वोह कुछ
महीनो में ही इसे मोडिफाइड कर इसका डेमो करेंगे ,,जावेद खान छावनी वाणिज्य
व्यापार संघ के अध्यक्ष भी है ,वोह कई सालों से इलेक्ट्रिक उपकरणों से
संबंधित कार्यो से जुड़कर ठेकेदारी कर रहे है ,,जावेद खान के इस ,फेंकू
ट्रेसिंग बल्ब ,के प्रारम्भिक डेमो के सफल होने पर सभी ने उन्हें बधाई दी ,,मुबारकबाद दी ,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)