आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जनवरी 2016

अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड के लिए जीवन उपयोगी उपकरण व कम्बल डोनेट

आज रविवार 3 जनवरी को हमारे भाई हिम्मत सिंह जी ने महाराव भीम सिंह अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड के लिए जीवन उपयोगी उपकरण व कम्बल डोनेट किये
शनिवार को हिम्मत सिंह जी इमर्जेन्सी वार्ड की व्यवस्थाओ को देखने गए तोह वहाँ एक बेटा अपनी माँ को स्वम हाथो से सीने पर पंप कर रहा था यह देख जब वह मोके पर पहुंचे तब जाकर सभी डॉ उसके पास पहुंचे लेकिन वह तोह मृत थी और मृत अवस्था में उन्होंने काफी इलाज किया लेकिन शायद पहले कर लेते तोह वह जिन्दा होती डॉ व् कर्मचारियों की इस लापरवाही व वहाँ उपकरणों की कमी को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय सरदाना से मिल अस्पताल की इन अव्यवस्थाओ को तुरंत सुधारने के कहा डॉ ने उन्होंने बताया की प्रस्ताव दे दिया है जल्द ही उपकरण आजायेंगे और उन्होंने बताया की अगर कोई चाहे जो यह उपकरणों की व्यवस्था अभी करवा दे तोह आज से ही मदद कार्य चालू हो जायेगा जो की इमर्जेंसी वार्ड के लिए बेहद सहायक होगी तुरंत हिम्मत सिंह ने उपकरणों की लिस्ट मांगी और बाजार से सभी उपकरण व पुरे इमर्जेन्सी वार्ड के लिए कम्बल खरीद कर अस्पताल को सौंपे
उपकरणों में यह उपलब्ध करवाये है : सांस न ले पाये तोह मुह से फेफड़ो में ट्यूब पाइप डालने के लिए लेरिंजोस्कोप - शीघ्र तुरंत क्रतिम साँस के लिए अम्बु बैग -पल्स और ऑक्सीजन की मात्रा नापने के लिए पल्स ऑक्सीमेट्री मशीन व 50 बेड के लिए नए कम्बल अस्पताल प्रसाशन को डोनेट किये
साथ में गिरराज शर्मा ,प्रवीण भारद्वाज, सुधीर सरोजा, विशाल सिंह , मुकेश वर्मा, कमल चतुर्वेदी, ब्रजमोहन सैनी, रोहित शर्मा ,मुकेश बैरवा, विनोद शर्मा, अतीक भाई, इन्दराज मेघवाल , नितेश गुप्ता , विनोद जैन , अफज़ल अंसारी , प्रवीण सिंह, विशाल वर्मा , जवाला सिंह ,महिपाल सिंह, दीपक , पदमा शर्मा ,रश्मि जोशी आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...