आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 नवंबर 2016

वकीलो के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ,,,सचिन पायलेट ने कहा के ,,देश की आज़ादी ,,देश के नव निर्माण और देश की सबसे बढ़ी गरीबो की हमदर्द ,,,,राष्ट्र को विकसित ,,सुरक्षित करने वाली पार्टी,,,, कोंग्रेस को मज़बूत करने को लेकर ,,,वकीलो के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ,,सचिन पायलेट सोमवार को कोंग्रेस प्रदेश विधि एवम मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ,,,,सुशील शर्मा के आह्वान पर,,, बुलाये गए वकीलो के सम्मेलन में,,, बोल रहे थे ,,पायलेट ने कहा ,,,,,के राजस्थान के वकील,,, हर वक़्त ,,हर चुनाव ,, हर संकट की घड़ी में,,,, कोंग्रेस के साथ रहे है ,,इसके लिए में वकीलो का शुक्रगुज़ार हूँ ,,,,,सचिन पायलेट ने कहा ,,,के देश में जुमलेबाज़ो की सरकार है ,,बिहार चुनाव के दौरान ,,,कहा गया ,,,जो हमे वोट नहीं देगा ,,,वोह पकिस्तान का मददगार है ,,अगर भाजपा हारी तो पाकिस्तान में फटाखे फूटेंगे ,,सचिन पायलेट ने कहा ,,,भाजपा हारी ,,लेकिन पाकिस्तान में फटाखे फोड़ने ,,,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गए ,,,नारियल ,,साड़ी ,,कबूतर ,,न जाने क्या क्या,,, देकर आये ,,उन्होंने कहा ,,,भाजपा दोहरे चरित्र वाली पार्टी है ,,,आज आम आदमी त्रस्त है ,,दाल डेढ़ सो रूपये किलो है ,,,तो कोंग्रेस की वजह से है ,,खुद को काम करना नही आता और इल्ज़ाम कोंग्रेस पर है ,,,नोटबन्दी पर बोलते हुए ,,उन्होंने कहा ,,कालाधन वापसी ,,आतंकसफाया ,,पर किसको आपत्ति है ,,लेकिन ऐसे अव्यवहारिक फेसलो में,, जब समझदारी नहीं होती ,,अनुभव नहीं होता ,,जनता ,,आम आदमी ,,,भूखा प्यासा ,,सड़को पर लाइनों में लगाए जाते है और दूसरी तरफ करोडो करोड़ रूपये देश का लेकर देश भाग जाने वाले माल्या जैसे लोगो की सम्पत्ति तक ज़ब्त नहीं होती ,,पायलेट ने कहा ,,कोई एक परिवार ,,कोई एक व्यक्ति ऐसा बता दे जिसने देश के लिए कोई क़ुरबानी दी हो ,,पायलेट ने प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा के आह्वान पर बुलाये गए इस सम्मेलन के लिए उन्हें मुबारकबाद दी ,,,सम्मेलन में बोलते हुए विधि एवम मानवाधिकार विभाग के राष्ट्रिय सचिव के सी मित्तल ने कहा ,, आज देश का जो भी संवैधानिक ढांचा ,,न्यायिक व्यवस्था है ,,गरीबो को मुफ्त और त्वरित का वातावरण है वोह सब कोंग्रेस की देंन है ,,देश का आज यह विकसित ढांचा कोंग्रेस ने खड़ा किया ,,पण्डित जवाहरलाल नेहरू एक वकील थे उन्होने देश को विकास की राह दी है ,,,मित्तल ने भाजपा पर सीधा हमला बोला ,,भाजपा देश के इस विकास के ढांचे को बिगाड़ रही है ,,अराजकता का माहौल पैदा कर रही है ,,,सम्मेलन में बोलते हुए उप नेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा ने कहा के ,वकील एक सम्मानित व्यक्तित्व है ,,न्याय के देवता है ,,,पूर्व महाधिवक्ता राजस्थान सरकार बाफना ने कहा के ,,इन हालातो से जूझने के लिए वकीलों को अपने कर्तव्यों को पहचानना होगा ,,,प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा ने इस अवसर अपने स्वागत भाषण में राजस्थान के सभी वकीलो से आह्वान किया के वोह कोंग्रेस के हक़ में संघर्ष करे ,,,अदालत में न्याय के संघर्ष के साथ साथ ,,गली मोहल्लो में भी उत्पीड़ित लोगो को इंसाफ दिलाने के लिए पहल कर उनसे सीधा जुड़े ,,उन्होंने राजस्थान के दूरदराज़ इलाक़ो से आये सभी वकीलो धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा के देश इस वक़्त जिन हालातो से गुज़र रहा है ,,निश्चित ही अराजकता और असुरक्षा का माहौल है लेकिन ऐसे माहौल में कोंग्रेस की विचारधारा के साथ ,,सोनिया गांधी राहुल गांधी के निर्देशो की पालना में आदरणीय सचिन पायलेट के नेतृत्व ने राजस्थान में कोंग्रेस के प्रति सकारात्मक माहौल बना है ,,सचिन पायलेट साहब के नेतृत्व में भाजपा की बढ़ी जीत के तुरन्त बाद हुए उप चुनाव में भाजपा को पटखनी दी गयी है ,,नगरपालिका ,,पंचायत ,,ज़िलापरिषदो में कोंग्रेस का सचिन पायलेट के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन रहा है इसके लिए हम उनके नेतृत्व के आभारी है ,, सम्मेलन में राजस्थान बार कौंसिल के सदस्य विजय सिंह पुनिया ,,,कोटा से अख्तर खान अकेला ,,चन्द्रमोहन शर्मा ,,, वीरेंद्र सक्सेना सहित राजस्थान भर से वकीलो का जमावड़ा था ,,बाद में स्नेह भोज के साथ सभी ने प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई मुबारकबाद देते हुए भरोसा जताया के राजस्थान के हर ज़िले ,,,बूथ ,,भाग संख्या पर वकील कोंग्रेस के पक्ष में खड़ा मिलेगा ,,वकीलों ने कोंग्रेस का हाथ वकीलो के साथ वकीलों का हाथ सुशील शर्मा के साथ ,,का नारा भी दिया ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...