आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जनवरी 2015

हेलिकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, ड्रोन से हुई शादी की शूटिंग, देखने छत पर चढ़े लोग


जोधपुर. कस्बे के इतिहास में पहली बार दूल्हा-दुल्हन शादी के लिए चार सीटर हेलिकॉप्टर से पहुंचे। दूल्हा अंकित जैन के पिता किशोर कुमार का मुंबई में ज्वेलरी का व्यवसाय है। हेलिकॉप्टर दोपहर पौने बारह बजे कुंदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में अस्थाई निर्मित हेलीपेड पर उतरा। यहां से दूल्हा-दुल्हन अपने आवास पहुंचे, जहां पारिवारिक रस्मों को पूरा किया गया।
हेलिकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, ड्रोन से हुई शादी की शूटिंग, देखने छत पर चढ़े लोग
दोपहर एक बजे कुंदेश्वर मंदिर के पास जैन बगीची में बनाए गए मंडप में शादी हुई। शादी की पूरी शूटिंग भी ड्रोन से हुई। शादी में गौतम पी.जैन, ललित मेहता, ताराचंद दुग्गा, सुरेश गुलेच्छा, अभय श्रीश्रीमाल ,पारस जैन, जसवंत मुणोत, नेमीचंद कटारिया आदि मौजूद थे।
जोधपुर में हुआ रिसेप्शन
दूल्हे के पिता किशोर कुमार व दुल्हन सरैया जैन के पिता कमलेश जैन तखतगढ़ के मूल निवासी है। शादी के बाद परिजनों से आशीर्वाद लेकर पौने चार बजे हेलीकॉप्टर से पुन: जोधपुर के लिए उड़ान भरी। रिसेप्शन जोधपुर स्थित उम्मेद पैलेस भवन में हुआ।
यादगार बनानी थी शादी
दूल्हे के पिता किशोर कुमार ने बताया कि शादी को यादगार बनाने के लिए यह सब किया गया। उन्होंने कहा कि शादी तखतगढ़ अपनी मातृभूमि में रखने का कारण कुछ नया करने का था।

मदरसे में सबक याद नहीं किया तो मौलवी ने जंजीर से खूंटे में बांधा


मदरसे में सबक याद नहीं किया तो मौलवी ने जंजीर से खूंटे में बांधा
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के सालेपुर गांव में रहने वाले मोहम्मद अयूब ने बारह साल के बेटे को तारिक को लखनऊ के मदरसे में भेजा तो अच्छी तालीम के लिए था, पर वहां मदरसे के मौलबी ने उसे दर्द दिया कि तारिक आज तक सदमें में है।
तारिक का कसूर सिर्फ इतना सा है कि वह मौलबी द्वारा दिया गया सबक याद नहीं कर सका था। सबक याद नहीं रहा तो मौलवी ने उसे ऐसी सजा दी, जिसके बाद से वह सदमे में है। दो दिनों तक उसे जंजीर से खूंटे में बांध कर रखा गया। किसी तरह वह जंजीर समेत मदरसे से भाग निकला और एक टीटी की मदद से उसी अवस्था में घर पहुंचा।

तारिक कटिहार जिले के सालेपुर गांव में रहने वाले मोहम्मद अयूब का बेटा है। अयूब ने उसका दाखिला लखनऊ में एक मदरसे में करा रखा था। अयूब के गांव का ही एक शख्स मोहम्मद इकबाल उस मदरसे में मौलवी है। तारिक ने घर पहुंचने पर बताया कि सबक याद नहीं करने पर मौलवी ने उसके हाथ-पैर में जंजीर से खूंटे में बांध दिया।
जब मदरसे के लोग 26 जनवरी को कार्यक्रम में व्यस्त थे, तो वह भाग निकला। परिवार वालों ने मौलवी इकबाल से टेलीफोन पर संपर्क साधा, तो उसने मोबाइल स्विच आॅफ कर दिया।

बच्ची को अपनी साइकिल चलाता देख पुलिसवाला आगबबूला, पहले पीटा फिर जलाया



बच्ची को अपनी साइकिल चलाता देख पुलिसवाला आगबबूला, पहले पीटा फिर जलाया
(फोटो - एमवाय अस्पताल की बर्न यूनिट में बेड की व्यवस्था नहीं थी। प्रबंधन ने जमीन पर गद्दा लगाकर वहीं यास्मीन का इलाज शुरू कर दिया।)
इंदौर. 11 साल की बच्ची को अपनी साइकिल चलाता देख एक पुलिसकर्मी को इतना गुस्सा आया कि उसने बच्ची को बुरी तरह पीट दिया। थाने में बंद कराने तक की धमकी दे डाली। इसके कुछ देर बाद बच्ची जलते हुए अपने घर से बाहर भागी। बच्ची की मां पुलिसकर्मी पर उसे जलाने का आरोप लगा रही है।
सदर बाजार इलाके की सिकंदराबाद कॉलोनी में 11 साल की यास्मीन आग की लपटों में घर से चिल्लाते हुए निकली। यह देख लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। किसी ने पानी डाला तो किसी ने कंबल फेंका। यास्मीन को रहवासी तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर गए। पड़ोसियों ने बताया यास्मीन के घर के पास पुलिसकर्मी प्रकाश जारोलिया रहता है। गुरुवार शाम को यास्मीन उसकी साइकिल चला रही थी।
इसी दौरान प्रकाश ड्यूटी से लौटा और बच्ची को साइकिल चलाता देख भड़क गया। वह पीटते हुए बच्ची को उसी के घर ले गया। उसने थाने में बंद करवाने की धमकी भी दी। वह चला गया और थोड़ी देर बाद यास्मीन जलती हुई बाहर निकली।
मेरी बेटी को पुलिसवाले ने जलाया है
यास्मीन की मां रेहाना बी ने प्रकाश पर ही बच्ची को जलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया यास्मीन 5वीं में है। मैं एक राजनीतिक पार्टी की रैली में गई थी। लोगों ने बेटी के जलने का बताया। बेटी खुद नहीं जल सकती, उसे प्रकाश ने ही जलाया है। यास्मीन की दो बहनें और एक भाई हैं। पिता का देहांत हो चुका है। घटना के समय घर पर कोई नहीं था।
बयान नहीं दे पा रही बच्ची
सदर बाजार टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया पुलिस बयान लेने पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने मना कर दिया। बच्ची बार-बार पानी मांग रही है। वह शत प्रतिशत जली हालत में है। एसपी आबिद खान ने बताया आरोप के आधार पर पुलिसकर्मी को तलाश किया जा रहा है। पुलिसकर्मी का नाम प्रकाश आया है। वह महिला अपराध शाखा में पदस्थ बताया गया है। इसकी तस्दीक की जा रही है।

पत्थरों की इस 'दुनिया' में हैं स्टोन के बेड, तोप और फुटबॉल, देखने पहुंची वसुंधरा


जयपुर. राजस्थान में बनी है ये पत्थरों की दुनिया। ताजमहल से लेकर देश के कई होटलों को नई पहचान दिला चुके राजस्थान के ये पत्थर अपने में कई कहानियां समेटे हुए हैं। इस दुनिया में पत्थरों पर की गई नक्काशी देख नजरें टीक जाती हैं। यहां पत्थर के बेड, तोप, फुटबॉल, शेर, घर और कुएं जैसे कई सुंदर चीजें एक दूसरे को निहारती नजर आती हैं। यहीं नहीं यहां पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाने वाला मेक इन इंडिया का स्लोगन भी नजर आता है।
पत्थरों की इस 'दुनिया' में हैं स्टोन के बेड, तोप और फुटबॉल, देखने पहुंची वसुंधरा
वसुंधरा राजे ने किया उद्धाटन
राजस्थान के यैलो मार्बल, सेंड स्टोन, लाइम स्टोन एवं कोटा स्टोन जैसे विभिन्न प्रकार के पत्थरों के साथ-साथ देशभर के कलर स्टोन्स, मार्बल और ग्रेनाइट की विभिन्न वैरायटी के प्रदर्शन के साथ इंटरनेशनल स्टोन मार्ट एग्जीबिशन गुरुवार से शुरू हुई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
400 से ज्यादा एग्जीबिटर्स ले रहे हिस्सा
29 जनवरी से 1 फरवरी तक सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कनवेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होने वाली इस एग्जीबिशन में 400 से ज्यादा एग्जीबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस एग्जीबिशन में स्टोन्स वैरायटी के साथ-साथ लेटेस्ट ट्रैंड और टेक्निकल मशीनों को डिस्पले किया गया।
दिखे बेहतरीन कॉन्सेप्ट
स्टोन मार्ट में एक तरफ सुंदर फ्लोरिंग, वाॅल के बेहतरीन काॅन्सेप्ट और स्टोन की ढेरों वैरायटी दिखी, वहीं इन स्टोन से बने प्रोडक्ट, स्कल्पचर, मिनिएचर, फर्नीचर भी बेहद खास हैं। घर को सुंदर आशियाने का रूप देने के लिए ग्रेनाइट, मार्बल, ओनेक्स, रफ स्टोन, स्टोन विद कार्विंग, ग्लास मोजेक, नाइंटी डिग्री स्टोन, वॉल पैनल जैसे कई ऑप्शन देखने को मिले।
मार्बल में नई वैरायटी
स्टोन मार्ट में दो नई वैरायटी के मार्बल डिस्पले किए गए हैं। इसमें ब्रूनो वाइट और मॉन्टी क्रिस्टो डिस्पले किए गए हैं। उदयपुर से आए एग्जीबिटर मनीष सोनी ने बताया कि इस बार दो नई वैरायटी के मार्बल तैयार किए हैं। एंटी व लैदर फिनिशिंग में तैयार मार्बल का प्रयोग ऑफिस व घरों में ज्यादा किया जा रहा है।
सैंड स्टोन विद कार्विंग
स्टोन मार्ट में सैंड स्टोन और वाइट मार्बल के साथ कारविंग के कई पैटर्न देखने को मिले। संभव पापड़ीवाला ने बताया कि घर हो या होटल हर जगह कारविंग के साथ लोग सैंड स्टोन को काफी पसंद कर हैं। आर्ट वर्क के ट्रेंड के चलते बबल स्टोन और वॉल पैनल को लोग ड्रांइग रूम, गार्डन एरिया जैसी जगहों के लिए पसंद कर रहे हैं।
ग्लास मोजेक
घर की दीवार हो या वाशरूम, बेडरूम हो या किचन ग्लास मैजिक कॉन्सेप्ट के साथ वॉल की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। ग्लास मोजेक क्रिस्टल और मेटल के कॉम्बिनेशन से तैयार ब्लैक, सिल्वर, ब्लू, गोल्ड, ग्रीन कलर मे उपलब्ध हैं, जिसे किचन वाॅल, वाशरूम वाॅल के साथ किसी के साथ बीच में या साइड में कंबाइंड कर लगाया जा सकता है।
सीएनसी मशीनों से बनता है पत्थरों का शेप
एग्जीबिशन में अहमदाबाद से आए एग्जीबिटर ने सीएनसी मशीनों का मार्बल पर डिजाइनिंग का लाइव डेमोस्ट्रेशन दिया। इस मशीन की कीमत 14 से 20 लाख रुपए तक है। इसमें किसी भी साइज के मार्बल पर कार्विंग, डिजाइन और शेप वर्क किया जा सकता है।

यूपी: पुलिस लाइन में मिले सैकड़ों नरकंकाल, गृहमंत्रालय ने मांगी रि‍पोर्ट


उन्नाव: यूपी के उन्नाव के पुलिस लाइन में गुरुवार को 100 से ज्यादा नरकंकाल मिलने का मामला सामने आया है। ये नरकंकाल पुलिस लाइन के एक कमरे में बोरों में बंद करके रखा गया था। जिस कमरे में ये नरकंकाल मिले हैं, उसके करीब ही सर्वेंट क्वार्ट्स और पुलिस स्टेशन भी है।पुलिस लाइन में वृहस्पतिवार को नर कंकाल मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसपर संज्ञान लि‍या है। 48 घंटे में यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, राज्‍य सरकार ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही सभी कंकालों के डीएनए सुरक्षित कर उनकी शिनाख्त की कवायद शुरू कर दी है।
उन्नाव के पुलिस लाइन के कमरे में मिले नरकंकाल
उन्नाव के पुलिस लाइन के कमरे में मिले नरकंकाल

मीडिया में नरकंकाल की खबर आने के बाद पुलिस अब तक स्पष्ट कोई जवाब नहीं दे पाई है। पुलिस ने वहां मौके पर चीफ फार्मासि‍स्‍ट वीके वर्मा को बुला लिया। पांच मिनट बाद ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण यादव ने कहा कि जांच चल रही है। एसएसपी ने कहा कि यहां कभी अस्पताल हुआ करता था और जिस कमरे में नर कंकाल मिले हैं वह कभी विसरा रूम था। यह प्रशासनिक चूक है। इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। एक सप्ताह में मामले की जांच के आधार पर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
जिले के सीएमओ ने इस संबंध में बताया कि यह पुलिस का पुराना अस्पताल है। यहां बोरों में वे नरकंकाल रखे गए जिनका विसरा जांच होना था। क्योंकि 2008 से पहले यह नियम था जो नरकंकाल मिलते थे उनको पूरी जांच के लिए रखा जाता था। ये वही शव हैं। इसके निस्तारण के लिए लखनऊ से इजाजत मांगी गई है। आदेश आते ही इनका निस्तारण कर दिया जाएगा। यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर मुकुल गोयल ने मामले को गंभीर बताया है और जांच कराने की बात कही है। उन्‍होंने कहा है कि‍ मामले की जांच कराने के साथ कंकालों की शिनाख्त और उनके विधिक डिस्पोजल के संबंध में एक्सपर्ट्स से कंसल्ट किया जाएगा। लापरवाही के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था लचर
इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, ' उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद बदतर अवस्था में पहुंच गई है। हम चाहते हैं कि जिलाधिकारी को निलंबित किया जाए। हम सरकार से जवाब मांगेंगे।' बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि आखिर इतने दिनों तक नर कंकाल को क्यों रखा गया। इनका बिसरा रखना चाहिए न की नरकंकाल, मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। आरोप लगाया गया कि हो सकता है कि यहां से नर कंकालों की तस्करी की जाती हो। वे सैकड़ों समर्थकों सहि‍त चि‍कि‍त्‍सालय गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्‍होंने मामले की सही जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि‍ यदि‍ मामले की सही जांच नहीं होगी तो आंदोलन को मजबूर होंगे।
कांग्रेस नेता मीम अफजल ने उत्तर प्रदेश में शासन व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को भी मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी पांडे ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यूपी सरकार मामले की गहनाता से जांच कराएगी। इसमें जो कोई भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले गंगा नदी में तैरते मिले थे शव
बता दें कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में ऐसी दूसरी घटना है। कानपुर के विठूर और उन्नाव के बॉर्डर पर परियर गांव से सटे परियर घाट पर गंगा नदी में 200 से ज्‍यादा शव, उनके अवशेष और कंकाल तैरते मिले थे।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...