आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मई 2017

माफ़ी मांगने वाला ही महान होता है ,,,साबित कर दिखाया

चित्रकूट वैशाली नगर जयपुर स्थित ,,दिल का इलाज करने वाले ,,ग्लोबल हार्ट ऐंड जनरल हॉस्पिटल ,,के मालिक डॉक्टर अरविन्द शर्मा और डॉक्टर अंजना शर्मा सच बहुत बढे दिल के निकले ,,,उन्होंने पत्रकारों के साथ हुए विवाद को ,,एक विशाल ह्रदय का परिचय देते हूँ ,,जढ़ से ख़त्म करते हुए ,,,एक ,,सिद्धांत ,,,सिर्फ माफ़ी मांगने वाला ही महान होता है ,,,साबित कर दिखाया है ,,और बेवजह विवादों में घिरे लोगो को भी एक नई प्रेरणा देने का प्रयास किया ,,,है ,,पत्रकारिता के इतिहास में ,,देश के इतिहास में ,,विश्व के इतिहास में शायद पहली बार ,,,किसी शख्सियत ने ,,,अचानक प्रकोप में हुई किसी गलती के लिए ,,सार्वजनिक रूप से ,,ढिंढोरा पीट कर ,,अख़बार में सार्वजनिक सुचना छपवाकर ,,माफ़ी नाम की एक अनूठी मिसाल पेश की है ,,,जिस तरह से ,,हज पर जाने के पहले कोई भी मुस्लिम घर घर कुंडियां बजाकर माफ़ी माँगता है ,,उसी तरह ,,या फिर उससे भी बढ़ चढ़ कर ,यह माफ़ी नामा ,,बढे से बढे विवादों को जड़ से ख़त्म करने की एक अनूठी प्रेरणा है ,,,एक मिसाल है ,,,कुछ लोग इस माफ़ी नामे का अपने अपने नज़रिये से कुछ भी अर्थ निकाले ,,लेकिन दिल का रोग ठीक करने वाले इन डॉक्टरों ने ,,इस विज्ञापन में छापे सार्वजनिक माफ़ी नामे से दिलों के इलाज कर दिए है ,,कोई कुछ भी क़यास लगाए ,,बिजिनेस के लिए ,,सरकारी सहूलियतों ,,सरकारी ज़मीनो के आवंटन के लिए ,,पत्रकारों से डर कर ,,अपने कच्चे चिट्ठे छुपाने के लिए ,,सब गलत ,,फ़र्ज़ी बातें सिर्फ एक ही सच ,,,माफ़ी ,,हर मर्ज़ की दवा ,,एक माफ़ी हर अहंकार पर भारी ,,एक माफ़ी ,,दिल से निकली माफ़ी ,,किसी भी शख्सियत को महान बना सकती है ,,केसा भी विवाद हो उसको सिर्फ एक माफ़ी के हथियार से काबू में किया जा सकता है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...