आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 फ़रवरी 2016

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ,,,वर्तमान हालातों और सो फीसदी वोटर्स की उपेक्षा नीति से घोर संकट के दौर में आ गयी है ,

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ,,,वर्तमान हालातों और सो फीसदी वोटर्स की उपेक्षा नीति से घोर संकट के दौर में आ गयी है ,,कांग्रेस समर्थित,,, सो फीसदी समाज में ,,कांग्रेस के प्रति ,,,विद्रोह उपज रहा है और वोह सीधे सीधे ,,,,विकल्प तलाशने की कोशिशो में जुट गया है ,,कांग्रेस के संकट के लिए,,, यह गंभीर चेतावनी है ,,जब गेहलोत सरकार के कामकाज ,,,,गिनाकर लोग चीख चीख कर कहते थे ,,कुछ भी हो जाए ,,,राजस्थान में कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता ,,चमचे ,,कोंग्रेसी ,,अख़बार ,,मिडिया और सर्वक्षण ,,,,सभी में कांग्रेस को मज़बूत बताया गया था,,,, तब भी,,,, मेने पुरे राजस्थान की स्थिति ,,,भांप कर ,,, पत्र के ज़रिये ,,अपने फेसबुक एकाउंट की लेखनी के ज़रिये ,,नुक्कड़ भाषणो के ज़रिये ,,,,कांग्रेस हाईकमान और कोंग्रेसियों को ,,,समझाकर गलतफहमियां दूर करने और सो फीसदी कांग्रेस के वोटर्स को ,,,,संतुष्ट कर कोंग्रेस की स्थिति सुधारने के ,,,सुझाव दिए थे ,,कोई नहीं माना ,,सभी ने मेरा मज़ाक उड़ाया ,,लेकिन जब चुनाव के परिणाम आये,,, तो कई लोगों ने,,, मेरे उस लेखन ,,,जिसे वोह बेवकूफी भरा समझते थे ,,कांग्रेस के खिलाफ समझते थे ,,,उन्होंने कहा,,, काश कांग्रेस आपकी बात सुन लेती ,,,तो कांग्रेस नाराज़ सो फीसदी वोटर्स को ,,अपने साथ जोड़कर फिर से सत्ता में आ सकती थी ,,,,,कुछ लोग तो ढींगे हांकते थे ,,यह सो फीसदी वोटर्स में से कुछ लोग नाराज़ भी हो गए तो क्या ,,हमे सिंधी भाई ,सिक्ख भाई ,,गुर्जर भाई ,,,मीणा और जाट भाइयो का कांग्रेस विरोधी वोट मिल रहा है ,,इसलिए इस सो फीसदी वोटर को तो रोने दो बिलखने दो ,,नतीजा सामने आ गया ,,,दोस्तों में मेरे प्रिय कांग्रेस जनो ,,आज भाजपा के खिलाफ ज़बरदस्त माहोल के बाद कांग्रेस के संठनात्मक ढाँचे में हुए फेर बदल में कांग्रेस के सो फीसदी वोटर्स के पर्तीिनिधित्व की जो घोर उपेक्षा की गई है ,,उससे यह समाज पुरे राजस्थान में दुखी है ,,,तर्क वितर्क ,,अलग हो सकते है ,,लेकिन उपेक्षा ही नहीं घोर उपेक्षा का आरोप लगाकर ,,तथ्य और आंकड़े बताकर ,,,,,अपनी अपनी भाग संख्याओ में हारने वाले ,,ज़मानत ज़ब्त कराने वालों को ,,इस सो फीसदी वोटर की उपेक्षा कर,,, नेतृत्व देने के मामले में ,,,राजस्थान में एक बार फिर ज़बरदस्त विद्रोह है ,,इस मामले की गंभीरता ,,और कांग्रेस के हालात बिगड़ने के पहले ही मज़बूत हो जाए ,,जो चूक हुई है उसमे सुधार हो जाए ,,सो फीसदी वोट देने वाला समाज अब कांग्रेस से बगावत की राह पर है ,,इसकी सुचना ,,इसकी रिपोर्ट ,,,कांग्रेस को फिर से मजूबत करने के सुझाव और दर्द के साथ हम लोग ,,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारियों को अवगत करा चुके है ,,,,खुदा से उम्मीद है ,,,,वोह हाँ भाई साहब ,,सब कुछ ठीक चल रहा है ,,कांग्रेस के पक्ष में ज़बरदस्त माहोल बन रहा है ,,बस यह तो एक दो लोग है,,, जो बकवास करते है ,,,,जिनके पास दो वोट नहीं है ,,उनकी क्या सुन्ना ,,पूरा समाज तो हमारे साथ है ,,फ़िरक़ों में बटे इस समाज के आलिमों को खरीद कर ,,,हम प्रचार करवा कर माहोल बदल देंगे ,,फतवों के ज़रिये विरोधियो को सबक सीखा देंगे ,,अपने समर्थित इनके समाज के दादाओ से इन्हे डरा धमका देंगे ,जैसे जुमलेबाज़ों से बच कर खुद अपना निजी सर्वे वफादार साथियों से करवाएंगे और जो चूक ,,जो भूल ,,,जो उपेक्षा,,, हाईकमान से ,,,इस सो फीसदी समाज के साथ,,, कांग्रेस की भावनाओ ,,परम्पराओ ,,कांग्रेस के संविधान के विपरीत ,,,हो रही है ,,,उसमे संशोधन करेंगे ,वरना हमने तो अपना फ़र्ज़ निभा कर ,,,,आने वाले खतरे से अवगत करा दिया ,,अब हम तो बस कांग्रेस के वफादार कार्यकर्ता होने के नाते ,,,,,,सिर्फ और सिर्फ दुआ ही कर सकते है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...