आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जनवरी 2016

पठानकोट: सूअरों को टेररिस्ट समझ आधे घंटे तक फायरिंग करती रही आर्मी

पठानकोट एयरबेस के पास के इलाके में नजर रख रहे जवान।
पठानकोट एयरबेस के पास के इलाके में नजर रख रहे जवान।
नई दिल्ली. पठानकोट अटैक के दौरान 4 जनवरी को एयरबेस पर आर्मी और टेररिस्ट के बीच फिर से फायरिंग शुरू होने की खबर आई थी। ऐसा थर्मल इमेजिंग डिवाइस में दो इमेज नजर आने के बाद हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में इमेजिंग डिवाइस पर नजर रख रहे एक सुरक्षाकर्मी ने यह जानकारी दी कि दो टेररिस्ट बेस हैंगर की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन बाद में साफ हुआ कि नजर आने वाले टेररिस्ट नहीं बल्कि जंगली सूअर थे।
आर्मी ने वॉर्निंग देने के बाद क्या किया...
- इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, थर्मल इमेजिंग के जरिए इन्फॉर्मेशन मिलने के बाद आर्मी ने वॉर्निंग दी।
- काफी देर तक दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद आर्मी ने फायरिंग शुरू कर दी।
- रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक फायरिंग की गई।
- इस दौरान एयरफोर्स ने फाइटर हेलिकॉप्टर भी तैनात कर दिया था।
- आधे घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद मौके की तलाशी ली गई।
- इमेजिंग डिवाइस में दिखी दोनों इमेज टेररिस्टों की नहीं बल्कि दो सूअरों की थीं। जो पास की कॉलोनी से एयरबेस एरिया की तरफ बढ़ रहे थे।
पीएम मोदी ने किया एयरबेस और बॉर्डर एरिया का दौरा
- पीएम शनिवार करीब 11 बजे एयरबेस पहुंचे थे।
- मोदी ने उन जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने हमले के दौरान आतंकियों का डटकर सामना किया।
- पीएम ने कंट्रोल रूम में जाकर हमले की जानकारी ली। ऑपरेशन के बारे में उन्हें सिलसिलेवार इन्फॉर्मेशन दी गई।
- पीएम उन जगहों पर भी गए, जहां ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था।
- पीएम ने बॉर्डर एरिया बामियाल का भी एरियल सर्वे किया।
- पीएम ने अफसरों के साथ करीब 2 घंटे तक मीटिंग की।
- पीएम के साथ एनएसए अजीत डोभाल भी थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...