आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जनवरी 2017

यह भाजपा और कॉंग्रेसविरोधी संगठनों के एजेंट कोंग्रेस में घुसकर ,,

में कहता था ,,,कहता हूँ यह भाजपा और कॉंग्रेसविरोधी संगठनों के एजेंट कोंग्रेस में घुसकर ,,कोंग्रेस के परम्परागत वोटर्स को उपेक्षित कर भड़का कर कोंग्रेस से अलग कर ,,,कोंग्रेस को अलग थलग करने के प्रयासों में जुटे है ,,में कहता हूँ ऐसे लोग दलित और मुस्लिमो को जान बूझकर उपेक्षित करते है ,,,इनका यह गुप्त एजेंडा है ,,यह लोग कोंग्रेस की हाईकमान को धोखे में रखकर कोंग्रेस को दीमक की तरह से चाट रहे है ,,,में सही कहता था ,,,आगे भी सही साबित होकर रहूंगा ,,,देख लो ,,महाराष्ट्र में संजय निरुपम साहब के हाल ,,वोह कोंग्रेस को तबाह करने में जुटे है ,,उन्होंने कोंग्रेस के परम्परागत वोटर अल्पसंख्यको को अलग करने के लिए ,,महानगर पालिका चुनाव में टिकिट बटवारे में पूरा अल्पसंख्यक विरोधी रुख अपनाया है ,,,लेकिन बहुत हुआ ,,,महाराष्ट्र का खुद्दार अल्पसंख्यक विभाग अंगड़ाई ले चूका है ,,,वोह अब अपने पदों से इस्तीफा दे चुके है ,,,वोह बात अलग है के कोंग्रेस के प्रति प्रेम होने से वोट कोंग्रेस को ही जाएगा ,,लेकिन एक जांबाज़ी का सन्देश हाईकमान तक तो पहुंचा दिया ,,,,किसी भी सियासी उपेक्षा को लेकर अब अल्पसंख्यको को चुप नहीं बैठना चाहिए अपने हक़ को लेकर जवाब मांगना ही होगा ,,,,संजय निरुपम के अडियल रवैये की वजह से अल्पसंख्यक विभाग के सभी कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
मुंबई मनपा चुनाव के टिकट वितरण में मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यकों
नजरअंदाज किए जाने की वजह से कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है
अल्पसंख्यकघड़ों को टिकट देते समय बारबार नजरअंदाज किए जाने की वजह से
मुंबई काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष निजामुद्दीन राईन कांग्रेस से दे दिया इस्तीफा
संजय निरुपम जी अल्पसंख्यकों का दोस्त कभी नहीं हो सकता है
मुंबई काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग सभी कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
संजय निरुपम, वोट हमारा, राज तुम्हारा, नही चलेगा, नही चलेगा
भेष बदलने से इंसान की फितरत कभी नहीं बदलती
जब माँगा वतन ने खून, बदन का सारा लहू निचोड़ दिया
अफ़सोस मगर इतिहास ने ये, किस मोड़ पे लाके छोड़ दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...