आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 दिसंबर 2017

कोटा अभिभाषक परिषद में वार्षिक चुनाव को लेकर महासंग्राम की शुरुआत ,

कोटा अभिभाषक परिषद में वार्षिक चुनाव को लेकर महासंग्राम की शुरुआत ,,,15 दिसम्बर को 1679 वोटर करेंगे ,,वर्ष 2016 में वकीलों के अस्तित्व के संरक्षण का फैसला ,,,,कई सालो से हाईकोर्ट की बेंच ,,हड़ताल के दौरान थोपे गए मुक़दमे वापस लेने की मांग ,,वकीलों को कांग्रेस कार्यकाल में आरक्षित दर पर दिए गए भूखंडो की दर ,,आधी करने की मांग को लेकर चुनाव मुद्दे बनाये जा रहे है ,लेकिन अदालत परिसर में सभी समस्याएं जस की तस है ,,साइकल स्टेण्ड ,,भवन परिसर ,,सहित सुरक्षा ,,स्टाफ की कमी ,,अदालतों की अदालत के मूल परिसर से आधा एक किलोमीटर दूरीपर किराए के भवनों में संचालित होने से वकीलों की परेशानी ,पक्षकारो की परेशानी बनी हुई है ,,, चुनाव में वायदे होते है ,बस ,,,पूरे नहीं होते ,,खेर चुनाव पूर्व कोटा अभिभाषक परिषद के लाल चौक में ,,फिर सिम्पोजियम होगा ,,,कार्यस्थगन की चिट्ठी जायेगी ,,लेकिन अदालतों में आवाज़े पढेंगी काम होगा ,,वकील बढे बढे वायदे करेंगे ,,फिर चुनाव 15 दिसम्बर को होगा ,आवाज़ें पढेंगी ,,,काम होगा ,,,लेकिन निर्वाचन के बाद ,,समस्याओ का ,वायदों का क्या होगा ,,कह नहीं सकते ,,वर्ष 2017 के वकील चार माह पूर्व विमोचित की गयी ,,टेलीफोन डायरेक्ट्री की झलक देखने को आज तक तरस रहे है ,,लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट के जज मनीष भंडारी साहिब द्वारा विमोचित की गयी ,,टेलीफोन डाइरेक्ट्री वकीलों को आज भी नहीं मिल सकी है ,, ऐसे मुद्दों पर भी वकील सदस्य अगर चुप रहकर मूकदर्शक बनते है तो उन्हें किसी भी तरह का चुनाव लड़ने ,,न्रिवाचित होने ,,और बारकोंसिल सहित बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ने का हक़ भी नहीं देना चाहिए ,वोटर्स को मुद्दों पर वोट डालना चाहिए ,,,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...