आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 नवंबर 2015

हिंदुस्तान के सभी सियासी पार्टी के कार्यकर्ता ज़रा अपने दिल पर हाथ रख कर पूंछे

हिंदुस्तान के सभी सियासी पार्टी के कार्यकर्ता ज़रा अपने दिल पर हाथ रख कर पूंछे ,,,क्या वोह सच में देश के साथ है ,क्या वोह सच में देश के क़ानून और संविधान के साथ है ,,क्या वोह सच में अपनी पार्टी ,, अपनी पार्टी के विधि विधान ,,रीती नीति के साथ है ,,या किसी सो कोल्ड भाईसाहब को अपना रोलमॉडल मानकर ,,पार्टी और पार्टी की नीतियां जाए भाड़ में ,,हम तो हमारे भाईसाहब के साथ है वाली नीति पर कार्यकर्ता चल रहे है ,,दोस्तों सवाल कड़वा लेकिन सच्चा है और इस सवाल का जवाब कोई साहसी कार्यकर्ता ही दे सकेगा ,,यह में खूब जानता हूँ ,,जो मुश्किल से ही सामने आ सकेंगे ,,लेकिन दोस्तों ज़रा बताये,,,कितने पार्टी के नेता है ,,जो पार्टी के संविधान को पढ़ते है ,,समझते है ,,, जानते है ,,,,,,,हम कांग्रेस के संविधान की बात करते है ,,,जो व्यक्ति शराब नहीं पियेगा ,,,,,वर्ष में सात दिन अवकाश लेकर समाज सेवा करेगा ,,सहिष्णु विचारधारा का होगा ,,क्षेत्र में पर्यावरण ,,राष्ट्रहित कार्यों में मदद करेगा ,,खादी पहनेगा ,,लोकतंत्र पर विश्वास रखेगा ,,,पार्टी की बेठके नियमित बुलवाएगा ,,आंतरिक लोकतंत्र के तहत पार्टी में सुझाव देगा ,,,,वार्षिक कमाई की बेलेंस शीट पार्टी में पेश कर उसकी कमाई का एक प्रतिशत पार्टी कार्य के लिए देगा ,,कितने लोग है जो ऐसा करते है ,,कितनी जिला इकाइयां है जो तीन माह में बैठक लेती है ,,,गरीबों की बस्तियों में जाती है ,,,कितने पार्टी के ट्रस्ट है जो पार्टी की बैठक लेते है ,,,भाजपा का भी यही हाल है ,,यहां जिसे चाहां उसे चुन लिया ,,सदस्य कौन है तस्दीक़ नहीं ,,अध्यक्ष निर्वाचित नहीं होते थोपे जाते है ,,सपा ,,बसपा ,,,कांग्रेस ,,भाजपा ,,टी एम सी ,तृणमूल ,ऍन सी पी ,,शिवसेना ,,मुस्लिम लीग ,, आप पार्टी ,,एम आई एम ओवेसी जो भी देश की पार्टियां है वोह चुनाव आयोग के साथ ,,,देश और देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है ,, और आज जो झूंठे ,,फरेबी ,,मक्कार ,,चाटुकार ,,नौकरशाह ,,नौकरशाह समर्थक ,,साम्प्रदायिक ताकते ,,भ्रष्ट लोग निर्वाचित होकर आ रहे है उसकी वजह हम और आप पार्टी के कार्यकर्ता और वोटर्स है ,,अगर हम सभी पार्टियों का संविधान पढ़े ,,जिस पार्टी में हम है उसमे लोकतान्त्रिक व्यवस्था स्थापित करवाये ,,विधान के हिसाब से शुद्धिकरण करे तो देश भी सुधरेगा ,,पार्टियां भी सुधरेंगी ,,देश को अच्छे और सच्चे नेता मिलेंगे ,,,पार्टी फंड के घोटाले बंद होंगे ,,शराबी ,,अय्याश ,,भ्रष्ट ,,बेईमान लोगों पर रोक लगेगी और पार्टियों में रूपये लेकर पद बांटने की परम्परा पर रोक लगेगी ,,दरी ,,पट्टी बिछाने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर सोने की बढ़ी बढ़ी भारी चेन वाले ,,बढ़ी बढ़ी महंगी गाढ़ी वाले ,,,नेताओं को मोटी गिफ्ट ,,पार्टियाँ देकर ,,पद छीनने वालों पर भी रोक लगेगी ,,,,,आप मेरे कहने से एक काम कीजिये ,,अपनी अपनी पार्टी के जिला इकाई दफ्तर में जाइए पूरी कार्यकारिणी के नाम लीजिये ,,पदाधिकारी कब कब पार्टी कार्यालय में आये ,,पार्टी की मासिक बैठक कब हुई ,,पार्टी का फंड कहाँ से आया ,,,आमद कितनी खर्च कितना है ,,कोषाध्यक्ष ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाई या नहीं ,,,पार्टी के जो ट्रस्ट बने है ,,पार्टी की जो संपत्तियां है उनका किराया आमदनी कितनी है और खर्च कहाँ किया जा रहा है ,,पार्टी कार्यालयों की स्थिति इतनी दरिद्र क्यों है ,,ज़रा अपनी अपनी पार्टी के दफ्तर की समीक्षा तो कीजिये भाई ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...