आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 दिसंबर 2015

मोदी ने छूए नवाज की मां के पैर, शरीफ की चाय भी कश्मीरी, जानें PAK में क्या हुआ?

लाहौर में शरीफ के घर में पीएम नरेंद्र मोदी।
लाहौर में शरीफ के घर में पीएम नरेंद्र मोदी।
लौहार. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पाकिस्तान की सरप्राइज विजिट पर पहुंचे। लाहौर में 2 घंटा 40 मिनट रुके। एयरपोर्ट से सीधे पाक पीएम नवाज शरीफ के घर गए। शरीफ की मां के पैर छूए। उनके घर कश्मीरी चाय पर चर्चा की। जिस घर में शरीफ की नातिन की शादी थी, वहां भारत-पाक रिश्तों पर बात हुई। मोदी ने खास उनके लिए देसी घी में बना वेजीटेरियन खाना खाया।
जब छूए शरीफ की मां के पैर
- सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही शरीफ की मां हॉल में आईं मोदी ने उनके पैर छूए।
- बता दें कि इससे पहले जब मोदी ने शरीफ को अपने शपथग्रहण में बुलाया था तो उस दौरान उन्होंने भारतीय पीएम की मां के लिए साड़ी गिफ्ट की थी।
मोदी के लिए डिश में क्या था?
- न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मोदी के लिए जट्टी उमरा में शरीफ के पुश्तैनी घर (रायविंड) में लंच-कम-डिनर का खास इंतजाम था।
- मेन्यू में साग, दाल, वेजिटेबल फूड के पकवान थे। सभी डिश देसी घी में बनाए गए थे।
- भारतीय पीएम को इस दौरान कश्मीरी चाय भी परोसी गई थी।
- मोदी के स्वागत में शरीफ के बेटे हसन और उनकी फैमिली के और मेंबर भी थे।

मोदी के साथ कौन था?
- मोदी के साथ 72 घंटे के वीजा पर लाहौर के जट्टी उमरा में भारत की ओर से कुल 11 मेंबर पहुंचे थे।
- और मोदी के साथ काबुल से दिल्ली लौट रहा 100 लोगों का डेलिगेशन लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रुका हुआ था।
- इन लोगों के लिए एयरपोर्ट पर भी रिफ्रेशमेंट का इंतजाम किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...