दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च, कीमत सिर्फ 251 रुपए

गैजेट डेस्क। नोएडा बेस्ड कंपनी रिंगिंग बेल्स ने बुधवार को
दुनिया का सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन Freedom 251 लॉन्च कर दिया। इसे भाजपा
के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने लॉन्च किया है। 251 रुपए के इस
स्मार्टफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट से 18 फरवरी सुबह 6 बजे से 21 फरवरी
शाम 8 बजे तक प्री बुकिंग की जा सकती है। 30 जून से कंपनी इसकी शिपिंग शुरू
कर देगी। क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत...
- इस स्मार्टफोन में स्वच्छ भारत, वूमेन सेफ्टी, व्हाट्सएेप, फेसबुक और ट्विटर जैसे एेप पहले से इंस्टाल्ड होंगे।
- इसमें 1450 mAh पावर की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये दिन भर काम करती है।
- स्मार्टफोन एक साल की वारंटी के साथ आएगा।
- यूजर्स को आफ्टर सेल सर्विस देने के लिए देश भर में रिंगिंग बेल के 650 सर्विस सेंटर्स बनाए गए हैं।
- कंपनी का कहना है कि मोदी सरकार की मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया स्कीम्स के तहत इस हैंडसेट को बनाया गया है।
क्या मेड इन इंडिया है ये हैंडसेट?
- कंपनी का कहना है कि इस हैंडसेट में इस्तेमाल चीजों को इम्पोर्ट कर असेम्बलिंग इंडिया में ही की गई है।
- आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन को भारत में ही पूरी तरह से डेवलप करना कंपनी का मकसद है।
- पिछले साल रिंगिंग बेल्स ने नोएडा फेस-1 में हैंडसेट्स की असेंबलिंग शुरू की थी।
- आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन को भारत में ही पूरी तरह से डेवलप करना कंपनी का मकसद है।
- पिछले साल रिंगिंग बेल्स ने नोएडा फेस-1 में हैंडसेट्स की असेंबलिंग शुरू की थी।
Freedom 251 के फीचर्स
- डिस्प्ले - 4-inch qHD display
- प्रोसेसर - 1.3GHz quad-core
- रैम - 1GB
- मेमोरी - 8GB (Expandeble up to 16 GB)
- कैमरा - 3.2MP रियर कैमेरा और 0.3MP फ्रंट फेसिंग कैमेरा
- बैटरी- 1450 mAh
- ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 5.1 Lollipop
- ड्यूल सिम, 3G GSM
- प्रोसेसर - 1.3GHz quad-core
- रैम - 1GB
- मेमोरी - 8GB (Expandeble up to 16 GB)
- कैमरा - 3.2MP रियर कैमेरा और 0.3MP फ्रंट फेसिंग कैमेरा
- बैटरी- 1450 mAh
- ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 5.1 Lollipop
- ड्यूल सिम, 3G GSM
किसके लिए चैलेंज है यह फोन?
- कंपनी का प्लान 500 रुपए से कम के और भी स्मार्टफोन मार्केट में उतारने का है। फिलहाल, मार्केट में मौजूद सबसे सस्ता स्मार्टफोन 1,500 रुपए के करीब है।
- पिछले साल डाटाविंड ने ऐलान किया था कि वह अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशल (आरकॉम) के साथ मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 999 रुपए में लॉन्च करेगी। यह फोन अभी मार्केट में नहीं आया है।
- वहीं, इन्हें 4500 से 5000 रुपए के बीच आने वाले लेनोवो A2010 और कार्बन मैक वन टाइटेनियम के लिए भी चैलेंज माना जा रहा है।
- 251 रुपए वाले इस स्मार्टफाेन की स्क्रीन लेनेवाे (4.5 इंच) और कार्बन (4.7 इंच) से छोटी होगी लेकिन 1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर लगभग उतनी ही मजबूती देगा।
2,999 रुपए में 4-जी फोन लॉन्च कर चुकी है रिंगिंग बेल्स
- हाल ही में रिंगिंग बेल्स ने 2,999 रुपए में 4-जी स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया था।
- इसके अलावा, मार्केट में कंपनी के दो फीचर फोन भी मौजूद हैं।
- इसके अलावा, मार्केट में कंपनी के दो फीचर फोन भी मौजूद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)