आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जनवरी 2016

अफगानिस्तान: इंडियन एम्बेसी के पास ब्लास्ट, दो आतंकी मारे गए


अफगानिस्तान: इंडियन एम्बेसी के पास ब्लास्ट, दो आतंकी मारे गए
 
काबुल. अफगानिस्तान में आतंकियों ने इंडियन एम्बेसी को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजार-ए-शरीफ स्थित एम्बेसी के बाहर ब्लास्ट कर आतंकियों ने अंदर घुसने की कोशिश की है। सुरक्षा जवानों और आतंकियों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है। दो आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।
कहां हुआ हमला...
-हमला उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ सिटी के इंडियन एम्बेसी पर हुआ है।
-एम्बेसी में सभी भारतीय सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
-जिस इलाके में ब्लास्ट हुआ है वहां अफगानिस्तान के कई प्रमुख नेताओं के घर है।
-इंडियन एम्बेसी के एक अफसर ने बताया कि बिल्डिंग के आसपास लगातार गोलीबारी हो रही है।
- आईटीबीपी ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है।
घर में छिप कर फायरिंग कर रहे हैं आतंकी
बल्ख प्रोविंस गवर्नर के स्पोक्सपर्सन मुनीर अहमद ने बताया कि ब्लास्ट के बाद आतंकी एम्बेसी के पास बने एक घर में छिपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। आतंकियों ने एम्बेसी में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
दो बार हो चुका है हमला
इस हमले के पहले काबुल में इंडियन एम्बेसी पर 2008 और 2009 में भी हमला हो चुका है। वहीं, मई 2014 में हेरात में भी आतंकियों ने इंडियन एम्बेसी को निशाना बनाया था। इसके पहले जलालाबाद में इंडियन एम्बेसी में हुए हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...