आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 सितंबर 2016

देश के भावी डॉक्टर बनाने में करेप्शन

देश के भावी डॉक्टर बनाने में करेप्शन फैलाने के मामले में सभी चोर चोर मोसेरे भाई एक जैसे हो गए है ,,,ऐ आई पी एम टी नियमावली के तहत ,,पचास फीसदी जनरल यानी 360 अंक ,,चालीस फीसदी अंक अनुसूचित जाती जन जाती ,,पैतालीस फीसदी अंक ,,अन्य पिछड़ा वर्ग की कट ऑफ़ है ,,फिर निजी मेडिकल कॉलेज को ,,लूट के लिए मार्केट देने और ,,महंगी फीसों का मनोबल बढ़ाने के लिए ,,नियमो के खिलाफ कट ऑफ़ नियमावली से आधे से भी कम नम्बर यानी 180 तक के लोगो को कौंसिलिंग का पात्र मान लिया गया है ,,अगर भ्रष्टाचार नहीं फैलाते तो ,,क़रीब पचपन हज़ार तक रेंक वाले तक बच्चे ही ,,कौंसिलिंग में शामिल होकर एडमिशन लेने के हक़दार होते ,,ऐसे में कुल मेडिकल सीट पर बिना बेईमानी के सभी पास बच्चो के एडमिशन हो जाते ,,लेकिन सरकार और सभी हिस्सेदार इस मेडिकल लूट में शामिल हुए नियम तोड़े ,,कट ऑफ़ मार्क नियमो के खिलाफ कम किये ,,प्राइवेट कॉलेजो को मुंह मांगी फीस बढ़ाने का मौक़ा दिया ,,एक परीक्षा एक कौंसिलिंग के सिद्धान्त को तोडा ,,अलग अलग कॉलेज ,,अलग अलग राज्य ,,अलग अलग सिस्टम की कौंसिलिंग बेईमानी की पराकाष्ठा पर पहुंच गयी खासकर ,,, अल्पसंख्यक मान्यता प्राप्त कॉलेजो ने जमकर लूट मचाई दस खरब रूपये से भी अधिक का मेडिकल कॉलेज एडमिशन घोटाले के नाम अर व्यापार हुआ है ,,फीस वसूली ,, केपिटेशन ,,,लाइब्रेरी ,,होस्टल वगेरा की फीस इसके अतिरिक्त है ,,यह दस खरब रुपए ,,चुप बैठी सरकार के उन नेताओ की जेब की हिस्सेदारी में है जो यह सब जानकर ,,यह सब देखकर भी खामोश चुप्पी साधे बैठे है ,,जय हो मोदी जी ,,डंके की चोट पर मेडिकल एडमिशन घोटाला विश्व का सबसे बढ़ा घोटाला बना दिया गया है ,,कोई जांच नहीं ,,कोई कार्यवाही नहीं ,,नए कॉलेजो को मान्यता में एम सी आई की ना नुकुर इस भ्रष्टाचार को और बढ़ा रही है ,, जबकि सुप्रीम कोर्ट की लोढा कमेटी की जांच और उनकी सिफारिश के बाद एम सी आई का दखल ,,एक नयी तलवार लटकाने जैसा ही कहलायेगा ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...