आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 नवंबर 2015

मोदी की तारीफ वाले वीडियो पर घिरे सेंसर बोर्ड चीफ निहलानी, कहा- चमचागिरी पर गर्व

मुंबई. सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के इंटरवल में मोदी सरकार का गुणगान करता एक वीडियो ऑडियंस को दिखाया जा रहा है। वीडियो को सेंसर बोर्ड के चीफ प्रह्लाद निहलानी ने बनाया है। इसमें कथित तौर पर विदेश के विजुअल्स दिखाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो बनाने के पीछे निहलानी की मंशा पर हमला बोल रहे हैं। वहीं, सेंसर बोर्ड चीफ के सफाई दी है। उन्होंने कहा, ''अगर ये चमचागिरी है तो मुझे इस बात पर गर्व है।''
क्या है वीडियो और क्यों उठ रहे हैं सवाल?
> 6.24 मिनट के इस वीडियो के बोल हैं 'मेरा देश है महान, मेरा देश है जवान'। वीडियो में मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई गई हैं।
> वीडियो में शामिल कई फोटोज और विजुअल्स विदेश के हैं, जिनका भारत और मोदी सरकार से कोई लेनादेना नहीं है।
> गूगल के मुताबिक, वीडियो में इस्तेमाल कंटेंट इंटरनेट से ली गईं। सवाल ये उठ रहे हैं कि जब ये चीजें भारत की नहीं हैं तो इनमें मोदी सरकार का रोल कैसे हो सकता है?
> इस वीडियो की शुरुआत में कुछ स्कूली बच्चे 'मोदी काका' कहते हुए दिख रहे हैं। जाहिर है निहलानी ने PM मोदी की तुलना 'नेहरू चाचा' से करने की कोशिश की है।

वीडियो में क्या-क्या बाहर का?
1- एक्सप्रेस वे, दुबई
2- एफ-14 टॉमकैट विमान, अमेरिका
3- बिजनेस सेंटर, मॉस्को
4- HTV-3 अंतरिक्ष यान, जापान
5- अटलांटिस स्पेस शटल, नासा
6- टूर डे साइकिलिंग, फ्रांस
7- इंटरनेशनल स्पेस सेंटर
क्या कहा सेंसर बोर्ड चीफ ने?
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, निहलानी ने 'प्रेम रतन धन पायो' के इंटरवल में इस वीडियो को दिखाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या से रिक्वेस्ट की थी। निहलानी ने सोमवार को कहा, ''वीडियो में कुछ भी विवादित नहीं है और न ही इसमें कोई पॉलिटिकल मोटिवेशन है। वीडियो में सिर्फ सरकार की उपलब्धियां दिखाई गई हैं और विकसित देशों के फोटोज दिखाकर मोदी के न्यू इंडिया विजन को दिखाया गया है।''

तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, सड़कों पर चल रही नाव, एक हफ्ते में 105 मौतें

चेन्नई. तमिलनाडु में हफ्ते भर से जारी बारिश के कारण अब तक 105 लोगों के मारे जाने की खबर है। सोमवार को तूफान के असर से तमिलनाडु के अलावा आंध्र और कर्नाटक के कई इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है। बता दें कि तमिलनाडु में 9 नवंबर से भारी बारिश हो रही है। कई शहरी इलाके पानी में डूबे हैं। स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े हैं। सोमवार को चेन्नई की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें सड़कों पर नाव चलते देखी जा सकती हैं। मुख्यमंत्री जयललिता ने आर के पुरम में बारिश से हुई परेशानी और नुकसान का जायजा लिया।
क्या पड़ा असर?
> बारिश का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु में पड़ा है। चेन्नई समेत कई शहर बुरी तरह प्रभावित हैं।
> तमिलनाडु सरकार ने हेल्‍पलाइन नंबर 1077 और 044 45674567 लॉन्‍च किया है।
> तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 11 टीमें तैनात की गई हैं, जो लोगों को सुरक्षित निकाल रही हैं।
> तमिलनाडु के 24 जिलों में सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है।
> मौसम विभाग ने मंगलवार शाम तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
> कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जैसे शहरों में भी कई इलाके जलमग्न हैं।
> तमिलनाडु के कई शहरों में नदी-नाले उफान पर हैं। चेन्नई के कई निचले इलाके पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं।
> राज्य के बाकी हिस्सों में रेल और रोड ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
अभी नहीं थमेगी बारिश
वेदर वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, चेन्नई में बीते 24 घंटे में 256 मिलीमीटर बारिश हुई है। नवंबर महीने में अभी तक करीब 1000 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आगे भी राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रीजनल मौसम विभाग के साइंटिस्ट एस. आर. रामानन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान श्रीलंका के आसपास ठहर गया है, लेकिन इसके असर से अगले दो-तीन दिनों तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश होती रहेगी।
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, साउथ अंडमान क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। देश के तीन तटीय राज्यों में पिछले 9 नवंबर से बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश और खराब मौसम के चलते राशन, दूध और जरूरी सामान की किल्लत बढ़ने लगी है।

अगर आये दिन अचानक बम विस्फोट से,,, निर्दोषों की म़ोत होने लगे ,

दोस्तों,,,, देश में सभी सुरक्षा प्रयासों के बाद भी ,,,अगर आये दिन अचानक बम विस्फोट से,,, निर्दोषों की म़ोत होने लगे ,,,और यह सिलसिला इतने शक्तिशाली ,,,परमानुधारक देश में रोज़ की घटना बन जाए ,,,तो फिर तो हमे नींद से जागना होगा ,,,देश के आतंकवाद के कारण जानकर उसकी तह तक पहुंच कर या तो आतंकवाद पनपने के कारणों को बातचीत से खत्म करना होगा,,, और जो लोग बातचीत की भाषा नहीं जानते हैं ,,उन्हें हमारे देश में हो तो यहाँ ,,,और दुसरे देश में हों तो वहां ,,,खोज खोज कर मारना होगा ........दोस्तों ,,,हमारा देश और हमारे देश के लोग,,, रोज़ रोज़ के इस युद्ध से तंग आ गये हैं,,, पर्दे के पीछे रहकर ,,,निर्दोषों की हत्या एक जघन्य काण्ड है ,,,और यह माफ़ी के लायक नहीं .........हमारे देश में आतंकवाद ,,,और दूसरी खबरों की पूर्व सूचनाये एकत्रित करने के लियें ,,,,कई जांच एजेंसिया कार्यरत हैं ,,,उनका कार्य घटनाओं को क्रियान्वित करने के प्रयासों को ,,,निष्फल करने के लियें ,,,सूचनाये एकत्रित करना और ऐसे लोगों को धर दबोचना है ,,,,लेकिन आप और हम जानते हैं,,,, के यह एजेंसियां अब राजनितिक उतार चढाव,,, और आन्दोलन कारियों ,,,उनके मुद्दों और उनके नतीजों पर भी ,,,आंकड़े और सूचनाये एकत्रित करने में लग गये हैं ,,,इनका उपयोंग राष्ट्र के लियें कम और देश की सत्ताधारी पार्टी के लियें अधिक होगया है,,,,, एक तो इस राष्ट्रिय अपराध को सबसे पहले रोकना जरूरी है,, दुसरे हमारे देश में आतंकवाद क्या है ,,,.यह विभिन्न समाजों में अचानक क्यूँ पनप रहा है,,, इसके कारण क्या है ,,,इसका निस्तारण केसे हो सकता है ,,,आतंकवाद से प्रभावित लोग कोन है ,,,उन्हें पुनर्वासित करने के लियें क्या योजना है ,,,आतंकवाद के दोषी लोगों को सज़ा दिलवाने के लियें ,,,सरकार और अधिकारीयों की क्या भूमिका है ,,,और आतंकवाद के लियें ज़िम्मेदार कारणों को ,,,केसे खत्म कर ,,,सकारात्मक माहोल बनाया जाए ,,,इन सभी प्रयासों के बाद भी अगर कोई समूह,,, अपनी आतंकवादी हरकतों से बाज़ नहीं आता है ,,,तो उसे केसे जड मूल से नष्ट किया जाए .,,,.अगर इसकी जड़े विदेश में हो ,,,तो वहां घुस कर आतंकवादियों को और आतंकवाद को पनाह देने वालों को केसे तबाह किया जाए,,,, इस पर विचार और कार्य के लियें ,,,देश में एक प्रथक से आतंकवाद मंत्रालय की स्थापना करना जरूरी हो गया हैं ...... हमारे कुरान में एक आयत सुरे तोबा है ,,,,जिसको पढने के पहले बिस्मिला हिर्रहमा निर्राहीम नहीं पढ़ा जाता है ,,,यानी इस आयत को पढने के पहले खुदा का नाम नहीं लिया जाता है ,,उसमे दुश्मन से केसे निपटना चाहिए उसका तरीका बताया गया है ,,,श्री भगवत गीता में भी दुश्मन कोई भी हो,,, उसका नरसंहार केसे किया जाए ,,,उस बारे आदेश दिया गया है .,,,.तो दोस्तों हमारे नेताओं और अमेरिका के आगे नोकरों की तरह से,,, घुग्घू बन कर रहने वाले लोगों को,,,, कुरान और गीता का पाठ पढ़ाया जाना जरूरी है ,,,,अगर हमारा देश का दुश्मन किसी भी देश में जा कर छुपा हो ,,,,,और वोह देश हमे उस दुश्मन को ना दे ,,,,,तो उस देश से युद्ध करने ,,,उसे बर्बाद कर उस दुश्मन को सजा देने का कानून ,,,हमारे देश में पारित किया जाए ,,,और फिर इस काम में जो भी देश बाधा बने ,,,,उसे भी दुश्मन मानकर खत्म कर दिया जाए ,,,,ऐसा एलान हमे विश्व में करना होगा ,,,,,तब कहीं जाकर हमारे देश के लोग ,,,,सुकून से जी सकेंगे ,,,,हमारे देश के दुश्मन पाकिस्तान में छुपे हो,,, हमे उनकी सारी करतूतों की जानकारी हो,,,, हमारे पास सबूत हों ,,,और हम अमेरिका से पूंछे,,,, के देख लो उसे समझा लो ,,,और अमेरिका हमे समझाए के बातचीत से मामला सुलझा लो,,और हम चुप बेठ जाए,,हम दाऊद को देश में ना ला सके ,,हाफिज सईद को देश में ना ला सके ,, अगर ऐसा होता रहा ,,,तो फिर हमे ऐसे ,,आतंकवादी हमलों से सिर्फ भगवान खुदा ही बचा सकता है ..तो दोस्तों हमे मजबूत होना होगा ,,,हमें ताकतवर बन कर विश्वव्यापी एलान करना होगा,,, के अगर हमारे देश के किसी भी दुश्मन को ,,,किसी भी दुसरे देश ने पनाह दी,,, तो उस देश का नक्शा हम मिटा देंगे ,,,और ऐसे एक दो करिश्मे कर के ,,,हमे बताना भी होंगे तब कहीं हम सुरक्षित रह पाएंगे ,,,,वरना अमेरिका के आगे घुटने टेक कर,,, हम ,,,अगर अमन और सुकून की भीख मांगेंगे ,,,तो हमे सिर्फ और सिर्फ ,,,,ठोकरों के सिवा कुछ ना मिलेगा ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हिंदुस्तान के सभी सियासी पार्टी के कार्यकर्ता ज़रा अपने दिल पर हाथ रख कर पूंछे

हिंदुस्तान के सभी सियासी पार्टी के कार्यकर्ता ज़रा अपने दिल पर हाथ रख कर पूंछे ,,,क्या वोह सच में देश के साथ है ,क्या वोह सच में देश के क़ानून और संविधान के साथ है ,,क्या वोह सच में अपनी पार्टी ,, अपनी पार्टी के विधि विधान ,,रीती नीति के साथ है ,,या किसी सो कोल्ड भाईसाहब को अपना रोलमॉडल मानकर ,,पार्टी और पार्टी की नीतियां जाए भाड़ में ,,हम तो हमारे भाईसाहब के साथ है वाली नीति पर कार्यकर्ता चल रहे है ,,दोस्तों सवाल कड़वा लेकिन सच्चा है और इस सवाल का जवाब कोई साहसी कार्यकर्ता ही दे सकेगा ,,यह में खूब जानता हूँ ,,जो मुश्किल से ही सामने आ सकेंगे ,,लेकिन दोस्तों ज़रा बताये,,,कितने पार्टी के नेता है ,,जो पार्टी के संविधान को पढ़ते है ,,समझते है ,,, जानते है ,,,,,,,हम कांग्रेस के संविधान की बात करते है ,,,जो व्यक्ति शराब नहीं पियेगा ,,,,,वर्ष में सात दिन अवकाश लेकर समाज सेवा करेगा ,,सहिष्णु विचारधारा का होगा ,,क्षेत्र में पर्यावरण ,,राष्ट्रहित कार्यों में मदद करेगा ,,खादी पहनेगा ,,लोकतंत्र पर विश्वास रखेगा ,,,पार्टी की बेठके नियमित बुलवाएगा ,,आंतरिक लोकतंत्र के तहत पार्टी में सुझाव देगा ,,,,वार्षिक कमाई की बेलेंस शीट पार्टी में पेश कर उसकी कमाई का एक प्रतिशत पार्टी कार्य के लिए देगा ,,कितने लोग है जो ऐसा करते है ,,कितनी जिला इकाइयां है जो तीन माह में बैठक लेती है ,,,गरीबों की बस्तियों में जाती है ,,,कितने पार्टी के ट्रस्ट है जो पार्टी की बैठक लेते है ,,,भाजपा का भी यही हाल है ,,यहां जिसे चाहां उसे चुन लिया ,,सदस्य कौन है तस्दीक़ नहीं ,,अध्यक्ष निर्वाचित नहीं होते थोपे जाते है ,,सपा ,,बसपा ,,,कांग्रेस ,,भाजपा ,,टी एम सी ,तृणमूल ,ऍन सी पी ,,शिवसेना ,,मुस्लिम लीग ,, आप पार्टी ,,एम आई एम ओवेसी जो भी देश की पार्टियां है वोह चुनाव आयोग के साथ ,,,देश और देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है ,, और आज जो झूंठे ,,फरेबी ,,मक्कार ,,चाटुकार ,,नौकरशाह ,,नौकरशाह समर्थक ,,साम्प्रदायिक ताकते ,,भ्रष्ट लोग निर्वाचित होकर आ रहे है उसकी वजह हम और आप पार्टी के कार्यकर्ता और वोटर्स है ,,अगर हम सभी पार्टियों का संविधान पढ़े ,,जिस पार्टी में हम है उसमे लोकतान्त्रिक व्यवस्था स्थापित करवाये ,,विधान के हिसाब से शुद्धिकरण करे तो देश भी सुधरेगा ,,पार्टियां भी सुधरेंगी ,,देश को अच्छे और सच्चे नेता मिलेंगे ,,,पार्टी फंड के घोटाले बंद होंगे ,,शराबी ,,अय्याश ,,भ्रष्ट ,,बेईमान लोगों पर रोक लगेगी और पार्टियों में रूपये लेकर पद बांटने की परम्परा पर रोक लगेगी ,,दरी ,,पट्टी बिछाने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर सोने की बढ़ी बढ़ी भारी चेन वाले ,,बढ़ी बढ़ी महंगी गाढ़ी वाले ,,,नेताओं को मोटी गिफ्ट ,,पार्टियाँ देकर ,,पद छीनने वालों पर भी रोक लगेगी ,,,,,आप मेरे कहने से एक काम कीजिये ,,अपनी अपनी पार्टी के जिला इकाई दफ्तर में जाइए पूरी कार्यकारिणी के नाम लीजिये ,,पदाधिकारी कब कब पार्टी कार्यालय में आये ,,पार्टी की मासिक बैठक कब हुई ,,पार्टी का फंड कहाँ से आया ,,,आमद कितनी खर्च कितना है ,,कोषाध्यक्ष ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाई या नहीं ,,,पार्टी के जो ट्रस्ट बने है ,,पार्टी की जो संपत्तियां है उनका किराया आमदनी कितनी है और खर्च कहाँ किया जा रहा है ,,पार्टी कार्यालयों की स्थिति इतनी दरिद्र क्यों है ,,ज़रा अपनी अपनी पार्टी के दफ्तर की समीक्षा तो कीजिये भाई ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बीजेपी नेता स्वामी बोले- राहुल ने खुद को बताया ब्रिटिश, रद्द हो भारतीय नागरिकता


बीजेपी नेता स्वामी बोले- राहुल ने खुद को बताया ब्रिटिश, रद्द हो भारतीय नागरिकता
 
नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की सिटीजनशिप है, इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जाए।
क्या आरोप लगाए स्वामी ने?
>स्वामी ने सोमवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी की कॉपी बांटी। साथ ही राहुल पर लगाए गए आरोपों के सबूत के तौर पर ब्रिटेन की एक कंपनी ‘ब्लैकॉप्स लिमिटेड’ के दस्तावेज मीडियाकर्मियों को दिखाए। स्वामी ने कहा कि यह कंपनी खाेलने के लिए राहुल ने 2003-2006 के दौरान खुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया था। उन्होंने कहा कि कंपनी खाेलने के लिए राहुल ने अपनी डेट ऑफ बर्थ का सही ब्योरा दिया। साथ ही यह भी कहा था कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं।
>स्वामी ने पीएम से रिक्वेस्ट की है कि राहुल गांधी की ओर से ब्रिटेन की कंपनी को दिए गए ब्याेरे की सच्चाई का पता लगाया जाए। अगर यह सही पाया जाता है तो उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने के साथ संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी जाए।

>स्वामी के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जो किया है, वह भारतीय संविधान के खिलाफ है इसलिए प्रधानमंत्री को इस मामले काे गंभीरता से लेना चाहिए। स्वामी ने यह भी कहा कि वे इस मामले की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को भी देंगे और उनसे रिक्वेस्ट करेंगे कि इसे संसद की आचार समिति के सामने उठाया जाए।

क्या कहना है कांग्रेस का?
कांग्रेस स्पोक्सपर्सन अजय माकन ने स्वामी के इन अारोपों को सिरे से खारिज किया है। माकन ने कहा कि इस पर बहुत ज्यादा गौर करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब भी राष्ट्रीय राजनीति में वह अलग थलग पड़ने लगते हैं तो इस तरह के बेतुके बयान देकर लोगाे का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...