हिण्डोली थाना क्षेत्र में बंद के दौरान ,डर खौफ का वातावरण रहा
,,उत्पातियों ने वाहनों में तोड़फोड़ और घरो में पथराव किया ,,ऐसे वातावरण
से हिण्डोली में एक पक्ष के लोगो में डर खौफ का वातावरण बना हुआ है
,,अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय चेयरमेन अख्तर खान अकेला ने इस तरह के हमले
और तोड़फोड़ हिंसा की जानकारी ,,हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने ,,पीड़ितों
को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ,, कोटा रेंज पुलिस महानिरीक्षक
विशाल बंसल ,,अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ,अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय आयोग
के सदस्य गुड्डू क़ादरी ,,प्रशासन ,,मुख्यमंत्री कार्यालय ,,हिण्डोली
विधायक अशोक चांदना को दी ,,कोटा पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल ने इस मामले
में तुरंत बूंदी पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर ,,स्थिति नियंत्रित
करने ,,समझाइश करने और नहीं मानने पर हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही
करने के निर्देश दिए ,,तोड़फोड़ करने वालो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर क़ानूनी
कार्यवाही के भी निर्देश दिए , ,हिण्डोली में वातावरण कई सालो से भाईचारे
,,सद्भावना का है वोह बरक़रार रखने के लिए समझदार लोगो को ,,शांतिप्रिय लोगो
को आगे आना होगा ,,वहां हमलावर लोगो में से कुछ समझदार लोगो को बुलाकर
प्रशासन को शान्तिसमिति स्थापित कर ,,समझाइश का वातावरण भी बनाना चाहिए
,,स्थानीय लोगो को भी इस मामले को गंभीरता से लेना ,,होगा क्योंकि पल भर की
भड़काऊ कार्यवाही सदियों के ज़ख्म दे जाती है ,जो दंगाई ,,जो समाजकंटक
,,लोगो को बहका कर उकसा कर अपनी राजनितिक रोटियां सेंकना चाहते है ऐसे लोगो
से भी वहां के स्थानीय लोगो को सावधान रहकर ,,अमन सुकुन ,,भाईचारे
सद्भावना का वातावरण बनाना होगा,,,हिण्डोली में मुक़दमा दर्ज है ,,अभियुक्त
गिरफ्तार है ,,पुलिस रिमांड पर है ,,कार्यवाही चल रही है फिर लोगो को उकसा
कर वातावरण बिगाड़ना जनहित में हरगिज़ नहीं है ,ऐसे में हिण्डोली निवासियों
को समझदारी से काम लेते हुए ,,आपस में ही शान्तिसमिति की बैठक आयोजित कर
,,फिर से प्यार मोहबत ,,अमन ,,सुकून ,,एक दूसरे पर ,,परस्पर विश्वास का
वातावरण बनाकर ,,अमन सुकुन की ऐतिहासिक मिसाल क़ायम करना चाहिए ,,,अख्तर खान
अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)