राजस्थान
 प्रदेश कोंग्रेस कमेटी ,,की आई टी सेल ,,के प्रदेश संयोजक ,,प्रदेश 
कोंग्रेस कमेटी सचिव ,,दानिश अबरार ,,,युवाओ की टीम के साथ ,,,प्रदेश में 
कोंग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार के साथ साथ ,,भाजपा को हर मुद्दे पर 
मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कमर कस चुके है ,,,पिछले दिनों ,,जयपुर में 
इंडाना होटल में ,,प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट की उपस्थिति में ,, एक बैठक 
आयोजित की गयी थी ,,जिसमे सचिन पायलेट ने सुचना  प्रौद्योगिकी मंत्री होने 
के नाते ,,सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओ से अपने अनुभव सांझा किये थे 
,,इस बैठक के बाद दानिश अबरार की सक्रियता को देखते हुए ,,सचिन पायलट ने 
उन्हें प्रदेश आए टी सेल की ज़िम्मेदारी सौंपी थी ,उनके साथ सहयोगी रूप में 
,,पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की नवासी आभा माथुर को भी नियुक्त किया 
गया था ,तभी से दानिश अबरार पुरे राजस्थान में सक्रिय सोशल मिडिया 
एक्टिविस्टों  की तलाश में थे ,,अभी पिछले दिनों ,,दानिश अबरार ने प्रदेश 
में सोशल मिडिया एक्टिविस्ट की एक सूचि जारी  कर उन्हें ज़िम्मेदारी दी है 
,,,सोशल मीडिया के लोग चाहे ऐसे लोगों के प्रति अनजान बनने का नाटक कर रहे 
हो ,,लेकिन यह लोग कहीं न कहीं कोंग्रेस के वफादार रहे है ,,और  कोंग्रेस 
खासकर सचिन पायलेट के पक्ष में प्रचार प्रसार के कार्य  में जुटे रहे है 
,,,,,दानिश अबरार अब बहुत जल्द प्रदेश के सभी समभाग और ज़िलों में भी इस तरह
 की समितियां बनाएंगे ,,दानिश अबरार जैसा नाम ऐसा काम इनके नाम के मायने 
,,अक़्लमन्द दयालु शख्सियत होता है और दानिश अबरार अपने कार्यकर्ताओ के 
प्रति इसी तरह समर्पित है ,,वोह कोंग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करते 
हुए ,,या फिर भाजपा सहित दूसरी पार्टियों से सियासी मुक़ाबला करते हुए पूरी 
सतर्कता ,दानिशमन्दी दिखाते है ,,लेकिन अपने कार्यकर्ताओ के प्रति विनम्र 
,,मोम होकर दयालु हो जाते है ,,,,,सियासत दानिश अबरार को विरासत में मिली 
है ,,उनके स्वर्गीय पिता ,,केंद्र सरकार में वित्तमंत्री ,,रहे है ,वोह 
राजस्थान से राज्य सभा सदस्य थे ,,उन्होंने झालावाड़ से लोकसभा चुनाव में 
,,वसुंधरा सिंधिया को भी चुनोती दी थी ,कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के 
रूप में ,,कार्य करते हुए एक सड़क दुर्घटना में उनकी मोत से राजस्थान में 
सननाटा था ,,,प्रदेश कोंग्रेस सदमे में थी ,,लेकिन इनकी माँ विशाल ह्रदय की
 थी ,वोह कोंग्रेस के टिकिट पर ,सवाईमाधोपुर से विधायक रही ,,फिर राष्ट्रिय
 महिला आयोग में सदस्य के बाद राष्ट्रिय महिला आयोग  की अध्यक्ष से रिटायर 
हुई ,,दानिश अबरार पिछले चुनाव में सवाई माधोपुर से कोंग्रेस के टिकिट पर 
चुनाव लड़े और विकट परिस्थितियों में भी उन्होंने ,,चुनाव को टक्कर का बना 
दिया ,,वर्तमान में सवाईमाधोपुर के मतदाताओं को उनकी हार का मलाल है और वोह
 उन्हें विधायक बनाने का सपना देख रहे है पिछले दिनों राहुल गान्धी की 
किसान रैली में ,,दानिश अबरार के सौजन्य से ,प्रदेश के कार्यकर्ताओं को 
लेकर ,,किसान रथ ,,के रूप में स्पेशल ट्रेन रवाना की गयी थी ,,दानिश अबरार 
युवा है ,,प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट के साथ जुड़कर युवा शक्ति को एक जुट 
कर ,,बुज़ुर्ग अनुभवी कोंग्रेसियो  के आशीर्वाद से आगे बढ़ रहे है ,,वोह 
मज़दूर ,,किसान ,,,महिला ,,दलित ,,अल्पसंख्यक कोई भी वर्ग हो ,,सभी जगह 
लोकप्रिय है ,,,दानिश अबरार प्रदेश सचिव के साथ साथ आई टी सेल  की राज्य की
 कमान कामयाबी के साथ सम्भाले हुए है और ,,सोशल मीडिया पर भी अब  कोंग्रेस 
ज़िंदाबाद दिखने लगी है ,,,इस मंच पर भाजपा के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब 
 दिया जा रहा है जबकि कोंग्रेस की रीती नीतियों को आम लोगो तक इस माध्यम से
 पहुंचाया जाकर ,,कोंग्रेस के पक्ष में हवा बनाकर सचिन पायलेट को ज़िंदाबाद 
करने की कामयाब मुहीम चल रही ,है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)