आगामी पन्द्रह अप्रेल को आयोजित होने वाले ,,जज़्बा फाउंडेशन उज्जैन के 
ताररूफी जलसे में पंजीयन की आखरी तारीख इकत्तीस मार्च के पहले ही पंजीयन 
करा ले ,,, कहते है शादियां तो अर्श पर ही तय हो जाती है लेकिन उन्हें 
,,मनाया ज़मीन पर जाता ,है ,यह  मज़हबी सच है ,,लेकिन इस ज़मीन पर ,,,ऐसे 
रिश्तो के बिना किसी परेशानी ,,भागदौड़ के एक ही छत के नीचे सभी को साथ 
इकट्ठा कर ,,मनचाहे वर वधु चुनने का एक मौक़ा ,,तार्रुफी जलसे के ज़रिये 
जज़्बा सोशल फाउंडेशन उज्जैन के ज़रिये हर साल दिया जाता है ,,इस साल भी पन्द्रह
 अप्रेल को मन्नत गार्डन  हरिफाटक रिंग रोड उज्जैन मध्यप्रदेश  में यह 
आयोजन रखा गया है ,,,जिसमे सभी मुस्लिम बिरादरियों के लिए मुस्लिम विवाह 
पूर्व मनचाहे रिश्ते तलाशने का परिचयः सम्मलेन होगा ,,,,, शादी के लायक़ 
,,नोजवान ,,लड़के लड़कियों के वालिद ,,वालदा ,,निराश न हो ,,परेशान न हों 
,,एक छत के नीचे हर वर्ग हर समाज के नोजवानों के लिए जोड़े तैयार है ,बस 
,,आओ देखो ,,बात करो ,,और रिश्ता पक्का ,जी हाँ दोस्तों उज्जैन में आयोजित 
पन्द्रह अप्रेल के इस आयोजन में पंजीयन की आखरी तारीख इकत्तीस मार्च है 
,,,,, इंजीनियर सरफ़राज़ हुसेन और साथियो की टीम हर साल उज्जैन में ऐतिहासिक 
ताररूफी जलसा यानी ,,सभी मुस्लिम बिरादरियों के लिए मुस्लिम परिचय सम्मेलन 
का अयोजन रखते है ,,,इस कार्यक्रम के दौरान ही कई दर्जन लड़के लड़कियों के 
परिजन एक दूसरे से परिचित होकर अपना जीवन साथी चुनते है और ,शादी पक्की हो 
जाती है ,,इस बार भी आगामी 15 अप्रेल शनिवार को ,,मन्नत गार्डन ,,,हरिफाटक 
रिंग रोड उज्जैन ,,मध्यप्रदेश में सुबह 9 से 5 बजे तक यह आयोजन होगा 
,,इंजिनियर सरफ़राज़ हुसेन ने बताया के सभी इच्छकक लोग अपने विवाह योग्य 
पुत्र पुत्रियों के बायोडाटा 31 मार्च तक भेज कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा 
ले ,,,बायोडाटा के साथ पासपोर्ट साइज़ का फोटो एवम इसका विवाह परिचय है उसके
 वाल्डेन का आधार कार्ड भी भेजा जाए ,,,उन्होंने बताया तारररूफी जलसे का 
आयोजन शरीयत के वसुलों के मुताबिक़ परदे के दायरे में होगा 
,,,,,,,jazbaujjain@gmail.com पर ज़रिये ई मेल अपने बायो डाटा भेजे जा सकते 
है ,,,,कोई भी जानकारी के लिए ,,इंजीनियर सरफ़राज़ कुरैशी ,,से मोबाइल 
09425379508 पर सम्पर्क कर सकते है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)