आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 दिसंबर 2017

एक छोटी सी जगह ,,लेकिन स्वर्ग सा आनन्द

कोटा परमाणु बिजली घर रावतभाटा का रास्ता ,,ऐतिहासिक अधर शिला ,,,खूबसूरत चंबल गार्डन के सामने ,,,एक छोटी सी जगह ,,लेकिन स्वर्ग सा आनन्द ,,खूबसूरत इंटीरियर डेकोरेशन ,,महमाननवाज़ी का पुरकशिश अंदाज़ और फास्ट फ़ूड ,,,कोल्ड ड्रिंग ,,जूज़ ,,कोफ़ी चाय की लज़्ज़त ,से भरा माहौल ,,,परिवार ,,मित्रमंडली की पूरी थकान उतार कर उन्हें एक नया लुत्फ़ ,,एक नया सुकून देते है ,,,,,जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ ,,इवेंट एक्सपर्ट भाई मुज़फ्फरराहीन की एक खूबसूरत कोशिश ,,केन्डी एंड क्रश की ,,,,केन्डी ऐंड क्रश कहने को तो ज़ूज़ ऐंड फ़ास्ट फ़ूड सेंटर है ,,,,लेकिन रावतभाटा रोड ,,चंबल गार्डन के सामने वक़्फ़ नगर के मुख्यमार्ग पर ,,बनाये गए इस छोटे से खूबसूरत ,खुशनुमा माहौल में ,,लोग अपनी यादें सजो रहे है ,,क़रीब दो सो लोगो तक के इवेंट कार्यक्रम ,जिसमे एन्गेजमेन्ट ,,,वैवाहिक यादगार सालगिरह ,,सालगिरह जैसे कार्यक्रम पुर खुलूस अंदाज़ के साथ ,,,इवेंट इंचार्ज भाई मुज़फ्फर राहीन ने पुर लुत्फ़ बना दिए है ,,अभी हाल ही में नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमेन रविंद्र त्यागी के एक मित्र ने इसी केन्डी ऍन क्रश के प्रबंधन में ,,उनके जन्म दिन पर एक पार्टी का प्रबंध किया ,,पार्टी के प्रंबंधन ,,इसके व्यंजन ,इसकी महमाननवाज़ी की आज भी सभी महमान तारीफ करते नहीं थकते है ,,,,केन्डी ऐंड क्रश ,छोटी सेमिनार ,,प्रेस कॉन्फ्रेंस ,,,पारिवारिक छोटे कार्य्रक्रमो की महमाननवाज़ी ,प्रबंन्धन के लिए ,,न्यूनतम खर्च पर ,,पुर लुत्फ़ व्यंजनों एवं पुरखुलूस महमाननवाज़ी के साथ सभी के लिए खुला है ,,रात को खूबसूरत लाइट की जगमगाहट ,,पुर सुकून माहौल में ब्रेकफास्ट के साथ ,,चाय ,कोफ़ी ,,जूज़ की चुस्किया ,,,माहौल को खूबसूरत ,,पुरसुकून बना देती है ,,,नवविवाहित जोड़ो के लिए मुख्य आकर्षण बने इस केन्डी ऐंड क्रश के लज़ीज़ व्यंजनों का मज़ा लेने ,,दूर दराज़ से लोग आ रहे है ,,स्टूडेंट की लज़्ज़त का भी यह एक खासा सेंटर बन रहा है ,,,,रेस्टोरेंट के मालिक ,,समजेवक इवेंट इंचार्ज भाई मुज़फ्फर राहीन ,,मुस्कुराते हुए सभी महमानो का स्वागत करते है ,उनका कहना है के सभी जगह से कम क़ीमत और अधिकतम लज़्ज़त ,,सुकून भरे माहौल के साथ मिले ,,यही मेरी कोशिश है ,,यही मेरा मक़सद है ,,वोह अपने इस मक़सद में कामयाबी के लिए उनके दोस्तों का शुक्रिया अदा करते है ,,वोह कहते है ,,मेरे दोस्तों का साथ ,,उनकी हिम्मत ,,उनका हौसला ,,,उनके सुझाव ,,मेरे वालिद वालिदा की दुआए ,,,कोटा शहर क़ाज़ी साहब की सरपरस्ती है जो में यह सब कर पा रहा हूँ ,,,,भाई मुज़फ्फर राहीन को इस नए खिदमतगारी अंदाज़ के लिए मुबारकबाद ,,बधाई ,,, ,,एक बार आइये तो सही ,,,बार बार आने का दिल न करे तो फिर कहना ,,,,केन्डी ऍन क्रश,,चंबल गार्डन के सामने स्थित रेस्ट्रॉ का बस यही अंदाज़ ,,यही एक नारा है ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...